एक ऐसा होटल जो सर्दी खत्म होते ही पिघल कर बन जाता है नदी
1990 में पहली बार बने स्वीडन का आइस होटल इस साल 31 में एनिवर्सरी मना रहा है हर साल करीब 70000 लोग इस होटल में छुट्टी मनाने आते हैं इस दुनिया में कई ऐसे कलाकृति मौजूद है जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाएगा कि आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा होटल भी है जो सर्दी में खत्म होते ही पिघल कर नदी बन जाता है जी हां यह बात सच है हजारों द्वीपों जीरो पहाड़ियों और हरे-भरे जंगलों से भरपूर स्वीडन में टूरिस्ट्स के लिए काफी कुछ है लेकिन इन सबके बावजूद सबसे खास यह है कि यह एक होटल जो पूरी तरह से बर्फ से बना हुआ है यह होटल है स्वीडन का आइस होटल इस होटल में दीवार फर्नीचर बार से लेकर बाकी सारी चीजें बर्फ की बनी हुई है यह दुनिया में एक ऐसी जगह है जो अपने अनूठे पन के लिए जाने जाती है पर्यटकों का वहां बहुत ज्यादा भीड़ लगा हुआ रहता है और वे सबके आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ रहता है पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए कई देशों में अजीबोगरीब होटल का निर्माण करवाया गया है जहां का अनूठा पन जानकर आप हैरान रह जाएंगे इसी होटल में से एक होटल था जो कि सर्दियां आते ही पिघल कर नदी बन जाती है जिससे हम आइस होटल के नाम से जानते हैं हजारों दीपों जी लो और हरे-भरे जंगलों से भरपूर स्वीडन में पर्यटकों के लिए काफी कुछ है हालांकि इन सबके बावजूद जो एक होटल सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है वह है स्वीडन का होटल जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि यह होटल बर्फ से बना है और मौसम के बदलते ही अपील कर नदी बन जाता है इस होटल की दीवारें फर्नीचर यह सब सभी चीजें बढ़त की बनी हुई है जो कि मौसम बदलने के साथ ही नदियां बन जाती है इस होटल को हर पल पर्यटन के लिए सर्दी के मौसम में यानी दिसंबर से अप्रैल तक बनाया जाता है पूरी तरफ से बसंत ऋतु के आते ही बन जाता है इस होटल की उत्पत्ति होती है दुनिया भर के पर्यटकों के लिए बहुत ज्यादा मशहूर होटल है इस होटल को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं हर साल
इस होटल को 2016 में अस्थाई रूप दे दिया गया था और यह सोलर पाउडर कूलिंग टेक्नोलॉजी के जरिए संभव हो सका इस होटल को पहली बार 1993 में खोला गया था और इसमें बर्फ से बने कॉन्प्लेक्स रिस्ट्रा और सेरिमनी हॉल समेत ऐसे बहुत से चीजें इस होटल में थे जो कि होटल में लिविंग और सन स्वीट भी है जिसे इंग्लैंड के डिजाइन और जोनाथन ग्रीन ने बनाया है इस स्वीट में कोरल और फीस है जो इसे बेहद आकर्षक लुक देता है ऐसे बहुत से चीज हैं इस होटल में जो कि पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं और उन्हें सिर्फ दो आरा आने के लिए विवश कर देते हैं जो लोग इस होटल में एक बार आ जाते हैं वह दोबारा इस होटल को जरूर देखने के लिए आते हैं इस होटलों में पर्यटकों को रोकने के लिए कुछ खास तरह के ऑफर दिए जाते हैं उनसे कहा जाता है कि होटल में रुकने का लुफ्त अभी तक उठाया जा सकता है जब तक की बर्फ पिघल नहीं जाता लिहाजा पर्यटक बर्फ पिघलने के पहले आए या होटल क्रिसमस से लेकर अप्रैल तक ही खुले रहते हैं क्योंकि यदि बस निकल जाएगी तो यह होटल देखने योग्य कि नहीं रहेगा बर्फीले होटल में ठंड से निपटाने की सारे इंतजाम होते हैं गधों को गर्म रखा जाता है ताकि पर्यटकों ठीक से सो पाए ज्यादा ठंड लगे तो आप स्लीपिंग बैग भी ले सकते हैं बिछाने के लिए भेड़ की खाल भी मिलती है बस उषा की कुछ अलग होती है इसलिए बाहर कितनी भी ठंड पड़ जाए होटल के अंदर का तापमान स्थिर होता है जिससे कि ठंड महसूस नहीं होता होटल के एक कमरे का किराया $500 यानी कि ₹35000 होते हैं