ट्रैवल करते समय अपने साथ रखें ये चीजें

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए क्या सर्दी, क्या गर्मी और क्या बरसात। लेकिन किसी भी मौसम में घूमने जाने के दौरान सफर करते वक्त आपको कुछ जरूरी चीजों को साथ में हमेशा रखना चाहिए ताकि ट्रैवलिंग के दौरान आपको कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन किसी भी मौसम में घूमने जाने के दौरान सफर करते वक्त आपको कुछ जरूरी चीजें को साथ में हमेशा रखना चाहिए क्योंकि आप उस मौसम में ढल सके इसके लिए तो आपको जरूरी चीज चाहिए ही चाहिए इसलिए ध्यान दें कि आप जिस मौसम में ट्रेवल कर रहे हैं उस मौसम की जरूरत थी अपने साथ लेकर चलें अगर अगर आप चाहते हैं कोई परेशानी आपको ना हो तो और आगे भी कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ट्रैवल करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है क्योंकि नई जगह घूमने को मिलता है नई जगह देखने को मिलता है मतलब हर कुछ नया नया सा एहसास होता है और मैं खुद अपनी आंखों से देखती हूं यदि कहीं पर हम सभी लोग जाते हैं तो क्योंकि यह बोरिंग जिंदगी में नयापन होता है बल्कि आपके स्ट्रेसफुल लाइफ से भी थोड़ी राहत मिलती हैं अगर आप भी ट्रिप पर जा रहे हैं तो पैकिंग तो अपने शुरू कर दी होगी लेकिन आपको यह ध्यान रखने की जरूरत है कि आप फालतू का सामान अपने साथ ना ले जाए कि वह जरूरत की चीजें ही तय करें जिससे कि आपका ट्रैवल मजेदार भी रहे और यादगार भी रहे क्योंकि इस शहर की भाग दौड़ में हम कहीं शांति और खूबसूरत जगह की और शेयर करने के लिए सोचते हैं और हम ट्रेवल पर जाते हैं अपनी व्यस्त जीवनशैली से थोड़ा समय निकालकर की जगह परिवार या दोस्तों के साथ सुकून भरे पल बिताना हो तो हर कोई चाहता है यही वजह है कि लोग छुट्टी में अक्सर किसी हिल स्टेशन टूरिस्ट डेस्टिनेशन इंजॉय करने का प्लान बनाते हैं यात्रा के दौरान लोग करते हैं और सफर पर निकल जाते हैं कई बार हम जरूरत की चीजों को अपने सामान के साथ ले जाना भूल जाते हैं जिसके चलते हमें यात्रा के दौरान ओं का सामना करना पड़ता है अगर आप भी घूमने जा रहे हैं किसी भी छुट्टी पर याद रहे कि हमें क्या-क्या चीज की पैकिंग करनी है जिससे कि हमें कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और अगर आप भी वैकेशन मैं कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए इन खास चीजों को अपने सम्मान के साथ रखना ना भूले चलिए जानते हैं आखिर क्या है वह चीजें जिसे आप अपने साथ ट्रैवल पर ले चले

Contents

पानी की बोतल :-

अगर आप सफर पर निकले हैं तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर साथ रखें पानी की बोतल होने से शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाएगी और आप अपने सफर को बिना किसी मुसीबत के पार कर सकेंगे क्योंकि पानी हमारा सब कुछ है और हर जगह हमें पानी मिल भी नहीं पाता और हर जगह की पानी अलग अलग होती है बहुत जगह की पानी दूषित होती है बहुत जगह पानी के पैसे लगते हैं इसलिए हमें चाहिए कि अपनी पानी की बोतल अपने साथ रखें

ग्लूकोज ड्रिंक :-

पानी की बोतल रखने के साथ-साथ यह भी हमें चाहिए कि अपने साथ ग्लूकोज ड्रिंक हो क्योंकि हमें हर स्थान पर खाने को चीज नहीं मिलता है जो मेरा दिल करता है और इससे क्या होता है हम भूखे रह जाते हैं ऐसा भी होता है बहुत जगह कि मुझे खाना पसंद नहीं आती है हम इसमें क्या करते हैं भूखे रह जाते हैं नहीं खाते हैं और यदि आप गर्मी के टाइम ट्रेवल कर रहे हैं तो यह और भी ज्यादा जरूरत है ग्लूकोज ड्रिंक क्योंकि यदि आपको कुछ खाने को नहीं मिलता है तो आप गुलकोज ड्रिंक पी कर अपने पेट को राहत दे सकते हैं ऐसे में गुलकोज ड्रिंक होना आपके लिए राहत की बात होगी

मिनिमलिस्ट वॉलेट :- 

एक छोटा सा वॉलेट जिसमें आपके कार्ड आईडी कार्ड जरूरत की सारी चीजें आराम से आ जाए इस वॉलेट को आप आसानी से अपने साथ रख सकते हैं अपने पॉकेट में या हाथ में कैरी कर सकते हैं इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप बार-बार अपने बड़े वाले बैग में डॉक्यूमेंट को उन्हें ढूंढ लेंगे जैसे कि आप अपने टिकट को अपने वॉलेट में रख सकते हैं यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं रास्ते में टीटी आ गया तो आप अपने वॉलेट से ही निकाल कर टीटी को अपनी टिकट दिखा सकते हैं इससे आपके सभी फाइनेंशियल रिसोर्सेज साथ रहेंगे और आपको बार-बार उन्हें बैग में नहीं ढूढना होगा।

 वेट टिश्यू:- 

दूर का सफर करने में हमारे चेहरे का रंग मुरझा मुरझा सा लगने लगता है क्योंकि हमें हर जगह पानी तो नहीं मिलता अपने चेहरे को धोने के लिए बहुत सी जगह होते हैं जहां पानी नहीं मिलता और हमें थकावट सा महसूस होता है और हमारे चेहरे के जो नजर आते हैं वह बुझा बुझा नजर आने लगता है और थकान का एहसास ज्यादा होता है तो अच्छा रहेगा कि आप अपने साथ वेट टिशु पैकेट रखें जिससे कि आप अपने चेहरे को कभी भी कहीं भी साफ कर सकते हैं और आपके चेहरे जो बुझा बुझा सा नजर आता है वह भी नहीं आएगा

सनग्लास और सैनेटाइजर :- 

 

जब हम कभी दूर का सफर करते हैं तो हमारे पास दो चीज जरूर रहना चाहिए स्क्रीन और सेनीटाइजर क्योंकि हमें यह नहीं मालूम होता है कि कहां की मौसम कैसी होगी और मौसम कब चेंज हो जाएंगे यह हम लोगों के हाथों में नहीं होता है तो इसलिए हमें चाहिए कि हमेशा निष्क्रिय और सैनिटाइजर जरूरत ना चाहिए स्क्रीन की जरूरत उस स्थान पर पड़ती है जहां पर की बहुत ज्यादा धूप होते हैं इससे हमारे जो आंख होती है वह बस्ती है सूरज की रोशनी से क्योंकि यदि हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं हमारे आंख से डायरेक्ट रोशनी पड़ता है जिससे कि हमारे आंख के नीचे कालापन होने का संभावना होता है और हो भी जाता है इसलिए हमें चाहिए कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें हमें हाथ धोने के लिए हर जगह पानी नहीं मिलता है इसलिए हमें चाहिए और अभी के टाइम में तो पूछ रहा है जहां की बहुत ज्यादा यूज किया जा रहा है किसी काम में यूज किया जा रहा है इसलिए कि आप यदि कहीं जा रहे हैं इसलिए यदि आप कहीं जा रहे हैं तो अपने साथ सैनिटाइजर और सनस्क्रीन अवश्य रखें क्योंकि सैनिटाइजर है जिनके लिए बहुत ज्यादा यूज किया जाता है और गर्मियों में सुरक्षा करने के लिए सनस्क्रीन बहुत ज्यादा जरूरी होता है

फर्स्ट-एड किट :-

आप यदि ट्रेवल पर जाते हैं तो अपने साथ कुछ मेडिसिन जरूर रखें क्योंकि आपको यह नहीं मालूम होता कि आप कब बीमार पड़ जाएं आपको कब फीवर आ जाए कब जुखाम आ जाए तो ऐसे में क्या होगा कि आप जिस ट्रैवल पर जा रहे हैं जिस स्थान पर जा रहे हैं उस स्थान का मजा ही नहीं ले पाए इसलिए चाहिए कि अपने साथ कुछ मेडिसिन जरूर रखें जैसे कि हमें फीवर हो गया तो यदि हमारे पास फीवर की मेडिसिन हो तो हम तुरंत मेडिसिन ले ले और हमें 1 घंटे बाद कुछ आराम सा महसूस होने लगे ऐसे तो आपको मेडिकल हर स्थान पर मिल जाएंगे यह कोई जरूरी नहीं है कि आपको हर स्थान पर मेडिकल मिल ही जाए हो सकता है मेडिकल दूर हो उस स्थान से जहां पर आप को फीवर हो गया आप बीमार पड़ गए हो सकता है उस टाइम रात हो जिससे कि मेडिकल दुकान बंद हो तो आपको तुरंत पढ़ने वाली जरूरत की स्थिति में आप अपना मेडिसिन ले और अच्छे हो जाए यदि आप अच्छे से इंजॉय करना चाहते हैं तो

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

error: Content is protected !!