घर पर ऐसे बनाएं एलोवेरा से तेल जिससे बाल होंगे दुगुने तेजी से लंबे और घने

एलोवेरा एक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि हमें बहुत ज्यादा फायदा पहुंचाता है हमें सर से लेकर पांव तक इसके फायदे मिलते हैं आप चाहें तो इसे बाल में भी लगा सकते हैं आप चाहें तो इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं यानी कि इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं इससे बहुत ज्यादा फायदा होता है एलोवेरा एक शक्तिशाली पौधा है जो त्वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है एलोवेरा से आप बालों के लिए तेल भी बना सकते हैं यह तेल इस पौधे से नहीं निकालना बल्कि आपको इसे अन्य प्रकार के तेल के साथ मिलाकर अपने बालों में लगाना है तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि किस प्रकार एलोवेरा का तेल बनाना है कौन से तेल में मिलाकर बालों में लगाना है जिससे की आपके बाल घने काले और लंबे

 

एलोवेरा के साथ आप जैतून का तेल अरंडिया नारियल का तेल मिलाया जा सकता है लेकिन आप चाहे तो इस में नारियल का तेल मिक्स कर सकते हैं क्योंकि नारियल के तेल सभी लोगों के घर में पाए जाते हैं क्योंकि यह एक साधारण सा डे है और हमें सस्ते में मिल जाते हैं सभी के घर में पाए जाते हैं  नारियल के तेल यह एक साधारण सा तेल है जो कि सभी के घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं और हमें आसानी से मिल जाते हैं एलोवेरा और नारियल तेल दोनों ही विटामिनों और खनिजों से भरपूर होते हैं इसलिए इनका मिश्रण आपकी त्वचा और बालों की कोशिकाओं को फिर से जीवंत करता है इस तेल को लगाने से त्वचा में निखार आती है और हमारे सर के दूसरी भी दूर होते हैं इससे हमारे सर में रूसी भी नहीं आते हैं और हमारे बाल भी मुलायम होते हैं हमें कोई भी कंडीशनर का यूज करने का जरूरत नहीं पड़ता है

Contents

एलो वेरा हेयर ऑयल के फायदे -बालों को बढ़ाए :-

जब आप सिर पर एलोवेरा लगाते हैं तो इससे हमारे ब्लड सरकुलेशन भर जाता है और इससे बालों की ग्रोथ भर्ती है क्योंकि हम अपने सर पर जब एलोवेरा जेल लगाते हैं तो धीरे-धीरे से अपने हाथ से अपने सर पर मालिश करते हैं इससे हमारा क्या होता है ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है और हमारे बाल की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ती है और हमारे सर के हेयर लॉस भी कम होते हैं बाल भी कम टूटते हैं और हमारे बाल भी नहीं गिरते हैं क्योंकि एलोवेरा में विटामिन ए और ही होता है इन तीनों बेटे बालों की कोशिकाओं को मजबूत बनाते हैं जिससे बाल दोबारा रिपेयर होता है और उनका गिरना रुक जाता है एलोवेरा जेल में विटामिन बी और भी शामिल होते हैं इसलिए हमें चाहिए कि अपने घर में एलोवेरा जेल जरूर लगाएं सत्य में दो या तीन दें जिससे कि हमारे बाल हेयर ग्रोथ बढ़ती है और हमारे बार टूटे भी नहीं

रूसी और खुजली को दूर करे :-

एलोवेरा बालों से रूसी को हटाने में भी बहुत ज्यादा फायदा करता है इसलिए हमें चाहिए कि अपने बालों में एलोवेरा का यूज करें क्योंकि यह 1998 में एक अध्ययन में कहा गया था कि एलोवेरा हमारे सर की खुजली को हल करने में बहुत ज्यादा मदद करता है क्योंकि जब हमारे सर में रूसी हो जाते हैं जिसके कारण हमारे घर में भी हो जाती है और एलोवेरा जब हम सफर में यूज करते हैं तो हमारे सर के जो खुजली होते हैं वह दूर हो जाते हैं और हमारे सर की रूसी समाप्त हो जाती है क्योंकि एलोवेरा में फैटी एसिड में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं

बालों का गिरना रोके :-

एलोवेरा से हमारे बाल का गिरना भी रुक जाता है क्योंकि एलोवेरा में विटामिन ए बी और सी पाए जाते हैं यह तीनों भी टाइम इन बालों की कोशिकाओं के बहुत ज्यादा मजबूत बनाते हैं जिससे बाल दोबारा से बाल रिपेयर होते हैं और उनका गिरना भी रुक जाता है एलोवेरा जेल में विटामिन ए सी और इन तीनों के अलावा भी विटामिन B-12 और फोलिक एसिड पाए जाते हैं जो कि हमारे बाल को गिरने से बचाते हैं और उसे मजबूत और लंबा बनाते हैं

घर पर ही बनाएं बाजार से बेहतर एलोवेरा शैंपू जिससे बाल बनेंगे रेशमी -मजबूत और चमकदार :-

एलोवेरा की पत्ती

1 कप नारियल का तेल

बनाने की विधि :-

सबसे पहले एलोवेरा की ताजी पत्ती ले और इसे अच्छे से साफ कर ले

साफ करने के बाद एलोवेरा को चाकू की सहायता से बाहर निकाले ध्यान रहे बाहरी परत को निकालने में सावधानी बरतें

इसके बाद अंदर के जेल को अच्छी तरह से बाहर निकाले

फिर इसके बाद  तेल के साथ जेल मिलाएं

अतिरिक्त आप चाहे तो आप इसे एक साथ मिलाकर ब्लेंडर में भी डाल सकते हैं

आप इसका यूज तेल के रूप में भी कर सकते हैं बालों में या नहीं तो आप इसका यूज बचा के लिए भी कर सकते हैं मॉइश्चराइज के लिए हेयर मास्क के लिए भी यूज कर सकते हैं हेयर ऑयल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसको यूज़ किसी भी प्रकार से कर सकते हैं

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

error: Content is protected !!