बेस्ट ब्यूटी टिप्स ऑयली स्किन के लिए

सभी लोगों की स्कीम अलग-अलग टाइप की होती है इसीलिए हर किसी की स्क्रीन की जरूरत भी अलग-अलग होती है कोई भी ब्यूटी रूटीन अपनाने से पहले हर किसी के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका स्क्रीन किस प्रकार का है आपका स्किन ऑयली तो नहीं है ड्राई तो नहीं है मतलब आपका स्क्रीन किस प्रकार का है आप अपने स्क्रीन के हिसाब से क्रीम को यूज कीजिए क्योंकि आप अपने स्क्रीन के हिसाब से यदि क्रीम का यूज कीजिए गा तो उससे ज्यादा फायदा होता है उसे बेनिफिट भी ज्यादा देखने को मिलता है ऑइली स्किन वालो को कील मुहासे की समस्या ज्यादा होती है इसलिए उन्हें त्वचा की सफाई और अपने डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि यदि ऑयली स्किन वाले ज्यादा ऑयल का यूज़ करते हैं उसके चेहरे पर कील और मुंहासे ज्यादा देखने को मिलेंगे इसलिए पहले स्किन वाले को खान-पान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और उन्हें अपनी त्वचा की सफाई भी ज्यादा करनी चाहिए और रोजाना दो तीन बार ठंडे पानी से चेहरा धो लें और चेहरे को धो लिया से हल्के हाथों से थपथपा कर पहुंचे अगर चेहरे पर बार-बार कील मुहांसे आ रहे हैं तो चेहरा धोने के लिए फेस टू फेस वॉश का इस्तेमाल करें चेहरा धोने के बाद के लिए स्किन टोनर या एजेंट का इस्तेमाल करें वाटर बेस्ट ऑयल का इस्तेमाल करें इससे आपकी स्क्रीन पर कील मुहासे कम देखने को मिलेंगे

ग्लो स्किन आप भी पा सकते हैं बस कुछ टिप्स की जरूरत है जिसे आप फॉलो कीजिएगा तो आपकी भी स्किन ग्लो करने लगेगी

क्‍लींजिंग:-

अपना चेहरा साफ करने के लिए नारियल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं नारियल पानी से चेहरे बहुत अच्छे से साफ होते हैं और इससे साफ करने के बाद प्लीजिंग के बाद स्किन के टॉर्च बंद करने के लिए अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए

मॉइश्चराइजर:-

मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल सर्दी और गर्मियों दोनों में करना चाहिए अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको वाटर बेस्ट जेल और मास्टर आइस का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि आपकी स्किन ऑयली है और चेहरे को ठंडे पानी से धोएं इससे आपके चेहरे का तापमान सही रहेगा चेहरे पर आईल कम आएगा और मुंहासे भी नहीं होंगे क्योंकि ऑइली स्किन पर ज्यादा ध्यान देना होता है

सनस्क्रीन:-

सनस्क्रीन लोशन लगाना कभी ना भूले भारतीय स्क्रीन के हिसाब से एसपीएफ 20 सबसे अच्छा रहता है यूं ही है प्रोडक्शन वाला सनस्क्रीन नॉर्मल स्किन के लिए खास फायदेमंद है अगर आपकी सेंसेटिव स्किन है तो सनब्लॉक यू भी बी प्रोडक्शन वाला सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं

नाइट क्रीम:-

रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि पूरे दिन भर की गंदगी चेहरे से निकल जाएगी क्योंकि आप पूरे दिन भर सारा दिन घूमते रहते हैं इससे क्या होता है धूल का नूर ते हैं और हमारे चेहरे पर जाकर चिपक जाते हैं तो हमें दिल्ली ध्यान देना चाहिए कि रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि हम दिन में बहुत प्रकार की क्रीम लगाते हैं और बाहर घूमते हैं इससे क्या होता है हमारे चेहरे में धूल कन्यादि चिपक जाता है तो हमें जरूर ध्यान देना चाहिए अपने चेहरे की की रात में सोने से पहले अपने चेहरे को धो लें और एक अच्छा सा गेम जो आपके चेहरे पर सूट करें वह नाइट में लगा ले

 

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

error: Content is protected !!