Exercise 198 & 199 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 198 & 199 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 198 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Advanced Learner’s Sentences

आजकल कहीं शांति नहीं है ।
There is no peace anywhere these days.
मै जानता हूँ कि इस कुएँ में पानी नहीं है ।
i know there is no water in this well.
आप कैसे समझते हैं कि ईमानदार व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कोई जगह नहीं है ?
How do you understand that there is no place in this world for an honest man ?
हमलोगो के बीच सहयोग की भावना रहनी चाहिए ।
There should be the feeling of co-operation among us.
तभी हमलोग उन्नति करेंगे । परंतु ऐसी भावना हमलोंगो के बीच नहीं है ।
Only then we will progress but there is no such feeling among us.
क्या वाद-विवाद के लिए कोई विषय नहीं है ?
is there no topic for the discussion ?

ऐसे व्यक्तियो के लिए हमारी संस्था मे कोई जगह नहीं है ।
There is no place for such people in our institution.
कहा जाता है कि राम राज मे कोई दुख नहीं था । हर जगह सुख और शांति थी ।
It is said that no one was sad in Ram’s kingdom. There were happiness and peace everywhere.
तुम्हारे प्यार में कितनी ताकत है ? How much strength is there in your love ?
कौन ईमानदार बनना चाहेगा जहाँ ईमानदारी के लिए कोई जगह नहीं है ?
Who will want to be honest where there is no place for honesty ?
यहाँ कैसे शांति हो सकती है ?  How can there be peace here ?

तुम्हारी सलाह मे कोई दम नहीं है ।  There is no strength in your advice.
कहने के लिए कुछ नहीं है ।  There is nothing to say.
सोचने का समय नहीं है । यह निर्णय लेने का समय है ।
There is no time to think. This is the time to decide.
वह कहाँ गया था ?  Where did he go ?
तुम कब से बीमार हो ?  For how long have you been ill ?
इस डिब्बे मे कोई जगह नहीं है ।  There is no room in this compartment.
क्या भारतीय रात मे भात नहीं खाते हैं ?  Don’t indians eat rice at night ?
ऐसा कोई नियम भारत मे नहीं है ।  There is no such rule in india ?

Exercise 199 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Advanced Learner’s Exercise

क्या हमलोग नेता नहीं बनेंगे ?  Shall we not be leaders ?
वह क्यों तैयार नहीं था ?  Why was he not read ?
इन प्रश्नों का कोई जवाब नहीं है ।  There is no answer to these questions.
वे लोग क्यों यह काम करनेवाला हैं ?  Why are they to do this work ?
वहाँ कोई ईमानदार नहीं होगा ।  There will not be any helper there.
मुझे यह काम करना पड़ेगा ।  i shall have to do this work.
कोई दवाब नहीं है ।  There is no pressure.
तुम्हारे कमरे में तसवीर क्यों नहीं है ?  Why is there no picture in your room ?
मुझे काम करने के लिए समय नहीं है ।  i have no time to work.
इसका कोई इलाज नहीं है ।  There is no remedy for it.

इसके लिए क्या कोई perfect law है ।  is there a perfect law for it ?
वे गरीबों की मदद करना चाहते हैं ।
They want to help the poor.
क्या इसमे खामियाँ हैं ?  Are there demerits in it ?
प्रधानमंत्री कब आएंगें ?  When will the prime minister come ?
क्या तुम वर्षों से अंग्रेजी नहीं सीख रहे हो ?  Have you not been learning english for years ?
क्या आज कोई कार्यक्रम नहीं है ?  is there not any programme today ? OR is there not no programme today ?
वह कुछ करने नहीं गया है ।  he has not gone to do anything.
वह एक अज्ञात जगह गया है ।  He went to an unknown place.
सूर्य के उदय होने के पहले वह जा चुका था ।  He had gone before the sun rose.
करीम अंग्रेजी पढना चाहता है, परंतु पढाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है ।
Karim wants to study english, but there is no teacher to teach.
पैसे की जरूरत नहीं है ।  There is no need of money.
इसके पीछे कुछ है ।  There is something behind it.

कमरे मे राम है ।  Ram is in the room.
कमरे में बंदर क्यों है ?  Why is there a monkey in the room ?
एक गाँव मे एक विधवा रहती थी ।  There lived a widow in a village.
आपने कितने बच्चों को पढाया है ?  How many children have you taught ?
सीता कितना दूध पीना चाहती है ?  How much milk does Sita want to drink ?
जब वह आएगा तो मेरे लिए क्या लाएँगा ।
When he comes, what will he bring for me ?
मैने कैसे कुछ नहीं करना चाहा ?  How did i not want to do anything ?
क्या राम तुमसे मिलना चाहता था ?  Did Ram want to meet you ?
क्या हमारे देश में सैकड़ो नदियाँ नहीं हैं ?  Are there not hundreds of rivers in our country ?

किसने तुम्हें मारने की कोशिश की है ?  Who has tried to kill you ?
कौन तुम्हारी मदद करने आएँगा ?  Who will come to help you ?
क्या राम के पास कार नहीं होगी ?  Will Ram not have a car ?
आप कब जानेवाले हैं ?  When are you to go ?
आप कब जाना चाहते हैं ?  When do you want to go ?
तुम वहाँ नहीं गए थे न ?  You didn’t go there, did you ?
तुम इस काम को करोगे न ?  You will do this work, will not you ?
मेरे सामने कैसे कोई समस्या नहीं है ?  How is there no problem before me ?
तुम किस चीज को देख रहे हो ?  What things are you looking at ?

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: