DIZNR INTERNATIONAL

Simple future Tense Exercise 167 to 169 Solution Oxford Translation by R.k Sinha

Simple future Tense Exercise 167 to 169 Solution Oxford Translation by R.k Sinha

Future Indefinite Tense Special Type of Sentences Rules Example & Exercise Solution of Oxford Current Translation by R.k Sinha.

अब इन वाक्यो पर विचार करें1. यदि तुम पढोगे, तो पास करोगे ।
2. यदि वह आएगा, तो मै उसकी मदद करूँगा ।
3. अगर आप पाठ याद नही करेंगे, तो शिक्षक आपको पीटेंगे ।

ऐसे वाक्यों के दो भाग होते हैं ।  पहले भाग मे “यदि/अगर” का प्रयोग रहता है और इससे शर्त का बोध होता है तथा दूसरे भाग से परिणाम का भाव व्यक्त होता है  ।  हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यो के दोनो भाग भविष्यतकाल मे रहते हैं  ।  परंतु अंग्रेजी मे शर्त वाले आश्रित उपवाक्य की क्रिया का अनुवाद – Simple Present Tense मे होता है और वह भाग जिससे परिणाम का भाव व्यक्त होता है उसका अनुवाद Simple Future Tense की क्रिया से होता है ।

1. if you read, you will pass.
2. if he comes, i shall help him.
3. if you don’t remember your lesson, the teacher will beat you.

Example of future Indefinite tense

अगर वे मेहनत करेंगे, तो धनी बन जाएँगे ।
if they work hard, they will be rich.

अगर आप दवा लेंगे, तो अच्छे हो जाएँगे ।
if you take medicine, you will get well.

अगर आप देश की सेवा करेंगे, तो देश आपको याद रखेगा ।
if you serve the country, the country will remember you.

Note : ‘तो’ के लिए then का प्रयोग न करें, सिर्फ comma ( , ) से काम चल जाएगा ।

Oxford Current English Translation Exercise 167 full Solution, Use of Special Types of Sentences in simple future Tense. 

Learn Hindi to English Translation

अगर आप कड़ी मेहनत करेंगे,तो परीक्षा पास करेंगे ।
if you work hard, you will pass the examination.
यदि आप भीख मांगेंगे, तो ज्यादा पैसे कमाएँगे ।
if you beg, you will earn more money.
यदि तुम दवा लोगे, तो शीघ्र अच्छे हो जाओगे ।
if you take medicine, you will get well soon.
अगर वर्षा होगी, तो स्कूल नही खुलेगा ।
if it rain, the school will not start.
यदि राम पटना जाएगा, तो श्याम से मिलेगा ।
if Ram goes to patna, Ram will meet shyam.
यदि तुम मुझे गाली दोगे, तो मै तुम्हे पीटूंगा ।
if you abuse me, i shall beat you.

अगर मै पटना जाऊँगा, तो गोलघर देखूँगा ।
if i go to patna, i shall see the golghar.
यदि तुम पढोगे, तो मै तुम्हारी मदद करूँगा ।
if you read, i shall help you.
अगर तुम कोशिश करोगे, तो जीत जाओगे ।
if you try, you will win.
यदि वर्षा होगी, तो किसान सुखी होंगे ।
if it rain, the farmer will happy.
अगर आप तेज दौड़ेगे, तो जीत जाएगे ।
if you run fast, you will win.
अगर तुम एक पैसा दोगे, तो वह दस लाख देगा ।
if you give a rupee, he will give ten lakh.
अगर आप बस से जाएँगे, तो शीघ्र पहुंच जाएँगे ।
if you go by bus, you will reach soon.