Oxford Current English Translation (Ex-5,6,7) Solution
Use of Am/is/Are Rules, Structure, Examples And Exercise 5, 6 and 7 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
पहचान : जब वाक्य के अंत मे हूं, है, हो, या हैं, मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार am/Is/are का प्रयोग होता है ।
Simple Sentence Use of Am, Is & Are Rule
Am, Is & Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के गुण धर्म, अवस्था, विशेषता इत्यादि व्यक्त करने मे किया जाता है । जैसे :-
1. बच्चे नटखट होते हैं ।
2. राम अच्छा लड़का है ।
3. पटना बिहार की राजधानी है ।
4. गाय का दूध उपयोगी होता है ।
5. भारतीय किसान मेहनती होते हैं ।
Interrogative Sentence Structure ( Use of How & Why )
जब वाक्य मे क्यों ( Why ) या कैसे ( How ) प्रयुक्त रहता है तब Sentence की बनावट इस प्रकार का होता है ।
Why/How + am/is/are + Subject + Complement ?
Why/How + am/is/are + Subject + ( not ) + Complement ?
Why/How + am/is/are + Subject + ( not ) + a/an + Complement ?
Complement का अर्थ होता है ” पूरक “ आप यहाँ Complement के स्थान पर Adjective/Noun दें ।
Book Solved Example of Exercise – 5
1. मै कैसे दोषी हूँँ ? How am i guilty ?
2. वह क्यो दुखी है ? Why is he sad ?
3. हमलोग कैसे गरीब हैं ? How are we poor ?
4. वे लोग कैसे बुरे हैं ? How are they bad ?
5. तुम क्यो तैयार नही हो ? Why are you not ready ?
6. वे लोग क्यो उपस्थित नही है ? Why are they not present ?
7. मै कैसे एक चोर हूँँ । How am i a thief ?
8. आप कैसे बेईमान नही हैं ? How are you not dishonest ?
9. हमलोग कैसे नेता नही हैंं ? How are we not leaders ?
10. आपके पिताजी कैसे एक कवि नही हैंं ? How is your father not a poet ?
11. तुम एक डॉक्टर क्यो नही हो ? Why are you not a doctor ?
W.h Question Sentences Exercise 5 Solution Use of Am/Is/Are of Oxford Current English Translation
मै कैसे बेईमान हूँँ ? How am i dishonest ?
वह क्यो तैयार है ? Why is he ready ?
रीता क्यो अनुपस्थित है ? Why is Reeta absent ?
आप कैसे निर्दोष हैं ? How are you innocent ?
तुम क्यो रंज हो ? Why are you angry/annoyed ?
वे लोग क्यो गरीब हैंं ? Why are they poor ?
तुम क्यो परेशान हो ? Why are you troubled / disturbed ?
लड़के क्यो भूखे हैं ? Why are the boys hungry?
मरीज क्यो दुखी है ? Why is the patient sad ?
मरीज लोग क्यो दुखी हैंं ? Why are the patients sad ?
हमलोग कैसे क्रूर हैंं ? How are we cruel ?
वह कैसे कुरूप है ? How is she ugly ?
वह क्यो बीमार है ? Why is he ill ?
आप क्यो गरीब हैं ? Why are you poor ?
वह क्यो उपस्थित नही है ? Why is he not present ?
सीता कैसे सुन्दर नही है ? How is sita not beautiful ?
मै कैसे दयालु नही हूँँ ? How am i not kind ?
वे लोग क्यो संतुष्ट नही है ? Why are they not satisfied ?
विधार्थीगण कैसे नेक और विनम्र नही है ? How are the students not gentle and humble ?
तुम क्यो प्रसन्न नही हो ? Why are you not happy ?
आप क्यो नियमित नही हैंं ? Why are you not regular ?
मै कैसे नियमित नही हूँँ ? How am i not regular ?
पिताजी क्यो तैयार नही है ? Why is father not ready ?
आपलोग कैसे बेईमान नही हैंं ? How are you not dishonest ?
वह कैसे धनी नही है ? How is he not rich ?
वह कैसे एक चोर है ? How is he a thief ?
वह क्यो एक नर्स है ? Why is she a nurse ?
मै कैसे एक अच्छा आदमी नही हूँँ ? How am i not a good man ?
आप एक नेता क्यो नही है ? Why are you not a leader ?
आपलोग क्यो डॉक्टर नही हैंं ? Why are you not doctors ?
रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।
Use of Am/Is/Are Mixed Exercise 6 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
अब आपको पिछले सारे Exercises मे दिए गए Sentence pattern को मिलाकर दिया जा रहा है ।
वह गरीब है । He is poor.
- 2. क्या वह गरीब है ? Is he poor ?
- वह गरीब नही है । He is not poor.
4. वह कैसे गरीब है ? How is he poor ?
5. क्या वह गरीब नही है ? Is he not poor ?
6. वह कैसे गरीब नही है ? How is he not poor ?
Miscellaneous Exercise 6 full Solution, Learn Hindi to English & English to Hindi Translation.
बच्चे क्यो भूखे हैं ? Why are the children hungry ?
आप मूर्ख और घमंडी हैंं । You are foolish and proud.
क्या वह तैयार नही है ? Is he not ready ?
वे लोग क्यो उदास हैंं ? Why are they sad ?
मेरा दोस्त दोषी नही है । My friend is not guilty.
वे लोग शिक्षित नही हैंं । They are not educated.
क्या आप पागल हैंं ? Are you mad ?
वह कैसे बेईमान नही है ? How is he not dishonest ?
आप अशिक्षित हैंं । you are uneducated.
तुमलोग क्यो थके हो ? Why are you tired ?
वह कैसे सुन्दर नही है ? How is she not beautiful ?
क्या तुम्हारा भाई मेहनती नही है ? Is your brother not laborious ?
वे लोग विनम्र क्यो नही हैंं । Why are they not humble.
आप क्यो उदास हैंं ? Why are you sad ?
मोहन एक नेता नही है । Mohan is not a leader.
वे एक शिक्षक हैंं । He is a teacher.
क्या हमलोग किसान नही हैंं ? Are we not farmers ?
आप कैसे एक कलाकार हैंं ? How are you an artist ?
आपलोग कैसे चोर नही हैंं ? How are you not thieves ?
क्या तुम्हारे भाई लोग नाविक हैं ? Are your brothers sailors ?
क्या मेरे पिताजी गायक नही हैंं ? Is my father not a singer ?
क्या हमलोग खिलाड़ी हैंं ? Are we players ?
आपलोग अच्छे विधार्थी हैंं । you are good students.
मेरे पड़ोसी लोग हाकिम हैंं । My neighbours are officers.
Exercise 7 full Solution Use of Am, Is & Are Simple sentences of Oxford English Translation by r.k Sinha.
अब हम कुछ ऐसे वाक्यो पर विचार करेंगे जिनके अंत मे ‘ होता है ‘ ‘ रहता है ‘ ‘ लगता है ‘ इत्यादि रहते हैं । ऐसे वाक्यो मे यदि किसी का स्वभाव सूचित हो तो उनकी अंग्रेजी is/am/are से बनेगी । जैसे :-
1. दूध उजला होता है । Milk is white.
2. दूध मीठा होता है । Milk is sweet.
3. पानी ठंडा होता है । Water is cold.
4. चीनी मीठी होती है । Sugar is sweet.
5. चीनी मीठी लगती है । Sugar is sweet.
6. आदमी मरणशील होता है । Man is mortal.
7. शिक्षक दयालु होते हैं । Teachers are kind.
8. सूर्य गर्म होता है । The sun is hot.
9. सिंह बहादुर होता है । The lion is brave.
10. दूध लाभदायक होता है । Milk is useful.
11. आम मीठा होता है । The mango is sweet.
12. बच्चे नटखट होते हैं । Children are naughty.
13. गरीब ईमानदार होते हैं । The poor are honest.
Milk, Water और Sugar Material Nouns है । अतः सामान्य अर्थ में इनके पहले the का प्रयोग नही होगा ।
Exercise 7 full Solution, Use of Am,Is,Are – Improve your Hindi to English Translation.
साधु दयालु होते हैंं । Saints are kind.
गाय नेक होती है । The cow is gentle.
बिल्ली फुर्तीली होती है । The cat is active.
गरीब ईमानदार होते है । The poor are honest.
किसान परिश्रमी होते हैंं । Farmers are laborious.
आम मीठा लगता है । The mango is sweet.
घोड़े और कुत्ते वफादार होते हैंं । Horses and dogs are faithful .
शिक्षक दयालु होते हैंं । Teachers are kind.
कोयला काला होता है । Coal is black.
चीनी मीठी होती है । Sugar is sweet.
पानी ठंडा होता है । Water is cold.
बर्फ ठंडी होती है । ice/snow is cold.
आग गर्म होता है । Fire is hot.
साॅप डरावना होता है । The sna is fearful.
भारतीय किसान मेहनती होते है । Indian farmers are laborious.
मनुष्य मरणशील होता है । Man is mortal.
सिह मजबूत होता है । The lion is strong.
बच्चे नटखट होते है । Children are naughty.
माँ दयालु होती है । The Mother is kind.
बच्चे सीधे होते हैंं । Children are simple/innocent.
चाँदनी रात ठंडी होती है । a moonlit night is cold.
सूर्य गर्म होता है । The sun is hot.