Exercise 170 & 175 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 170 & 175 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 170 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Advanced Exercise Solution.

तुम मेरे लिए क्या लाओगे ?   What will you bring for me ?
मै तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियाँ लाऊँगा ।   i shall bring a lot of happiness for you.
आपके पास मेरे लिए क्या है ?   What do you have for me ?/What have you for me ?
आप मेरे लिए कुछ नहीं लाएँँगे ।   you will not bring anything for me.
अगर आप यह जान जाऐंगे, तो मुझसे नफरत करना शुरू कर देंगें ।
If you come to know this, you will begin to hate me.
अगर आप ज्यादा कमाएँँगे, तो आपको ज्यादा खर्च करना होगा ।
If you earn much, you will have to spend much.
मै क्यों आपके साथ जाउँँगी ?   Why shall i go with you ?
मुझे तो अब आप पर विश्वास ही नहीं है ।   Now, I have no faith in you.
तुमने मुझे हमेशा ठगा है ।   you have always cheated me.
मै समझता हूँँ कि वह अपने जीवन मे कुछ नहीं करेगा ।
i think that he will not do anything in his life.
अगर आप मुझे एक मौका देंगे, तो मै अपने आपको एक अच्छा आदमी साबित करूँँगा ।
If you give me a chance, i will prove myself a good man.
आप कभी अच्छा आदमी नहीं बनेंगे ।   you will never be a good man.
क्या तुम नहीं जानते हो कि वह तुम्हारी मदद नहीं करेगा ?
Don’t you know that he will not help you ?
तुमने क्या किया ?   What did you do ?
अब आप क्या करने जा रहे हैं ?   Now what are you going to do ?

तमने क्या सोचा है ?   What have you thought ?
तुम्हारी क्या गलती थी ?   What was your fault ?
क्या यह कलम उनलोगों की नहीं है ?   is this pen not theirs ?
क्या आप कार नहीं रखते थे ?   Had you not a car ?
आप कब आए ?   When did you come ?
आप कब आएँँ हैं ?   When have you come ?
आप कब आए थें ?  When did you come ?
आप चार वर्षों तक कहाँ थे ?   Where had you been for four years ?
तुम इससे पहले दिल्ली क्यों नहीं गए थे ?   Why did you not go to delhi before it ?
वह कहाँ जाना चाहता था ?   Where did he want to go ?
वह वहाँ जाना चाहता था परंतु नहीं गया ।   He wanted to go there but he didn’t go.

Exercise 175 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Advanced Exercise Solution.

अगर आप इस ढंग से कोशिश करते रहें, तो एक दिन सफलता आपकी होगी ।
If you go on trying in this way, one day the success will be yours ?
आप क्यों उसे मारने की कोशिश करेंगे ?   Why will you try to kill him ?
उसने आपके विरुद्ध क्या किया है ?   What has he done against you ?
उसे मारने के बाद मै यह कहूँगा कि इन बच्चों को कौन देखेगा ।
After killing him i will say this, who will look after these children ?
क्या यह गलती तुम्हारी नहीं होगी ?   Will this mistake not be yours ?
कुछ लोग काम करते हैं और कुछ लोग खाते हैं । दुनिया इसी ढंग से चलती है ।
Some people work and some eat. The world goes like this way.
वे लोग अपना काम करते रहेंगे ।   They will be doing their work.
तुमने क्या किया है ?   What have you done ?
तुम क्या करते रहोगे ?   What will you be doing ?
मै सोमवार तक इस काम को पूरा कर चुका रहूँगा ।   i shall have completed this work till Monday.
आप कब यह काम करने जा रहे हैं ?   When are you going to do this work ?

आप वर्षो से यह काम कर रहे हैं । लगता है कि आप इसे अवश्य पूरा करेंगे ।
you have been doing this work for years. it seems that you shall complete this work.
हमलोग काम शुरू करने जा रहे हैं ।   we are going to start the work.
उसने मुझे बेवकूफ बनाया है । और इसलिए मै उसे कभी माफ नहीं करूँँगा ।
He has fooled me and therefore i will never forgive him.
तुम्हें यह काम क्यों नहीं करना पड़ा ?   Why had you not to do this work ?
तुम इस बात को जान गए हो ।   you have known this fact.

उसने सुबह से कुछ नहीं खाया है, इसलिए अब वह रो रहा है
He has eaten nothing since morning, so he is crying now.
आपने अपने देश के लिए क्या किया है ?   What have you done for your country ?
तुम्हें अज्ञानता थी ।   you had ignorance.
तुमनें अज्ञानता मे बहुत सी गलतियाँ की थी ।   you made many mistakes in ignorance.
क्या भगवान मुझे माफ करेंगे ?  Will God forgive me ?
अगर तुम अपने आपको बदल लोगे, तो भगवान तुम्हें अवश्य माफ करेंगे ।
If you change yourself, God shall forgive you.
मैने तुमसे अनेक बार मिलना चाहा है ।   i have wanted to meet you several times.

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: