DIZNR INTERNATIONAL

Exercise 10 & 11 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 10 (Advanced Learner’s)  full Solution of Oxford Current English Translation by r.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

राम और श्याम दोस्त हैं ।    Ram and Shyam are freinds.
राम उदास है, परंतु श्याम प्रसन्न ।    Ram is sad, but Shyam is happy.
तुम क्यों उदास हो ?    Why are you sad ?
तुम प्रसन्न क्यों नही हो ?    Why are you not happy ?/( Why aren’t you happy ?)
मै उदास हूँ, क्योंकि मेरा भाई बीमार है ।    i  am sad, because my brother is ill.
तुम्हारा भाई क्यों बीमार है ?   Why is your brother ill ?

क्या वह हमेशा बीमार रहता है ?    is he always ill ?
क्या वह अस्वस्थ है ?    is he unhealthy ?
हाँ, वह अस्वस्थ और कमजोर है ।     yes, he is unhealthy and weak.
वह मजबूत नही है ।    He is not strong.
क्या वह नेक और विनम्र है ?   is he gentle and humble ?
हाँ, वह नेक और विनम्र है ।    yes, he is gentle and humble.
वह घमंडी नही है ।    He is not proud.

Exercise 11 (Advanced Learner’s)  full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

भारतीय किसान मेहनती हैं ।    indian farmers are laborious.
वे फुर्तीले और मजबूत हैंं ।    They are active and strong.
वे गरीब हैं, परंतु आलसी और बेकार नहींं ।    They are poor but not lazy and useless.
मै तैयार हूँ, परंतु आप तैयार नही हैं ।    i am ready but you are not ready.
आप क्यों तैयार नहीं हैं ?    Why are you not ready ?
वह पागल नही है ।    He is not mad.
वह असंतुष्ट है ।    He is dissatisfied.
वह क्यों नियमित नही है ?    Why is he not regular ?
वह अस्वस्थ और कमजोर है, इसलिए नियमित नही है ।
He is unhealthy and weak, so he is not regular.

क्या तुम्हारी माँ दयालु नही है ?    is your mother not kind ?
वह दयालु है ।    She is kind.
क्या आप थके हैं ?   Are you tired ?
नहीं, मै थका नहीं हूँ ।    No, i am not tired.
मै बूढ़ा और कमजोर हूँ, परंतु थका नही हूँ ।    i am old and weak but not tired.
क्या बच्चे नटखट नही होते हैं ?    Are children not naughty ?
हाँ, बच्चे नटखट होते हैं ।    yes, children are naughty.
परंतु मेरे बच्चे नटखट नहीं हैं ।    but my children are not naughty.
तुम्हारे शिक्षक दयालु हैं ।    your teacher is kind.
परंतु वे कड़े हैं ।    but he is strict.

क्या भारतीय किसान गरीब हैं, क्योंकि वे मेहनती नही हैं ?
Are indian farmers poor because they are not laborious ?
नहीं, भारतीय किसान गरीब हैं, क्योंकि वे शिक्षित नही हैं ।
No, indian farmers are poor because they are not educated.
क्या सोना काला होता है ?    is gold black ?
नही, सोना काला नही होता ।    No, gold is not black.
यह पीला होता है ।    it is yellow.
क्या आपलोग शिक्षक हैं ?     Are you teachers ?
नही, हमलोग शिक्षक नहीं हैं ।    No, We are not teachers.
हमलोग नेता हैं ।    We are leaders.