Use of Can May Should Must & Ought Oxford exercise 203 & 204 solution
Use of Can May Should Must & Ought Oxford exercise 203 & 204 solution
Contents
How to use Modal Verbs – Can, May, Must, Should and Ought of Oxford Current English Translation.
Rule of Can & May – Can & May का नियम ।
Can = सकना : सामर्थ्य/क्षमता का बोध कराने के लिए
May = सकना : संभावना/अनुमति/अनुरोध का बोध कराने के लिए
सामर्थ्य/क्षमता का बोध कराने के लिए ।
1. वह नेता हो सकता है । He can be a leader.
2. तुम उसे पीट सकते हो । You can beat him.
3. आप महान बन सकते हैं । You can be great.
4. मै यह काम कर सकता हूँँ । i can do this work.
5. वह अंग्रेजी बोल सकता है । He can speak english.
6. वह कलम से लिख सकती है । She can write with a pen.
अनुमति का बोध कराने के लिए ।
1. तुम घर जा सकते हो । You may go home.
2. आप अंदर आ सकते हैं । You may come in.
3. तुम अब खेल सकते हो । You may play now.
4. इस महीने के दस तारीख तक आवेदन पत्र दिए जा सकते हैं ।
Applications may be submitted by the 10th instant.
अनुरोध का बोध कराने के लिए ।
1. क्या मै अंदर आ सकता हूँँ ? May i come in ?
2. क्या मै आपकी कलम ले सकता हूँँ ? May i take your pen ?
3. क्या मै आपसे कल मिल सकता हूँँ ? May i see you tomorrow ?
संभावना का बोध कराने के लिए ।
1. आज वर्षा हो सकती है । it may rain today.
2. मेरा भाई आज आ सकता है । My brother may come today.
Oxford Current English Translation Exercise 203 full Solution Correct use of Can & May.
Learn Hindi to English Translation
मै दौड़ सकता हूँँ । i can run.
वह अंग्रेजी बोल सकता है । He can speak English.
मै तैर सकती हूँँ । i can swim.
मै आपकी मदद कर सकता हूँँ । i can help you.
मै सुन सकता हूँँ । i can listen.
हमलोग देख सकते हैं । We can see.
मै उसे हरा सकता हूँँ । i can defeat him.
आप एक डॉक्टर बन सकते हैं । You can be a doctor.
हमलोग अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं । We can be good players.
वह महान बन सकता है । He can be great.
अब आप जा सकते हैं । You may go now.
तम इसे ले सकते हो । You may take it/this.
आप इस आम को खा सकते हैं । You may eat this mango.
आप कल मुझसे मिल सकते हैं । You may meet me tomorrow.
क्या मै अंदर आ सकता हूँँ ? May i come in ?
क्या मै बाहर जा सकता हूँँ ? May i go out ?
क्या मै आपकी किताब ले सकता हूँँ ? May i take your book ?
क्या मै इसका इस्तेमाल कर सकता हूँँ ? May i use it.
आज वर्षा हो सकती है । it may rain today.
पिताजी आज आ सकते हैं । Father may come today.
वह मुझे पीट सकता है । He may beat me.
How to Use Auxiliary Vebs – Should, Must & Ought to, Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.
Rule of Should, Must & Ought to
Should = चाहिए : सलाह/उपदेश/कर्तव्य का बोध कराने के लिए ।
उसे पढना चाहिए । He should read.
आपको सवेरे जगना चाहिए । You should get up early.
हमे ईमानदार बनना चाहिए । We should be honest.
तुम्हे एक डॉक्टर बनना चाहिए । You should be a doctor.
आपको सुबह मे टहलना चाहिए । You should walk in the morning.
हमें अच्छा नागरिक बनना चाहिए । We should be good citizens.
हमें गरीबो की मदद करनी चाहिए । We should help the poor.
Must = अवश्य.. चाहिए : जोरदार सलाह/बाध्यता का बोध कराने के लिए ।
आपको यह दवा अवश्य लेनी चाहिए । You must take this medicine.
तुम्हे वहाँ अवश्य जाना चाहिए । You must go there.
आपको यह काम अवश्य करना चाहिए । You must do this work.
हमें सत्यनिष्ठ अवश्य होना चाहिए । We must be punctual.
हमें प्रतिदिन व्यायाम अवश्य करना चाहिए । We must take exercise everyday.
Ought to = चाहिए : नैतिक बाध्यता का बोध कराने के लिए ।
आपको दयालु होना चाहिए । You ought to be kind.
हमें अपने माता-पिता का कहना मानना चाहिए । We ought to obey our parents.
Note : सामान्यतः ‘ चाहिए ‘ के लिए Should तथा ‘ अवश्य चाहिए ‘ के लिए Must का प्रयोग होता है ।
Note : ( 2 ) Ought to का प्रयोग वैसी बाध्यता के लिए होता है जो नैतिक/सामाजिक हो, न कि कानूनी हो, । यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने माता-पिता का कहना मानें । इसके लिए कानूनी बाध्यता नही है । अतः इस प्रकार के अर्थ के लिए Ought to का प्रयोग होगा । आप चाहे तो Ought के बदले should का भी प्रयोग कर सकते हैं ।
Oxford Current English Translation Exercise 204 Solution Right use of auxiliary verbs.
Learn hindi to English Translation
आपको वहाँ जाना चाहिए । You should go there.
राम को पढना चाहिए । Ram should read.
हमें प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए । We should take exercise everyday.
आपको कठिन परिश्रम करना चाहिए । You should work hard.
मुझे अब जाना चाहिए । i should go now.
हमें सदा सत्य बोलना चाहिए । We should always speak the truth.
उसे मेरी मदद करनी चाहिए । He should help me.
हमें ईमानदार होना चाहिए । We should be honest.
आपको एक अच्छा विधार्थी बनना चाहिए । You should be a good student.
हमे व्यायाम अवश्य करना चाहिए । We must take exercise.
हमें ईमानदार अवश्य होना चाहिए । We must be honest.
हमें सत्य अवश्य बोलना चाहिए । We must speak the truth.
तुम्हे यह काम अवश्य करना चाहिए । You must do this work.
उसे दवा खानी चाहिए । He should take medicine.
उसे दवा अवश्य खानी चाहिए । He must take medicine.
हमें बड़ो का आदर करना चाहिए । We ought to respect elders.
हमें अपने माँ बाप का कहना मानना चाहिए । We ought to obey our parents.