Simple Future Tense Exercise 161,162,163 Solution Oxford Translation
Simple Future Tense Exercise 161,162,163 Solution Oxford Translation
Future Indefinite Tense Rules, Structure, Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation By R.k Sinha.
इन वाक्यो को देखें । ↧
1. वह पढेगा ।
2. मै जाऊँँगा ।
3. तुम परीक्षा दोगे ।
4. तुम काम करोगे ।
5. मै अंग्रेजी पढाऊँगा ।
यहाँ इन वाक्यो की क्रियाऐं – पढेगा, जाऊंगा, काम करोगे और पढाऊँगा से यह बोध होता है कि कार्य भविष्य मे सामान्य रूप से होगा । ऐसी क्रियाओं का अनुवाद shall/will + V1 द्वारा होगा । shall/will + V1 को हम Simple Future Tense कहेंगे ।
सामान्यतः i/we के साथ shall का प्रयोग होता है । तथा अन्य Subject के साथ will का प्रयोग होता है ।
Note : प्रतिज्ञा/दृढ-निशचय/आज्ञा/निषेध का भाव दिखाने के लिए First Person के कर्ता के साथ Will तथा Second और Third Person के कर्ता के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है ।
Affirmative Sentence Structure
Subject + Shall/Will + Verb.
Subject + Shall/Will + Verb + Other word.
Book Solved Example
1. मै जाऊँँगा । i shall go.
2. राम पढेगा । Ram will read.
3. मै काम करूँँगा । i shall work.
4. तुम काम करोगे । You will work.
5. बच्चे दौड़ेंगे । The children will run.
6. तुम परीक्षा दोगे । You will appear at the examination.
7. मै कल दिल्ली जाऊँँगा । i shall go to delhi tomorrow.
8. वह अवश्य मरेगा । He shall die./He will definitely die.
9. तुम कुछ नही करोगे । You will do nothing.
10. मै यह काम अवश्य करूंगा । i will do this work. OR
i shall definitely do this work.
Oxford Current English Translation Exercise 161 full Solution – Simple future Tense ki Puri jankari.
Learn Hindi to English Translation
मै काम करूँगा । i shall work.
तुम पटना जाओगे । You will go to patna.
आपलोग यह जानेंगे । You will know this.
सीता एक गाना गाएगी । Sita will sing a song.
हमलोग काम करेंगे । We shall work.
मै पटना अवश्य जाऊँगा । i will go to patna.
सीता अवश्य गाएगी । Sita shall sing a song.
आपलोग वहाँ अवश्य जाएँगे । You shall go there.
तुम अगले साल परीक्षा अवश्य दोगे । You shall appear at the examination next year.
मै तुम्हे अवश्य मारूँँगा । i will kill you.
मै आपकी मदद करूँगा । i shall help you.
श्याम पटना जाएगा । Shyam will go to patna.
तुम आज अपना काम पूरा करोगे । You will complete your work today.
मै आज अपना काम अवश्य पूरा करूँगा । i will complete my work today.
मै अंग्रेजी पढाऊँगा । i shall teach english.
वह अपना घर बेचेगा । He will sell his house.
तुम ऐसा करोगे । You will do so.
सीता मेरे पास आएगी । Sita will come to me.
मै तुम्हे अवश्य हराऊँगा । i will defeat you.
विधार्थी लोग इतिहास पढेंगे । Students will read history.
वह कल लंदन से आएगा । He will come from landan tomorrow.
मै आपकी प्रतीक्षा करूँगा । i shall wait for you.
तुमलोग अपने देश की सेवा करोगे । You will serve your country.
भारतीय किसान इस साल कड़ी मेहनत करेंगे । indian farmers will work hard this year.
मै अच्छे अंक प्राप्त करूँगा । i shall get good marks.
तुम मेरा प्यार पाओगे । You will get my love.
मै अपने देश जाऊँगा । i shall go my country.
मै गरीबो की सहायता करूँगा । i shall help the poor.
तुम यह काम करोगे । You will do this work.
रीता नृत्य करेगी । Reeta will dance.
वह कल आएगा । He will come tomorrow.
तुम कुछ करोगे । You will do something.
मै तुमसे प्यार करूँगा । i shall love you.
आप मुझे याद करेंगे । You will remember me.
इतिहास महात्मा गांधी को स्मरण करेगा । History will remember Mahatma Gandhi.
Simple Future Tense Negative Sentence Structure, Example & Exercise Solution Oxford Solution by R.k Sinha.
Negative Sentence ke Structure
Negative Sentence बनाने के लिए shall/will के बाद not दें । shall not के बदले shan’t तथा will not के बदले won’t भी दे सकते हैं ।
Subject + Shall/Will + Not + V1.
Subject + Shan’t/Won’t + V1.
Book Solved Example
1. वह तुम्हे गाली नही देगा । He will not abuse you.
2. मै तुम्हारी मदद नही करूँँगा । i shall not help you.
3. आप अपना काम नही करेंगे । You will not do your work.
4. हमलोग परीक्षा नही देंगे । We shall not appear at the examination.
5. आप कुछ नही करेंगे । You will not do anything / You will do nothing.
हमलोग मैच नही खेलेंगे । We will not play the match.
सीता आज गाना नही गाएगी । Sita will not sing a song today.
आप कुछ नही करेंगे । You will do nothing.
मेरा भाई परीक्षा नही देगा । My brother will not appear at the examination.
आप अपनी पुस्तक किसी को नही देंगे । You will not give your book to anyone.
राम अपने जीवन मे कुछ नही करेगा । Ram will do nothing in his life.
वह सहायता नही माँगेगा । He will not ask for help.
वह लड़की परीक्षा पास नही करेगी । That girl will not pass the examination.
मै इस कहानी को आज समाप्त नही करूँगा । today i shall not finish this story.
वह त्यागपत्र नही देगा । He will not resign.
तुम राम के घर नही जाओगे । You will not go Ram’s house.
सीता पश्चाताप नही करेगी । Sita will not repent.
अब मै आपको तंग नही करूँगी । Now i shall not vex you.
भारतीय किसान आराम नही करेंगे । indian farmers will not take rest.
वह काम नही करेगा । He will not work.
वह खाना नही बनाऐगी । She will not cook.
आपलोग कुछ नही करेंगे । You will do nothing.
मै तुम्हारी मदद नही करूँगा । i shall not help you.
वे लोग काम नही करेंगे । They will not work.
राम का भाई काम नही करेगा । Ram’s brother will not work.
लड़के नही दौड़ेंगे । The boys will not run.
तुम्हारे बच्चे स्कूल नही जाएँगे । Your children will not go to school.
हमलोगो के दोस्त लोग काम नही करेंगे । Our friends will not work.
मै नही खाता हूँँ । i don’t eat.
मैने नही खाया । i didn’t eat.
मै नही खाऊँगा । i shall not eat.
Simple Future Tense Interrogative Sentences Structure, Example & Exercise Solution Oxford Current English Translation.
Shall/Will + Subject + V1 ?
Shall/Will + Subject + not + V1 ?
Shan’t/won’t + Subject + V1 ?
1. क्या हमलोग गाना गाएँगे ? Shall we sing a song ?
2. क्या तुम अंग्रेजी पढोगे ? Will you read English ?
3. क्या शिक्षक आज पढाएँगे ? Will the teacher teach today ?
4. क्या तुम नही जाओगे ? Will you not go ? / won’t you go ?
क्या वे लोग काम करेंगे ? Will they work ?
क्या सीता आएगी ? Will sita come ?
क्या आप पटना जाएँगे ? Will you go to patna ?
क्या सीता एक गाना गाएगी ? Will sita sing a song ?
क्या हमलोग आम खाएँगे ? Will We eat mangoes ?
क्या आप बच्चो को पढाएँगे ? Will you teach the children ?
क्या मै नही पढूँँगा ? Shall i not read ?
क्या हमलोग इस बात को नही जानेंगे ? Will We not know this matter ?
क्या तुम परीक्षा नही दोगे ? Will you not appear at the examination ?
क्या वह अपनी साईकिल नही बेचेगा ? Will he not sell his bycycle ?
क्या वे लोग गरीबो की सहायता नही करेंगे ? Will they not help the poor ?
क्या तुम मुझे कुछ दोगे ? Will you give me something ?
क्या लता और आशा साथ साथ गाना नही गाएँगी ? Will Lata and Aasha not sing a song together ?
क्या तुम खेलने नही जाओगे ? Will you not go to play ?
क्या वह नही आएगी ? Will she not come ?
क्या सीता लता से मिलेगी ? Will Sita meet lata ?
क्या आप परीक्षा नही देंगे ? Will you not appear at the examination ?
क्या तुम उसे तंग नही करोगे ? Will you not vex him ?
क्या आपके दोस्त लोग इस बात को नही जानेंगे ? Will your friends not know this matter ?
क्या वह आएगा ? Will he come ?
क्या आज वर्षा होगी ? Will it rain today ?