Past Perfect Tense Exercise 149 & 150 Solution Oxford Translation by R.k Sinha

Past Perfect Tense Exercise 149 & 150 Solution Oxford Translation by R.k Sinha

Past Perfect Tense uses of Rule, Example and Exercise  Solution of Oxford English Translation by r.k Sinha.

Past Perfect Tense uses of Rules

Past Perfect Tense की क्रिया की बनावट had + V3 होती है । V3 का अर्थ क्रिया का Past Participal रूप है

यदि भूतकाल में दो कार्य हुए हो और एक कार्य दूसरे कार्य के पहले पूर्णरूपेण समाप्त हो गया हो ।  तो पहले समाप्त होनेवाले कार्य के लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग, और बाद मे समाप्त होने वाले कार्य के लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होता है । जैसे

1. डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।

इस वाक्य से यह स्पष्ट है कि भूतकाल में दो काम हुए

पहला कार्य – रोगी का मरना
दूसरा कार्य – डाॅकटर का आना

रोगी का मरना पहले संपन्न हुआ है  ।।  अतः इसके लिए Past Perfect Tense की क्रिया का प्रयोग होगा, डॉक्टर का आना बाद में सम्पन्न हुआ है ।।  अतः इसके लिए Past Indefinite Tense की क्रिया का प्रयोग होगा  ।।  इस प्रकार इस वाक्य का अनुवाद होगा ।

The patient had died before the doctor came.

Examples of Past Perfect Tense

पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था ?    The thief had field away before the police came ?
घंटी बजने के पहले मै स्कूल पहुँँच चुका था/गया था ।    i  had reached school before the bell rang.
जब मै स्कूल पहुँँचा तो घंटी बज चुकी थी ।     When  i  reached school, the bell had rung/gone.
गाड़ी खुलने के बाद मै स्टेशन पहुँँचा ।      i  reached the station after the train had started.
जब वे गए तो सूर्य अस्त हो चुका था ।     When they left the sun had set.
जब हमलोग वहाँ पहुँचे तो दावत शुरू हो चुकी थी ।     When we reached there, the dinner had started.

Note : आप देख रहे हैं कि उपर्युक्त वाक्यो के दो भाग हैं पहले भाग मे Past Indefinite Tense का प्रयोग है । तथा दूसरे भाग मे  Past Perfect Tense  का  ।।  Past Perfect Tense का प्रयोग उस कार्य के लिए हुआ है । जो दूसरे कार्य के पहले पूर्णतः समाप्त हो चुका था ।

Past Perfect Tense Uses of Rules 2. 

अब हम ऐसे वाक्यो पर विचार करेंगे जिनसे यह बोध होता है, कि भूतकाल मे दो कार्य हुए थे लेकिन एक कार्य दूसरे कार्य के तुरंत बाद हुआ ऐसे वाक्यो मे कभी-कभी दो कार्यो के बीच इतना कम अंतराल रहता है कि यह बोध ही नही होता है । कि एक कार्य की पूर्णरूपेण समाप्ति के बाद ही दूसरा कार्य संपादित हुआ  ।।  ऐसे वाक्यो के दोनो भागो मे Past Indefinite Tense का प्रयोग होता है । जैसे

जब वर्ग समाप्त हुआ तब विधार्थी बाहर चले गए ।     When the class ended, the students went out.
जब मैने उसे पीटा तब वह गाली देने लगा ।      When  i  beat him, he began to abuse.
जब खेल समाप्त हुआ तब दर्शकगण घर चले गए ।     When the play ended, the audience went home.
खाने के पहले उसने अपना मुँह धोया ।     He washed his mouth before he ate.
मेरे पहुँँचने के पहले ही train खुल गई ।     The train started before  i  reached the station.

Note :  इस प्रकार के वाक्यो मे प्रायः When या before Conjunction आता है, after नही ।

Past Perfect Tense Exercise 149 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

मेरे आने के पहले राम सो चुका था ।     Ram had slept before  i  came.
मेरे स्कूल पहुंचने के पहले घंटी बज चुकी थी ।     The bell had rung before  i  reached school.
उसके आने के पहले मैने अपना काम समाप्त कर लिया था     i  had finished my work before he came.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका था ।     The patient had died before the doctor came.
पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका था ।     The thief had fled away before the police came.
अंग्रेजो के आने के पहले भारत मे मुसलमान शासन करते थे
Muslims had ruled over/govern in India before the British came.
जब मै स्कूल पहुँँचा तो घंटी बज चुकी थी ।     When  i  reached school, the bell had rung.

तुम्हारे आने के बाद मै गया ।      i  went after you had come.
सूर्य निकलने के बाद मै रवाना हुआ ।      i  started after the sun had come out.
गाड़ी खुलने के बाद मै स्टेशन पहुँँचा ।     i  reached the station after the train had started.
वर्षा रूकने के बाद मै घर पहुँँचा ।     i  reached home after the rain stopped.
रोगी के मरने के बाद डॉक्टर पहुंचा ।     The doctor reached after the patient had died.
मै स्कूल पहुँँचा, लेकिन घंटी बज चुकी थी ।     i  reached school, but the bell had rung.
वह आया, परंतु उसकी पत्नी पहले ही चली गई ।     He came, but his wife had already gone.

युद्ध समाप्त हुआ, लेकिन दोनो देश अपने आपको बर्बाद कर चुके थे ।
The war ended, but both countries had ruined/spoiled themselves.
पुलिस आई, परंतु चोर तो पहले ही भाग चुका था ।
The police came, but the thief had already fled away.
खाने के पहले उसने अपना मुँँह धोया ।     He washed his mouth before he ate.
जाने से पहले उसने अपने बच्चे को चूमा ।     He kissed his children before he went.
गाना गाने के पहले उसने अपना गला साफ किया ।
He cleared his throat before he sang a song.
मेरे बोलने से पहले उसने मुझे चेतावनी दी ।     He warned me before  i  speaked.

Past Perfect Tense uses of Rule-3 of Oxford English Translation book by R.k Sinha.

Past Perfect Tense Rules 3. 

आपने Past Perfect Tense का प्रयोग ऐसे वाक्यो मे देखा है जिनके दो भाग होते हैं  ।।  कभी-कभी ऐसे वाक्यो के दो भाग नही होते हैं  ।।  परंतु प्रसंग ( Context ) से स्पष्ट रहता है कि अभीष्ट कार्य दूसरे कार्य के बहुत पहले ही समाप्त हो चुका था । ऐसे वाक्यो मे दूसरा कार्य लुप्त ( silent ) या understood रहता है । जैसे

मैने अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था ।  i  had already completed my work.
इसके पहले मैंने इतना बड़ा पुस्तकालय नही देखा था ।      i  had never seen such a big library before.
इसके पूर्व मै मुबंई नही गया था ।     i  had never been/gone to mumbai before.
वे लोग कई बार इसके पूर्व पटना जा चुके थे ।      They had gone to patna several times before.
मैंने पहले ही अपना घर बेच दिया था ।     i  had already sold my house.
वह बहुत पहले पहुँँच चुकी थी ।     She had reached much earlier.

Past Perfect Tense Exercise 150 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

तुम पहले ही जा चुके थे ।    You had already gone.
मै पहले ही अपना सबक पुरा कर चुका था ।    i  had already completed my task.
वे लोग बहुत पहले ही आ चुके थे ।     They had come much earlier.
बरात पार्टी बहुत पहले ही वहाँ पहुँच चुकी थी ।  The marriage party had reached there much earlier.
बस बहुत पहले ही आ चुकी थी ।   The Bus had come much earlier.
ट्रेन बहुत पहले ही खुल चुकी थी ।     The train had started much earlier.
सीता पहले ही गा चुकी थी ।     Sita had already sung.
इसके पहले मैने कभी चिड़ियाघर नही देखा था ।     i  had never seen a zoo before.
इसके पहले मैने मांस नही खाया था ।     i  had never eaten meat before.

इसके पूर्व मै अनेक बार कश्मीर जा चुका था ।     i  had gone to kashmir several times before.
वे इसके पहले कई बार मुंबई जा चुके थे ।     They had gone to mumbai many times before.
मेरा भाई तुम्हें अनेक बार चेतावनी दे चुका था ।     My brother had warned you several times.
भारती जी इसके पूर्व कई बार हरिद्वार जा चुकी थी ।     Bharti  ji  had gone to haridwar many times before.
मै राजीव गाँँधी से कई बार मिल चुका था ।     i  had met Rajivgandhi many times.
मैने पहले ही निमंत्रण पत्र भेज दिया था ।   i had already sent invitation Card.
आपने पहले ही चाय पी ली थी ।     You had already taken tea.

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: