Past Perfect Continuous Tense Exercise 156 & 157 Solution Oxford Translation
Past Perfect Continuous Tense Rules, Structure – Examples And Exercise full Solution Oxford Current English Translation.
Explain :
Past Perfect Continuous Tense की क्रिया से यह बोध होता है कि कोई कार्य भूतकाल ( Past ) मे लगातार कुछ समय तक जारी रहा था । जैसे :-
मै दो वर्षो से पढ रहा था । i had been reading for two years.
Note :- इस Tense मे had been के साथ V-ing का रहना आवश्यक है । अतः ( He had been ill – वह बीमार रहा था ) मे Verb Past Perfect Tense मे है । Past Perfect Continuous Tense मे नही । ऐसा Verb का Present Participal रूप ( V-ing ) नही रहने के कारण हुआ है ।
जबकि इस वाक्य के भाव से स्पष्ट है । कि बीमार रहने की स्थिति भूतकाल मे कुछ समय तक लगातार जारी रही । अतः यह कोई आवश्यक नही है कि जो कार्य व्यापार भूतकाल मे कुछ समय तक लगातार जारी रहा हो उसके लिए Past Perfect Continuous Tense की क्रिया का ही प्रयोग किया जाए ।
अनेक परिस्थितियों मे इस तरह के भाव को दिखाने के लिए Past Perfect Tense का प्रयोग किया जाता है, ( प्रायः for/since के साथ ) आप English Sentence के अर्थ/भाव के अनुसार Tense का नामाकरणा न करें, वाक्य मे प्रयुक्त Verb Phrase के ढांचे को देखकर ही नामाकरण करें ।
बहुत से लोग Tense के नामाकरण मे भूल करते हैं । अर्थ/भाव के अनुसार अनुवाद किया जाता है । परंतु अनुवाद कर लेने के बाद Tense का नामकरण English Sentence के Verb phrage के रूप को देखकर ही होंगा । जैसे
प्रधानमंत्री कल आएँगे । मे प्रयुक्त क्रिया भविष्यतकाल मे है । परंतु इसका अनुवाद भाव को देखते हुए होगा । The Prime Minister comes Tomorrow. ( Present Indefinite Tense की क्रिया )
Examples of Affirmative Sentence
मै दौड़ता रहा था । i had been running.
वे लोग सोते रहे थे । They had been sleeping.
मै दो वर्षो से पढ रहा था । i had been reading for two years.
वे लोग सुबह से दौड़ रहे थे । They had been running since morning.
बच्चे सुबह से खेल रहे थे । The children had been playing since morning.
वह 2003 ईo से परीक्षा की तैयारी कर रहा था । He had been preparing for the examination since 2003.
राज दो वर्षो से बुखार से पीड़ित था । Raj had been Suffering from fever for two years.
Had been के बाद V-ing आया है, अतः प्रयुक्त Verb Past Perfect Continuous Tense मे है ।
Examples of Negative Sentences
तुम सुबह से नहीं पढ रहे थे । You had not been reading since morning.
तुम कभी भी पढते नहीं रहे थे । You had never been reading.
क्या आप सुबह से पढ रहे थे ? Had you been reading since morning ?
क्या तुम 2005 ई. से स्कूल नहीं जा रहे थे ? Had you not been going to school since 2005 ?
अब इन दोनो type के वाक्यो पर ध्यान दें
Past Continuous Tense
मै पढ रहा था । i was reading.
वर्षा हो रही थी । it was raining.
मै लिख रहा था । i was writing.
Past Perfect Continuous Tense
मै लिखता रहा था । i had been writing.
मै दो घंटो से पढ रहा था । i had been reading for two hours.
दो दिनो से वर्षा हो रही थी । it had been raining for two days.
Oxford Current English Translation Exercise 156 full Solution – Past Perfect Continuous Tense prayog.
Learn Hindi to English Translation
मै एक घंटे से पढ रहा था । i had been reading for an hour.
वे सुबह से तैर रहे थे । They had been swimming since morning.
बच्चे बहुत देर से खेल रहे थे । The children had been playing for a long time.
कई घंटो से वर्षा हो रही थी । it had been raining for several hours.
आपलोग 2004 ईo से कोशिश कर रहे थे । You had been trying since 2004.
मै गत पाँच दिनो से बुखार से पीड़ित था । i had been Suffering from fever Since last five days.
वह कड़ी मेहनत करता रहा था । He had been working hard.
तुम मेरे लिए कुछ नही करते रहे थे । You had been doing nothing for me.
मै दो बजे से इस काम को कर रहा थे । i had been doing this work since 2 o’ clock.
तुम्हारे दोस्त लोग सुबह से अपना काम कर रहे थे । Your friends had been doing their work since morning.
सीता दो वर्षो से स्कूल मे पढ रही थी । Sita had been reading in school for two years.
मै सुबह से तुम्हारी निगरानी कर रहा था । i had been watching you since morning.
तुम्हारा बेटा दस दिनो से स्कूल नही जा रहा था । Your son had not been going to school for ten days.
बच्चे सोमवार से मिठाई की मांग कर रहे थे । The children had been asking for sweets since monday.
मेरी माँ एक घंटे से खाना बना रही थी । My mother had been cooking food for an hour.
वे 2005 ईo से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे । They had been preparing for the examination since 2005.
वह सुबह से मुझे चिढ़ा रही थी । She had been teasing me since morning.
आपके दोस्त अनेक दिनो से आपके पास नही आ रहे थे ।
Your friend had not been coming to you for many days.
वह सुबह से मुझे गाली दे रही थी । She had been abusing me since morning.
Miscellaneous Exercise 157 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
मै सुबह से नही खेलता रहा था । i had not been playing since morning.
वे वर्षो से मेरी मदद नही कर रहे थे । They had not been helping me for years.
सीता सुबह से नही खेल रही थी । Sita had not been playing since morning.
लता वर्षो से गाना नही गा रही थी । Lata had not been singing a song for years.
वह 2004 ई. से नहीं पढ रहा था । He had not been reading since 2004.
मेरा भाई दो दिनो से इंतजार नही कर रहा था । My brother had not been waiting for two days.
मै सुबह से नही लिखता रहा था । i had not been writing since morning.
सरकार वर्षो से गरीबो के लिए कुछ नही कर रही थी । The government had been doing nothing for the poor for years.
वे परीक्षा पास करने के लिए वर्षो से चेष्टा नही करते रहे थे ।
They had not been …………. to pass the examination for years.
मै बुखार से पीड़ित नही रहा था । i had not been Suffering from fever.
क्या आपका भाई सुबह से खेल रहा था ? Had your brother been playing since morning ?
क्या तुम 2005 ईo से इस विधायक मे पढ रहे थे ? Had you been reading in this school since 2005.
क्या रीता दो घंटो से गाना नही गा रही थी ? Had Reeta not been singing a song for two hours ?
क्या आप अनेक वर्षो से कोशिश नही कर रहे थे ? Had you not been trying for several years ?
क्या गीता गत सोमवार से स्कूल नही जा रही थी ? Had Geeta not been going to school since monday last ?
क्या वह 2004 ईo से परीक्षा की तैयारी नही कर रही थी ?
Had She not been preparing for the examination since 2004 ?
क्या वे सुबह से नही पढा रहे थे ? Had they not been teaching since morning ?
क्या रीता वर्षो से इस विधालय मे नही पढा रही थी ? Had Reeta not been teaching in this school for years ?