Oxford Current English Translation Exercise 98 & 99 Solution
Contents
Present Indefinite Tense Some other types of Sentences full Examples & Exercise Solution of Oxford English Translation.
इस पोस्ट मे हम हिंदी के कुछ ऐसे वाक्यो पर बिचार करेंगे । जिनके अंत मे ” गा, गे, गी “ रहते हैं, अर्थात क्रियाएँ सामान्य भविष्यत मे रहता है । परंतु फिर भी इसे Simple Present Tense मे बनाते हैं ।
1. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे ।
2. मै अगले बर्ष शादी करूंगा ।
3. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा ।
उपरोक्त तीनो वाक्यो से यह बोध होता है कि कोई कार्य भविष्य मे पूर्वनिर्धारित योजना के अनुसार होने वाला है । हिन्दी वाक्यों के ऐसे सामान्य भविष्यतकाल की क्रिया का अनुवाद Present indefinite tense के द्वारा होता है । अगर इनका अनुवाद Simple Future Tense की क्रिया से किया जाए । तो इससे भविष्य मे कार्य होने की आशा का बोध होगा और इससे मात्र Future time का बोध होगा, भविष्य मे पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य होने का नही जैसे
1. We shall buy a car next year. भविष्य मे कार्य होने की आशा
2. We buy a car next year. भविष्य मे कार्य होने का निर्णय/योजना
Examples of Present Indefinite Tense ” गा, गे, गी ” Sentences.
1. मुख्यमंत्री कल यहाँ आएंगे । The Chief minister comes here tomorrow.
2. टेस्ट मैच कल आरंभ होगा । The test match starts tomorrow.
3. प्रधानमंत्री कल यहाँ नही आएंगे । The Prime minister doesn’t come here tomorrow.
4. क्या कल मतदान आरंभ होगा ? Does the poll start tomorrow ?
5. राष्ट्रपति यहाँ कब पहुंचेगे ? When does the President reach here ?
Note – ऐसे वाक्यो मे Adverb of time का रहना आवश्यक है, जैसे – अगले बर्ष, कल, सोमवार को, 10 बजे etc.
Exercise 98 ka Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn hindi to English Translation
गाड़ी दस बजे खुलेगी । The train starts at 10 O’ clock.
प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँँगे । The Prime minister comes here tomorrow.
टेस्ट मैच कल शुरू होगा । The test match starts tomorrow.
क्या मतदान कल शुरू होगा ? Does the poll start tomorrow ?
क्या प्रधानमंत्री कल आएँँगे ? Does the Prime minister come tomorrow ?
टेस्ट मैच कब शुरू होगा ? When does the test match start ?
परीक्षा कब शुरू होगी ? When does the exam start ?
मुख्यमंत्री कब लौटेंगे ? When does the chief minister return ?
परीक्षा सोमवार को शुरू होगी । The examination starts on monday.
शिक्षामंत्री कल नही आएंगे । The education minister doesn’t come tomorrow ?
Note : इस Exercise के कुछ वाक्यों को नहीं बनाया गया है । जो भी Sentences छोड़ दिया गया है, उसे आप दो प्रकार से बना सकते हैं ।
1. Simple present Tense
2. Simple Future Tense
यदि आप उन वाक्यों को Simple present Tense मे बनाते हैं तो उससे भविष्य में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य होने का बोध होगा ।
और यदि “Simple Future Tense” मे बनाते हैं । तो इससे भविष्य मे कार्य होने की आशा का बोध होगा और इससे Future time का बोध होगा
Miscellaneous Exercise 99 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn hindi to English Translation
रीता अंग्रेजी जानती है । Reeta knows english.
राम और श्याम स्कूल नही जाते हैं । Ram and Shyam don’t go to school.
तुम क्यो पढते हो ? why do you read ?
सीता क्या चाहती है ? What does Sita want ?
बच्चे नही सोते हैं । The children don’t sleep.
आपलोग काम करते हैं । you work.
गायें दूध देती हैंं । Cows give milk.
तुम क्यो नही हँसते हो ? Why don’t you laugh ?
राम कहाँ रहता है ? Were does Ram leave ?
सीता कब पढती है ? When does sita live ?
तुम पटना क्यो जाना चाहते हो ? Why do you want to go to patna ?
सीता क्या खाना चाहती है ? What does sita want to eat ?
क्या लता गाती है ? Does lata sing ?
लता क्या गाती है ? What does lata sing ?
लता क्यो नही गाना चाहती है ? Why doesn’t lata want to sing ?
आप काम करना क्यो नही चाहते हैं ? Why don’t you want to work ?
तुमलोग अपनी पुस्तकेंं पढते हो । you read your books.
तुम्हारे भाई लोग अपना काम करते हैं । your brothers do their work.
राज की बहने गाना गाना चाहती है । Raj’s sisters want to sing a song.
वे क्या नही करना चाहती हैंं ? What don’t they want to do ?
क्या तुम इसे करने की कोशिश करते हो ? Do you try to do this ?
क्या वह तैरना नही जानता है ? Doesn’t he know how to swim ?
क्या कॉलेज की लड़कियाँ खाना बनाना नहीं जानती हैं ? Don’t the girls of college know how to cook ?
क्या तुम अंग्रेजी बोलना जानते हो ? Do you know how to speak english ?
श्याम आपकी मदद क्यो नही करना चाहता ? Why doesn’t Shyam want to help you ?
आप कैसे परीक्षा की तैयारी करते हैं ? How do you prepare for the examination ?
गरीब लोग कैसे रहते हैं ? How do the poor live ?
प्रधानमंत्री कल यहाँ आएँँगे । The Prime minister comes here tomorrow.
तुम क्या पढते हो ? what do you read ?
क्या तुम पढाते हो ? Do you read ?
क्या तुम पत्र पढना जानते हो ? Do you know how to read a letter ?
मै पत्र पढना जानता हूँँ लेकिन लिखना नही जानता ।
i know how to read a letter but don’t know how to write.
Correct The following Sentences
Ram and Shyam go to school. ( Correct )
2. Why you reads english. ( Incorrect )
Why do you read english. ( Correct )
3. Where do she lives ? ( Incorrect )
Where does she live ? ( Correct )
4. Why do not you do this ? ( Incorrect )
Why don’t you do this ? ( Correct )
5. She knows to swim. ( Incorrect )
She knows how to swim. ( Correct )
6. She does not lives in india. ( Correct )
She doesn’t live in india. ( Correct )
7. She wants reads english. ( Incorrect )
She wants to read english. ( Correct )