Oxford Current English Translation Exercise 78 & 79 Solution
Oxford Current English Translation Exercise 78 & 79 Solution
Contents
Oxford Current English Translation Miscellaneous Exercise 78 Solution, full details of have, has, had & shall/will have.
Learn Hindi to English Translation
मेरा नाम राजेश है । My name is Rajesh.
मुझे दो दोस्त है सुरेश और गणेश । I have two friends Suresh and Ganesh.
सुरेश एक अच्छा लड़का है । Suresh is a good boy.
उसके पिता एक किसान हैंं । His father is a farmer.
सुरेश के पास अच्छी पुस्तकेंं है । Suresh has good books.
गणेश के पिता एक एस0 डी0 ओ0 हैंं । Ganesh’s father is an S.D.O.
वे हाकिम हैं । He is an officer.
गणेश भी एक नेक लड़का है । Ganesh is also a gentle boy.
उसे घमंड नही है । He has no pride.
उसके पास मेरे लिए समय है । He has time for me.
गणेश के पास एक कार थी । Ganesh had a car.
अभी उसके पास कोई कार नही है । He has not any car now.
परंतु उसके पास एक नई गाड़ी होगी । but He will have a new car.
मुझे सुरेश के पास जाना है । I have to go to Suresh.
मुझे उसकी मदद करनी है । I have to help him.
मेरे पास सुरेश के लिए समय रहेगा । I shall have time for Suresh.
गणेश को सुरेश की मदद करनी होगी । Ganesh will have to help Suresh.
गणेश को इनकार करने का साहस नही है । Ganesh has no courage to refuse
Miscellaneous Exercise 79 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha, How to Use of have/has.
Learn Affirmative And Negative Sentence
मै एक धनी व्यक्ति हूँँ , पर मुझे घमंड नही है ।
I am a rich man but I have no pride.
मेरे पास चालीस गायें बीस बैल और दस नौकर हैंं ।
I have forty cows, twenty oxen and ten servants.
ये गायें मेरी अपनी हैं । These cows are my own.
ये बैल मेरे है । These oxen are mine.
यह सुन्दर मकान मेरा है । This beautiful building is mine.
मेरे पास कार नही है । I have no car./i have not a car.
मुझे एक कार होगी । I shall have a car.
मुझे बहुत काम करना पड़ता है । I have to do a lot of work.
मुझे बहुत लोगो से मिलना होता है । I have to meet a lot of people.
मुझे लोगोंं की मदद करनी पड़ती है । I have to help the people.
मुझे गरीबोंं की मदद करनी पड़ती है । I shall have to help the poor.
मेरे पास एक नौकर था । I had a servant.
उसके पास गायेंं नही थी । He had no cows.
मुझे उसे एक गाय देनी पड़ेगी । I shall have to give him a cow.
मुझे उसे काम देना पड़ा । I had to give him work.
वह नौकर बहुत मेहनती है । That servant is very laborious.
उसे धन होगा । He will have wealth.
उसे बहुत गाये होगी । He will have a lot of cows.
वह धनी होगा और मेरे समान बन जाऐगा । He will be rich and equal to me.
क्या सभी गरीब धनी नही होगे । will all the poor not be rich.