Oxford Current English Translation Exercise 66 & 68 Solution

Oxford Current English Translation Exercise 66 & 68 Solution

Use of Had : Had का प्रयोग ।

How to Use of had, it’s Examples & Exercise full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Had का प्रयोग बहुत ही आसान है  ।  सभी Subject के साथ Had  ही  लगता  है  ।  क्योंकि  Past Tense  मे  Verb to have  का  एक  ही  रूप  Had  होता है  ।  Had  का प्रयोग भूतकाल मे अधिकार/संबंध का भाव प्रकट करने मे किया जाता  है ।

Book Solved Examples of had

1. मुझे एक घोड़ा था ।     i had a horse.
2. क्या राम के पास बैल था ?   Had Ram an ox ?
3. उसे कब एक कार थी ?    When had he a car ?
4. राम के पास समय नही था ।     Ram had no time.
5. सीता के पास कलम नही थी ।   Sita had not a pen.
6. तुम्हारे पास समय क्यो नही था ?    Why had you no time ?
7. क्या उसे कल दस रुपये थे ?    Had he ten rupees yesterday ?

Use of had Exercise 66 Solution of Oxford English Translation by R.k Sinha.

Hindi to English Translation of had

मेरे पास एक गाय थी ।    i had a cow.
हमलोगो के पास एक कार थी ।    We had a car.
सीता के पास एक गुड़िया थी ।    Sita had a doll.
तुम्हे एक सुंदर चेहरा था ।    you had a beautiful face.
मेरे पास पर्याप्त समय था ।   i had enough time.
वे लोग एक जीप रखते थे ।   they had a jeep.
मोहन के पास पुस्तकेंं थी ।   Mohan had books.
लड़को के पास कलमेंं थी ।    the boys had pens.
मुझे बहुत से दोस्त थे ।    i had a lot of friends.
मुझे आराम था ।    i had rest.
हमलोगों को आजादी थी ।   We had freedom.
तुम्हारे पास करने के लिए काम था ।   You had word to do.
मेरे पास सोने के लिए वक्त था ।    i had time to sleep.
राम के पास ज्ञान था ।    Ram had knowledge.
सीता को सुन्दरता थी ।    Sita had beauty.
तुम्हे ताकत थी ।    you had strength.
उसे गहन ज्ञान था ।    He had deep knowledge.

[ B ]

मेरे पास गाय नही थी ।    i had no cow./i had not a car.
राम के पास कलमेंं नही थी ।    Ram had no pens.
तुम्हारे पास समय नही था ।    you had no time.
मेरे पास कार नही थी ।    i had no car./i had not a car.
तुम्हारे पास कुछ नही था ।    you had nothing.
हमलोगो को स्वतंत्रता नही थी ।    We had no freedom.
मुझे कोई दोस्त नही था ।    i had no friend./ i had not any friend.
उनलोगो का कोई नेता नही था ।    they had no leader./ They had not any leader.
आपके पास कोई दूसरा उपाय नही था ।   you had no other alternative.
तुमलोगो के पास काम नही था ।    you had no work.

[ C ]

क्या मेरे पास एक गाय थी ?    Had i a cow.
क्या श्याम बाबू के पास अच्छी पुस्तकेंं थी ?    Had shyam babu good books ?

क्या उसके पास एक उजला घोड़ा था ?   Had he a white horse ?
क्या इस आदमी के पास दो नौकर थे ?    Had this man two servants ?
क्या तुम्हारे पास समय नही था ?    Had you no time ?
राम के पास समय नही था ।    Ram had no time ?
सीता को कैसे सुन्दरता नही थी ?    How had sita no beauty ?
मेरे पास धन क्यो नही था ?   Why had i no wealth ?
हरि के जीवन में आनंद क्यों नहीं था ?   Why had hair’s life no pleasure ?
तुम्हारे पास कार कब थी ?   When had you a car ?
रीता के पुत्र क्यो नही थे ?    Why had Rita no son ?
उनलोगो के पास कैसे समय नही था ?    How had they no time ?
तुम्हारे पास कब मेरे लिए वक्त था ?   When had you time for me ?
तुम्हारे पास अच्छी पुस्तके नही थी ।   you had no good books ?

तुम कब कार रखते थे ?  When had you a car ?
तुम्हे कब बहुत से दोस्त थे ?    When had you a lot of friends ?
उसे कब अक्ल थी ?   When had he sense ?
हमलोगो को कब संतुष्टि थी ?   When had we satisfaction ?
उसके पास कैसे मेरे लिए पैसे थे ?   How had he money for me ?
तुम्हे कब पर्याप्त समय नही था ?    When had you not enough time ?
क्या गीता को एक अच्छा पति नही है ?    Has Geeta not a good husband ?
क्या तुम्हे स्वतंत्रता नही है ?    Have you no freedom ?
राम के पास कार क्यो नही है ?    Why has Ram no car ?/ Why has Ram not a car ?
तुम्हारे पास सोचने का समय नही था ।   you had no time to think.
उसे कब संतुष्टि थी ?    When had he satisfaction ?

Use of Shall have/Will have

How to Use of Shall have And Will have, it’s Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.

सामान्यतः i और We के साथ ” Shall have “ तथा अन्य सभी Subjects के साथ  will have  का प्रयोग होता है ।

1. Shall / Will के बाद has का प्रयोग कभी नही होता है
2. Shall / Will के बाद not का प्रयोग कर  Negative Sentence तथा Shall या Will को Subject के पहले रखकर Interrogative Sentence बनाऐ जाते हैं ।

Example of Shall have/Will have

1. तुम्हें शान्ति मिलेगी ।   you will have peace.
2. मेरे पास एक कार होगी ।    i shall have a car.
3. हमें सफलता मिलेगी ।  We shall have success.
4. राम को एक घर होगा ।  Ram will have a house.
5. उनलोगो के पास काम होगा ।  They will have work.
6. मेरे पास घोड़ा नही होगा ।  i shall not have a horse.
7. क्या आपके पास कार होगी ?     will you have a car ?
8. उसके पास पैसे नही रहेंगे ।    He will not have money.
9. हमें कैसे सफलता मिलेगी ?     How shall we have success ?
10. आपको कब शांति मिलेगी ?     When will you have peace ?

Use of Shall have and Will have Exercise 68 Solution of Oxford Current English Translation.

Hindi to English Translation of Shall have & Will have

आपके पास चार गायेंं होगी ।    You will have four cows.
मेरे पास एक अच्छी कार होगी ।    i shall have a good car.
तुम्हारे पास दौलत होगी ।    you will have wealth.
उसे सफलता मिलेगी ।    He will have success.
हमे पर्याप्त पैसे रहेंगे ।    We shall have enough money.
हमलोगो के पास एक मददगार होगा ।    We shall have a helper.
सीता को एक पुत्र होगा ।    Sita will have a son.
तुम्हारे पास कार नही होगी ।    you will not have a car.
तुम्हारे पास समय नही होगा ।    you will not have time.
मेरे पास पैसे नही रहेगे ।    i shall not have money.
रोगी को राहत नही मिलेगी ।    The patient will not have relief.

तुम्हारे पास कोई काम नही होगा ।    you will not have any work.
तुम्हे शान्ति नही मिलेगी ।    you will not have peace.
राम को सफलता नही मिलेगी ।    Ram will not have success.
क्या आपके पास कार होगी ?    Will you have a car ?
क्या मुझे दौलत नही होगी ?    Shall i not have wealth ?
क्या आपके पास एक कार नही होगी ?    Will you not have a car ?
क्या भारत का एक अच्छा भविष्य होगा ?    Will india have a good future ?
क्या विद्वानो को इज्जत मिलेगी ?    Will the learned/the scholar have respect ?
क्या हमलोगो को पर्याप्त समय नही मिलेगा ?    Shall we not have enough time ?

तुम्हे कैसे इज्जत मिलेगी ?    How will you have respect ?
तुम्हारे पास समय क्यो नही होगा ?    Why will you not have time ?
भारत के पास खाध समस्या क्यो नही रहेगी ?    Why will india not have food problem ?
तुम्हारे पास मेरे लिए समय क्यो नही रहेगा ?    Why will you not have time for me ?
क्या भारत के पास पर्याप्त तेल रहेगा ?     Will india have enough oil ?
क्या उनलोगो के पास करने के लिए कुछ नही होगा ?    Will they have nothing to do ?
तुम्हे कब अक्ल होगी ?    When will you have sense ?
क्या उसे गरीबो के लिए दया होगी ?    Will he have pity for the poor ?

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: