Oxford Current English Translation Exercise 62,63 & 64 Solution
How to Use of Verb to have and it’s Uses of Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation.
पहचान : Verb to have का रूप Present Tense में has & have, Past Tense मे had और Future Tense में shall have & will have होता है ।
2. मेरे पास एक गाय है । i have a cow.
3. मुझे एक दोस्त है । i have a friend.
4. सीता के दो पुत्र हैं । Sita has two sons.
5. हमलोगों के पास एक कार है । We have a car.
6. मेरे पास पर्याप्त पैसे हैं । i have enough money.
7. कुत्ते के एक पूँँछ होती है । The dog has a tail.
8. उस लड़के के पास अँगूठी है । That boy has a ring.
9. लड़को के पास एक गेंद है । The boys have a ball.
10. उनलोगो के पास एक मकान है । They have a house.
11. तुम्हारे पास एक सुंदर कलम है । you have a beautiful pen.
Use of Verb to Have Exercise 62 Solution of Oxford Current English Translation by r.k sinha.
Learn Hindi to English Translation
मै एक कार रखता हूँँ । i have a car.
मेरे पास एक शब्दकोश है । i have a dictionary.
हमलोगो को साहस है । we have courage.
आपको एक गाय है । you have a cow.
तुम्हे एक लाल कलम है । you have a red pen.
आपलोगो को तीन घोड़े हैंं । you have three horses.
उसे एक साड़ी है । She has a saree.
राम को एक सच्चा दोस्त है । Ram has a true friend.
गीता के चार पुत्र हैंं । Geeta has four sons.
उनलोगो को एक मकान है । They have a building.
बच्चोंं को खिलौने हैंं । The children have toyes.
मेरी बहन को एक गुड़िया है । My sister has a doll.
आपके दोस्तों के पास अच्छी पुस्तकेंं हैंं । your friends have good books.
गाय के दो आखेंं होती हैंं । The cow has two eyes.
मुझे बुखार है । i have fever.
मेरे दोस्त को बुखार है । My friend has fever.
तुम्हे एक गाड़ी है । you have a car.
तुम्हारे पिताजी को एक कार है । your father has a car.
उसे एक साइकिल है । He has a bicycle.
राम के पास ईमानदारी है । Ram has honesty.
आपके पास पर्याप्त समय है । you have enough time.
उसे घमंड है । He has pride.
मुझे संतुष्टि है । i have satisfaction.
Negative Sentences of Verb to have & has Examples & Exercise Solution of Oxford English Translation by R.k Sinha.
Negative Sentence Examples of have & has
1. मेरे पास कलम नहींं है । i have no pen.
1. मेरे पास कलम नहीं है । i have not a pen.
( Oxford book के अनुसार दोनो सही है । लेकिन इस Condition में अब No का प्रयोग ज्यादा किया जाता है । )
2. मेरे पास कलमें नहीं है । i have no pens.
3. मेरे पास लाल कलमें नही है । i have no red pens.
4. मेरे पास लाल कलम नही है । i have no red pen.
5. मेरे पास चार कलमें नही हैं । i have not four pens.
6. मुझे गाय नही है । i have no cow.
7. मेरे पास दूध नही है । i have no milk.
8. उसे साहस नही है । He has no courage.
Note : ध्यान दे कि ऊपर Negative Sentences मे कहीं No लगा है तो कहीं Not का प्रयोग किया गया है ।
ऐसे वाक्यों का अनुवाद प्रायः No लगाकर करें । यदि Noun के पहले a/an/any का प्रयोग करना हो, तो Not का प्रयोग करें ।
Not का प्रयोग Article ( a/an ) या फिर संख्यासूचक शब्द ( One, Two, Three, Four etc ) के लिए होता है ।
और No का प्रयोग Noun ( Cow, Car etc ), Plural Noun ( Cows, Dogs etc ), Uncountable Noun ( Water, Milk Oil etc ), और Adjective of Quality के पहले होता है ।
No = Not a/an, Not any
No का प्रयोग Not a/an और Not any के बदले किया जाता है । और अभी के समय मे No का प्रयोग ज्यादा किया जाता है । Not a/an और Not any के बदले में ।
Note : आप यहाँ Do/Does not have के माध्यम से भी बना सकते हैं और यह बिल्कुल सही है । अभी ज्यादातर इसी प्रकार से बनाया जाता है । मै Book के अनुसार बना देता हूँ ।
Subject + Do/Does not have + Other thing.
यदि आप इस प्रकार से बनाते हैं तो यहाँ Has का प्रयोग नहीं होगा सभी Person के साथ Have का ही प्रयोग होगा ।
Exercise 63 ka full Solution, Use of Have & Has Negative Sentences of Oxford English Translation.
Learn Hindi to English Translation
मेरे पास गाय नही है । i have no cow.
मेरे पास सोना नही है । i have no gold.
उसे हाथी नही है । He has no elephant.
राम को घमंड नही है । Ram has no pride.
सीता को लाल फ्रॉक नही है । Sita has no red frock.
गोपाल को साहस नही है । Gopal has no courage.
हमलोगो के पास कार नही है । we have no car.
हमलोगो को स्वतंत्रता नही है । we have no freedom.
तुम्हे ताकत नही है । you have no strength.
उसे ज्ञान नही है । He has no knowledge.
उसे शांति नही है । He has no peace.
मुझे चार गायेंं नही है । i have not four cows.
उसे एक अच्छी कार नही है । He has not a good car.
उसे कलमेंं नही हैंं । He has no pens.
मुझे गायेंं नही हैंं । i have no cows.
आपके पास अच्छी पुस्तके नही हैंं । you have no good books.
उनलोगो को साहस नही है । They have no courage.
मुझे बुखार नही है । i have no fever.
मुझे अच्छे दोस्त नही हैंं । i have no good friends.
हमेंं दूध नही है । we have no milk.
राम के पास समय नही है । Ram has no time.
रीता को सुन्दरता नही है । Reeta has no beauty.
मुझे घमंड नही है । i have no pride.
उनलोगो के पास काम नही है । They have no work.
तुम्हारे पास कुछ नही है । you have nothing.
मेरे पास तुम्हारे लिए समय नही है । i have no time for you.
भगवान के पास इन्सान के लिए समय नही है क्योंकि इन्सान के पास भगवान के लिए समय नही है ।
God has no time for human because human have no time for god.
Use of Have & Has Interrogative Sentences Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation by R. K. Sinha
Book Solved Example of Have & Has Interrogative Sentences
Have या Has को Subject के पहले रखने से वाक्य Interrogative हो जाता है ।
1. क्या आपके पास कार है ? Have you a car ?
2. क्या रीता को गुड़िया है ? Has Reeta a doll ?
3. क्या राम को घमंड नही है ? Has Ram no pride ?
4. क्या बच्चो को खिलौने नही हैं ? Have the children no toys ?
5. मुझे कार क्यो नही है ? Why have i not a car ?
6. उसे कैसे घमंड नही है ? How has he no pride ?
7. तुम्हारे पास मेरे लिए कब समय है ? When have you time for me ?
8. उनलोगो के पास इतना धन कैसे है ? How have they so much wealth ?
Note : आप यहाँ Do/Does के माध्यम से भी बना सकते हैं और यह बिल्कुल सही है अभी ज्यादातर इसी प्रकार से बनाया जाता है । मै Book के अनुसार बना देता हूँ ।
Do/Does + Subject + have + Other thing.
Do/Does + Subject + not + have + Other thing.
यदि आप इस प्रकार से बनाते हैं तो यहाँ Has का प्रयोग नहीं होगा सभी Person के साथ Have का ही प्रयोग होगा ।
Exercise 64 ka full Solution, Use of Have and Has of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
क्या मुझे एक कार है ? Have i a car ?
क्या मुझे घमंड है ? Have i pride ?
क्या हमलोगो को शांति है ? Have we peace ?
क्या हमे अच्छे दोस्त हैंं ? Have We good friends ?
क्या हमलोगो के पास एक कार है ? Have we a car ?
क्या वह एक घड़ी रखता है ? Has he a watch ?
क्या तुम्हारे पास समय है ? Have you time ?
क्या राम को घमंड है ? Has Ram pride ?
क्या वे लोग अच्छी पुस्तकेंं रखते हैंं ? Have they good books ?
क्या तुम्हे भाई है ? Have you a brother ?
क्या आपको मित्र नही है ? Have you no friend
क्या तुम्हे बहन है ? Have you a sister ?
क्या इस आदमी के दो बहनेंं नही हैंं ? Has this man not two sisters ?
क्या इस व्यक्ति के पास कोई काम नही है ? Has this man no work ?
क्या इस व्यक्ति के पास कोई काम नही है ? Has this man not any work ?
क्या तुम्हारे पास पाँँच रूपये हैंं ? Have you five rupees ?
क्या राम के चार भाई हैंं ? Has Ram four brothers ?
क्या तुम्हारे पास गाय नही है ? Have you no cow ?
क्या आपके पास समय नही है ? Have you no time ?
क्या हमलोगो के पास दिमाग नही है ? Have we no mind ?
क्या गीता को पति नही है ? Has Geeta no husband ?
तुम्हारे पास कलम क्यो नही है ? Why have you no pen ?
तुम्हारे पास शराब कैसे नही है ? How have you no wine ?
सीता के पास दौलत क्यो है ? Why has sita wealth ?
हमलोगो को घमंड कैसे है ? How have we pride ?
तुम्हारे पास कब इस काम के लिए समय है ? When have you time for this work ?
तुम्हारे पास मित्र क्यो नही है ? Why have you no friend ?
तुम्हारे पास कैसे समय नही है ? How have you no time ?
मेरे पास कार क्यो नही है ? Why have i no car ?
क्या आपको आँखे हैंं ? Have you eyes ?
क्या तुम्हारे पास मेरे लिए समय है ? Have you time for me ?
सीता के पास चार गाये और दो नौकर क्यो हैंं ? Why has sita four cows and two servants ?