DIZNR INTERNATIONAL

Oxford Current English Translation Exercise 46, 47, 48 & 49 full Solution

Oxford Current English Translation Exercise 46, 47, 48 & 49 full Solution

Use of Possessive Adjectives & it’s uses of Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.

My, Our, Your, his, her, its, और their Possessive Adjectives है इनका प्रयोग अधिकार या संबंध का भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।

इन सभी (P.A) के हिन्दी मीनिंग को ध्यान से समझ लें ।

My : मेरा, मेरी, मेरे

His : उसका, उसकी, उसके ( पुं. के लिए )

Her : उसका, उसकी, उसके ( स्त्री. के लिए )

Their : उनलोगों का, उनलोगों की, उनलोगों के

its : इसका, इसकी, इसके, उसका, उसकी, उसकें

Your : तुम्हारा, तुम्हारी, आपका, आपकी, तुमलोगों का, आपलोगों का

Our : हमारा, हमारी, हमारे, हमलोगों का, हमलोगों की, हमलोगों के

Hints : यदि मेरा, तुम्हारा, हमारा इत्यादि के बाद कोई Noun लगा रहे तो इसे Possessive Adjective कहते हैं । जैसे

1. यह  मेरा  कलम  है ।   This is my pen.
P.A     N

2. वह  हमारा  घर  था ।    That was our house.
P.A    N

3. वह  तुम्हारा  किताब  है ।    That is your book.
P.A     Noun

Book Solved Examples of My, Our, Your, his, her, & their

1. यह मेरी पुस्तक है ।  This is my book.
2. यह हमारा स्कूल है  This is our school.
3. वह तुम्हारा कुत्ता है ।   That is your dog.
4. यह उसकी (पुं.) गाय है ।      This  is  his  cow.
5. यह उसकी (स्त्री.) गाय है ।      This  is  her  cow.
6. यह इसकी पूँछ है ।    This is its tail.

7. ये मेरी पुस्तकें है ।   These are my books.
8. वे तुम्हारे कुत्ते हैं ।     Those are your dogs.
9. मेरी गाय काली है  । ।      My  cow  is  black.
10. मेरी गायें काली है ।      My  cows  are  black.
11. वह उनलोगो का गाँँव है ।   That is their village.
12. उनलोगो की गायें उजली है । Their cows are white.

Exercise 46 Solution of Oxford Current English Translation book by R.k Sinha. 
Learn Hindi to English Translation

यह मेरी पुस्तक है ।   This is my book.
ये मेरी पुस्तके हैंं ।   These are my books.
मेरी पुस्तक अच्छी है ।   My book is good.
मेरी पुस्तके अच्छी हैंं ।   My books are good.
यह हमारा कुत्ता है ।   This is our dog.
ये हमारे कुत्ते हैंं ।   These are our dogs.
हमारा गाँँव अच्छा है ।   Our village is good.
वह तुम्हारी टोपी है ।   That is your cap.
वे तुम्हारी टोपियाँ है ।   Those are your caps.

तुम्हारी कलम लाल है ।   your pen is red.
तुम्हारी कलमें लाल हैंं ।   your pens are red.
यह उसकी (पुं.) गाय है ।   This is his cow.
ये उनकी गायें हैंं ।   These are their cows.
उसका दोस्त नेक है ।   His friend is gentle.
उसके दोस्त लोग नेक हैंं ।   His friends are gentle.
यह उसकी साड़ी है ।   This is her saree.
ये उसकी साड़ियाँँ हैंं ।   These are her sarees.
उसकी साड़ी किमती है ।   Her saree is costly.
उसकी साड़ियाँँ किमती हैंं ।   Her sarees are costly.

उसकी पत्नी सुन्दर है ।   His wife is beautiful.
उसका पति युवा है ।   Her husband is young.
यह उनलोगों का पेड़ है ।   This is their tree.
ये उनलोगों के पेड़ हैंं ।   These are their trees.
उनलोगों का गाँँव अच्छा है ।   Their village is good.
उनलोगों के दोस्त लोग अच्छे हैंं ।   Their friends are good.
यह इसकी पूँँछ है ।   This is its tail.
इसकी पूँँछ लंबी है ।   its tail is long.
इसकी टाँँगे मजबूत हैंं ।   its legs are strong.

Use of Possessive Adjectives Examples & Exercise Solution of Oxford English Translation by R.k Sinha.

Book Examples of My, Our, Your, his, her & their

1. राम मेरा भाई है ।  Ram is my brother.
2. वह तुमहारी बहन है ।  She is your sister.
3. तुम्हारी बहनेंं डॉक्टर हैंं ।  your sisters are doctors.
4. उसके मित्रगण खिलाड़ी हैंं ।  His friends are players.
5. तुम्हारा दोस्त मेरा दोस्त है ।  your friend is my friend.
6. उसके दोस्त लोग मेरे दोस्त हैं ।      His friends are my friends.
7. मेरा भाई एक अभियंता है ।      My brother is an engineer.
8. मेरे भाई लोग अभियंता हैं ।       My brothers are engineers.

Exercise 47 full Solution Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

तुम मेरे दोस्त हो ।   you are my friend.
तुमलोग मेरे दोस्त हो ।   you are my friends.
आपका भाई एक डॉक्टर है ।   your brother is a doctor.
आपके भाई लोग डॉक्टर हैंं ।   your brothers are doctors.
आपका भाई मेरा दोस्त है ।   your brother is my friend.
आपके भाई लोग मेरे दोस्त हैंं ।   your brothers are my friends.
सीता तुम्हारी बहन है ।   Sita is your sister.

सीता और गीता तुम्हारी बहनेंं हैंं ।   Sita and geeta are your sisters.
वह आपका पड़ोसी है ।   He is your neighbour.
वे लोग आपके पड़ोसी हैंं ।   They are your neighbours.
मै उसका दोस्त हूँँ ।   I am his friend.
हमलोग उसके दोस्त हैंं ।   We are his friends.
उसका दोस्त एक कवि है ।   His friend is a poet.
उसके मित्रगण कवि हैंं ।   His friends are poets.
राम बाबू उसके पति हैंं ।   Ram babu is her husband.
उसका पति मेरा दोस्त है ।   her husband is my friend.

उसकी (स्त्री.) बहनेंं मेरी सहेलीयाँँ है ।   Her sisters are my friends.
मै उनलोगों का मददगार हूँँ ।    I am their helper.
हमलोग उनलोगोंं के दोस्त हैंं ।   We are their friends.
उसका पति उनलोगो का पड़ोसी है ।   Her husband is their neighbour.
हमलोगोंं के दुश्मन उनलोगोंं के दोस्त हैंं ।   Our enemies are their friends.

Right Use of Possessive Adjectives -My, Our, Your, his, her and their Oxford English Translation.

Book Solved Example of Possessive Adjectives1. राम मेरा दोस्त था ।   Ram was my friend.
2. तुम उसके दोस्त थे ।   you were his friend.
3. वे लोग मेरे दोस्त थे । They were my friends.
4. मेरी पत्नी एक डॉक्टर थी ।  My wife was a doctor.
5. आप हमलोगो के शिक्षक थे । you were our teacher.
6. आपलोग हमारे शिक्षक थे ।   You were our teachers.
7. उनके पति अनुपस्थित रहेंगे ।  Her husband will be absent.
8. हमलोग हमेशा आपके दोस्त रहेंगे ।  We shall  always be your friends.
9. उसके भाई लोग तुम्हारे दोस्त थे । His brothers were your friends.
10. उनलोगो का मुखिया एक नेता था । Their headman was a leader.
Exercise 48 solution of Oxford current english translation book by R.k Sinha. 
Learn Hindi to English Translation
आपलोग मेरे दोस्त थे ।   you were my friends.
मै आपका पड़ोसी था ।   I was your neighbour.
आपका भाई मेरा दोस्त था ।   your brother was my friend.
आपका भाई एक अभियंता था ।   your brother was an engineer.
आपके भाई लोग अभियंता थे ।   your brothers were engineers.
हमारा नेता चोर था ।   Our leader was a thief.
हमारे नेता लोग चोर थे ।   Our leaders were thieves.

तुम हमारे पड़ोसी थे ।   you were our neighbour.
आपलोग उनलोगो के साथी थे ।   you were their friends.
वह उसकी बहन थी ।   She was his sister.
उसका पति एक गायक था ।   Her husband was a singer.
उसकी पत्नी एक डॉक्टर थी ।   His wife was a doctor.
उसके भाई लोग आपके दोस्त थे ।   His brothers were your friends.
उनलोगो का गाँँव मेरा गाँँव था ।   Their village was my village.

उनलोगो के दोस्त उसके पड़ोसी थे ।   Their friend was his neighbour.
हमलोग आपके विधार्थी थे ।   We were your students.
आप हमलोगो के शिक्षक थे ।   you were our teacher.
उसका भाई एक बहुत अच्छा गायक था ।   His brother was a very good singer.
उसके भाई लोग बहुत अच्छे गायक थे ।    His brothers were very good singers.
हमारे दोस्त लोग नेता बनेगे ।   Our friends will be leaders.

वे लोग आपके मददगार होंगे ।   They will be your helpers.
मै उनलोगो का पड़ोसी रहूँगा ।   I shall be their neighbour.
वे लोग मेरे पड़ोसी रहेंगे ।   They will be my neighbours.
हमारे नेता लोग ईमानदार बनेगे ।    Our leaders will be honest.
वे लोग हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे ।    They will always be my friends.

Full details of My, Our, your, his, her & their and it’s Examples & Exercise  Solution by r.k sinha

अपना/अपनी/अपने का अनुवाद

हिंदी के वाक्यों मे Noun और Pronoun के साथ अपना, अपनी, अपने इत्यादि का प्रयोग होता है । जैसे

मै अपने घर में हूँ ।
तुम अपने वर्ग में हो ।
वह अपना काम करता है ।

ऐसे वाक्यों में प्रयुक्त ” अपना / अपनी / अपने “ की अंग्रेजी Possessive द्वारा बनती है । जैसे

मै के लिए अपना/अपनी/अपने  My

तुम के लिए अपना/अपनी/अपने  Your

हमलोगों के लिए अपना/अपनी/अपने  Our

वे लोगों के लिए अपना/अपनी/अपने  Their

अर्थात Possessive Adjective से अपना/अपनी/अपने की अंग्रेजी बनाई जाती है ।

Book Examples of My, Our, Your, his, her & their

1. मै अपने घर मे हूँँ ।   i am in my house.
2. राम अपने घर मे है ।   Ram is in his house.
3. सीता अपने घर मे है ।   Sita is in her house.
4. वे अपने खेतों मे हैं ।   They are in their fields.
5. तुम अपने घर मे हो ।     you are in your house.
6. हमलोग अपने घरो मे हैं ।   We are in our houses.
7. बच्चे अपने वर्ग मे हैंं ।  The children are in their class.

Note : अपना की अंग्रेजी भिन्न भिन्न कर्ताओं के अनुसार भिन्न भिन्न होता है अतः अपना / अपनी / अपने की अंग्रेजी देते वक्त उनके साथ आनेवाले Noun/Pronoun को ध्यान मे रखें और दिए गए Pronoun के Possessive Case का ही प्रयोग करें

यदि Noun के साथ अपना शब्द आए तो अभीष्ट Noun के लिए उपयुक्त Pronoun के Possessive case का प्रयोग करें । अर्थात राम के लिए his, सीता के लिए her, बच्चे/लड़के के लिए their.

Exercise 49 Solution of Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

तुम अपने खेत मे हो  you are in your field.
सीता अपने घर मे है ।   Sita is in her house.
मै अपने देश मे हूँँ  ।      I am in my country.
वह अपने गाँँव मे है  ।      He is in his village.
हमलोग अपने गाँँव मे हैंं ।   We are in our village.
वह अपने घर मे है ।   He is in his house.
वे लोग अपने कार्यालय मे हैंं ।   They are in their office.मै अपने खेत मे हूँँ ।   I am in my field.
सीता अपने घर मे है ।   Sita is in her house.
सीता अपने कमरे मे है ।    Sita is in her room.
राम अपनी पाठशाला मे है ।   Ram is in his school.
लड़के अपनी पाठशाला मे हैंं ।   The boys are in their school.
राम और श्याम अपने कमरे मे हैंं ।   Ram and Shyam are in their room.