Oxford Current English Translation Exercise 43, 44 & 45 full Solution
How to use of This, That, These & Those, it’s uses of Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.
Important Points About This, That, These & Those.
1. This, That, These और Those Demonstrative Pronoun / Adjectives हैंं ।
2. This/These से निकटता का बोध होता है ।
3. That/Those से दूरी का बोध होता है ।
Note : जैसा कि आपलोग जानते ही होंगे कि Singular के साथ Singular verb और Plural के साथ Plural verb का प्रयोग होता है । इसलिए
1. This/That के साथ Singular noun तथा Singular verb का प्रयोग होता है ।
2. These/Those के साथ Plural Noun तथा Plural verb का प्रयोग होता है ।
Hints : यदि यह, वह, ये सब, वे सब के बाद कोई Noun लगा रहे तो इसे Possessive Adjective कहते हैं । और इसे निम्न Structure के अनुसार बनाते हैं ।
This/That/These/Those + Noun + is/am/are + Complement.
1. यह लड़का अच्छा है । This boy is good.
P.A Noun
2. वह कलम लाल था । That pen was red.
P.A Noun
3. यह लड़की सुंदर है । This girl is beautiful.
P.A Noun
Hints : यदि यह, वह, ये सब, वे सब के बाद Noun नहीं रहे तो इसे Possessive Pronouns कहते हैं । और इसे निम्न Structure के अनुसार बनाते हैं ।
This/That/These/Those + is/am/are + Complement.
1. यह अच्छा लड़का है । This is a good boy.
2. वह लाल कलम था । That was red pen.
3. यह एक सुंदर लड़की है । This is a beautiful girl.
Book Solved Example of This, That, These & Those
1. यह चाय है । This is tea.
2. वह दूध है । That is milk.
3. यह राम है । This is Ram.
4. वह मोहन है । That is mohan.
5. यह एक गाय है । This is a cow.
6. वह एक बैल है । That is an ox.
7. ये लड़के हैं । These are boys.
8. वे लड़कियाँ हैं । Those are girls.
9. वे लड़के चोर हैं । Those boys are thieves.
10. यह लड़की सुन्दर है । This girl is beautiful.
11. ये लड़कियाँ सुन्दर है । These girls are beautiful.
Note : वह राम है । का अनुवाद He is Ram. / That is Ram. होगा । That is Ram तब होगा जब राम की तरफ इशारा करते हुए उसे निर्देशित करना हो । इसी प्रकार वे लड़के हैं का अनुवाद Those are boys तब होगा जब उन्हे निर्देशित करना हो ।
Use of This, That, These & Those Exercise 43 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
यह घोड़ा है । This is a horse.
वह हाथी है । That is an elephant.
यह अंडा है । This is an egg.
वह सेब है । That is an apple.
यह पानी है । This is water.
वह दूध है । That is milk.
यह राम है । This is Ram.
वह मोहन है । That is Mohan.
ये बिल्लीयाँँ हैंं । These are cats.
ये कुत्ते हैंं । These are dogs.
ये कलमे हैंं । These are pens.
वे पुस्तके हैंं । Those are books.
ये बच्चे हैंं । These are children.
वे स्त्रियाँ हैंं । Those are women.
यह लड़का नेक है । This boy is gentle.
ये लड़के नेक हैंं । These boys are gentle.
यह आदमी चोर है । This man is thief.
ये आदमी चोर हैंं । These men are thieves.
यह लड़का एक तेज विधार्थी है । This boy is an intelligent student.
ये लड़के तेज विधार्थी हैंं । These boys are intelligent students.
वह गाय काली है । That cow is black.
वे गायेंं काली हैंं । Those cows are black.
वह आदमी एक नेता है । That man is a leader.
वे आदमी लोग नेता हैंं । Those men are leaders.
ये बच्चे भिखारी हैंं । These children are beggars.
वे बच्चे विधार्थी है । Those children are students
ये लड़के मेरे दोस्त हैंं । These boys are my friends
ये लड़कियाँँ मेरी बहने हैंं । These girls are my sisters.
यह पेड़ हरा था । This tree was green.
ये पेड़ हरे थे । These trees were green.
वह लड़का मेरा दोस्त था । That boy was my friend.
वे लड़के मेरे मेरे दोस्त थे । Those boys were my friends.
यह लड़का एक डॉक्टर बनेगा । This boy will be a doctor.
ये लड़के डॉक्टर बनेंगे । These boys will be doctors.
वह पेड़ हरा रहेगा । That tree will be green.
वे पेड़ हरे रहेगे । Those trees will be green.
Use of This, That, These & Those Negative & Interrogative Sentence of Oxford Translation by R.k Sinha.
Book Solved Examples of Negative Sentence
1. यह मक्खन नही है । This is not butter.
2. क्या ये पुस्तके पुरानी हैं ? Are these books old ?
3. क्या ये पेड़ हरे नही हैं ? Are these trees not green ?
4. वे लड़के चोर नही थे । Those boys were not thieves.
5. क्या ये कुर्सीयाँ टूटी थीं ? Were these chairs broken ?
6. क्या वह बच्चा आपका पुत्र है ? is that child your son ?
7. यह लड़की नर्स नही बनेगी । This girl will not be a nurse.
8. क्या वे शिक्षकगण नेता बनेंगे ? Will those teachers be leaders ?
9. क्या वे लड़के मूर्ख नही हैं ? Are those boys not foolish ?
Exercise 44 Solution of Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
यह आम नही है । This is not a mango.
यह तेल नही है । This is not oil.
वह गधा नही है । That is not an ass.
ये गायेंं नही हैंं । These are not cows.
वे बैल नही हैंं । Those are not oxen.
यह लड़का बुरा नही है । This boy is not bad.
वह लड़की सुन्दर नही है । That girl is not beautiful.
ये लड़कियाँँ मेरी बहनेंं नही हैंं । These girls are not my sisters.
वे लड़के मेरे दोस्त नही हैंं । Those boys are not my friends.
ये नदियाँँ सूखी नही थी । These rivers were not dry.
वे लोग डॉक्टर नही थे । They were not doctors.
वे बच्चे बीमार न थे । Those children were not ill
यह नदी सूखी नही रहेगी । This river will not be dry.
ये विधार्थी डॉक्टर नही बनेंगे । These students will not be doctors.
यह पेड़ हरा नही रहेगा । This tree will not be green.
क्या ये पुस्तके उपयोगी हैंं ? Are These books useful ?
क्या ये लड़के अच्छे विधार्थी नही हैंं ? Are these boys not good students ?
क्या वह गाय काली थी ? Was that cow black ?
क्या वे चोर लोग तुम्हारे भाई थे ? Were those thieves your brothers ?
क्या ये नेता अच्छे आदमी नही थे ? Were these leaders not good men ?
क्या यह लड़का डॉक्टर बनेगा ? Will this boy be a doctor ?
क्या वे पेड़ हमेशा हरे रहेंगे ? Will those trees always be green ?
क्या ये लड़के किसान नही बनेंगे ? Will these boys not be farmers ?
क्या यह शहर सुन्दर नही होगा ? Will this town not be beautiful ?
This, That, These & Those use in W.H question Sentences of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Solved Examples of W.h Question Sentence
1. वे क्या हैंं ? What are those ?
2. यह लड़की क्या है ? What is this girl ?
3. यह काला क्यो है ? Why is this black ?
4. ये बच्चे कैसे हैं ? How are these children ?
5. ये बच्चे क्यो उदास हैं ? Why are these children sad ?
6. ये लड़के क्यो अनुपस्थित थें ? Why were these boys absent ?
7. ये बच्चे कैसे स्वस्थ रहेंगे ? How will these children be healthy ?
8. ये लड़कियाँ नर्स क्यो नही बनेगी ? Why will these girls not be nurses ?
9. भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं ? Who is the prime minister of india ?
10. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ? Who was the first president of india ?
Miscellaneous Exercise 45 Solution of Oxford Current English Translation book by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
यह मक्खन कैसे नही है ? How is this not butter ?
वह लड़की दुबली क्यो है ? Why is that girl thin ?
ये सड़के कैसे चौड़ी नही है ? How are these roads not wide ?
वे नदियाँँ क्यो सूखी हैंं ? Why are those rivers dry ?
यह क्यो लाल है ? Why is this red ?
यह बच्चा क्यो उदास है ? Why is this child sad ?
वह पेड़ कब हरा था ? When was that tree green ?
ये गायेंं कब बीमार थी ? When were these cows ill ?
वे लड़के कब नौकर थे ? When were those boys servants ?
ये लड़कियाँँ कब नर्तकियाँँ थी ? When were these girls dangers ?
क्या वे बच्चे बेसहारा नही थे ? Were those children not helpless ?
वह नदी कब सूखी थी ? When was that river dry ?
वह आदमी कब पागल था ? When was that man mad ?
ये बच्चे कैसे महान बनेगा ? How will these children be great ?
यह पेड़ कैसे हरा होगा ? How will this tree be green ?
यह बालक कैसे स्वस्थ होगा ? How will this child be healthy ?
ये लड़के कब मेरे दोस्त बनेंगे ? When will these boys be my friends ?
वे लड़कियाँँ डॉक्टर क्यो नही बनेगी ? Why will those girls not be doctors ?
ये क्या है ? What are these ?
वे क्या है ? What are those ?
यह लड़का क्या है ? What is this boy ?
वे लड़के क्या हैंं ? What are those boys ?
वह पुस्तक कहाँँ थी ? Where was that book ?
बिहार के मुख्यमंत्री कौन हैं ? Who is the chief minister of bihar ?
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थें ? Who was the first Prime minister of india ?