Oxford Current English Translation Exercise 35, 36, 37 & 38 full Solution
Contents
- 1 How to Use of Article A, An & The, it’s Uses of Rules, Examples and Exercise Solution of Oxford Translation.
How to Use of Article A, An & The, it’s Uses of Rules, Examples and Exercise Solution of Oxford Translation.
Some Special Use of《 The 》
समुद्र ( sea ), महासागर ( ocean ), नदी ( river ), खाड़ी ( gulf ), पर्वतश्रेणी ( range of mountains ), द्वीपपुंज ( group of islands ), मरूभूमि ( desert ), महाकाव्य ( epic ), वाद्य-यंत्र ( musical instrument ), ऐतिहासिक स्थान/मकान ( historical place/building ) इत्यादि के नामों के पहले the लगता है । जैसे
Some Special Use of《 The 》
The Pacific Ocean, The Ganges, The Himalayas, The West indies, The Ramayana, The koran, The times of india, The tabla, The Tajmahal, The Red fort etc
Solved Example of Exercise《 35 》
रामायण हिन्दुओ का एक धर्मग्रंथ है । The Ramayana is a religious book of the Hindus.
गंगा एक पवित्र नदी है । The Ganges is a holy river.
इंडियन नेशन एक लोकप्रिय दैनिक था । The indian nation was a popular daily.
तबला बिहार मे प्रसिद्ध है । The tabla is famous in Bihar.
ताजमहल बहुत सुंदर है । The Tajmahal is very beautiful.
एवरेस्ट हिमालय की सबसे ऊँची चोटी है । Everest is the highest peak of the Himalayas.
( Everest चोटी है, चोटी के नाम के पहले the नही लगता है
Right Use of Article Exercise 35 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Translate Hindi into English
रामायण एक महाकाव्य है । The Ramayana is an epic.
बाइबल, भगवत् गीता और कुरान भी महाकाव्य है । The bible, the gita and the Koran are also epic.
गंगा एक लंबी नदी है । The ganga is a long river.
गंगा बहुत प्रसिद्ध है । The ganga is very famous.
हिमालय भारत के उत्तर मे है । The himalayas is in the north of india.
हिन्दुस्तान एक प्रसिद्ध समाचारपत्र है । The hindustan is a famous newspaper.
तबला बिहार मे प्रसिद्ध है । the Tabla is famous in bihar.
हारमोनियम एक वाध यंत्र है । The Harmonium is a musical instrument.
ताजमहल बहुत प्रसिद्ध है । The Tajmahal is very famous.
लाल किला लाल है । The red fort is red.
ताजमहल संगमरमर से बना है । The Tajmahal is made of marble.
रिप्लस एक जहाज था । The Repulse was a ship.
प्रशान्त महासागर बहुत गहरा है । The Pacific ocean is very deep.
बंगाल की खाड़ी बहुत गहरी है । The bay of bangal is very deep.
Important Rules of Article-The & it’s Rules, Examples & Exercise ka Solution of Oxford Current English Translation.
Important Structure of Exercise 36
☆ Superlative degree के पहले the लगता है । जैसे
1. राम सबसे अच्छा लड़का है । Ram is the best boy.
☆ जब Adjective का प्रयोग Noun की तरह किया जाता है, तब उसके पहले the लगता है । जैसे
1. गरीब ( लोग ) ईमानदार होते हैं । The poor are honest.
2. अंधे ( लोग ) नही देख सकते हैं । The blind cannot see.
☆ Note : ऐसी स्थिति मे the + Adjective को Plural Number मे होना समझा जाता है ।
☆ आकाशीय पिंड के नाम ( names of heavenly bodies ) के पहले the का प्रयोग होता है । जैसे
1. The earth moves round the sun.
2. The moon is beautiful.
3. Look at the sky.
☆ क्रमसूचक संख्याएँ ( Ordinal numbers ) जब अक्षरो मे लिखी जाती है, तब उनके पहले the का प्रयोग होता है । जैसे
1. पहला लड़का The first boy
2. दसवाँ लड़का The tenth boy
Solved Example of Exercise《 36 》
1. पृथ्वी गोल है । The earth is round.
2. चाँद सुन्दर है । The moon is beautiful.
3. मै पहला लड़का था । i was the first boy.
4. बूढे लोग अक्लमंद होते हैं । The old are wise.
5. वह पाँचवा आदमी था । He was the fifth man.
6. गरीब लोग मेहनती होते हैं । The poor are laborious.
7. वह वर्ग का सबसे तेज लड़का है । He is the most intelligent boy of the class.
Use of A, An & The Exercise 36 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Translate Hindi into English
श्यामा मेरे मुहल्ले की सबसे सुंदर लड़की है । Shyama is the most beautiful girl of my gram.
वह मेरे वर्ग का सबसे तेज लड़का है । He is the most intelligent boy of my class.
यह परीक्षा के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्रश्न है । it/this is the most important question for the examination.
गरीब लोग ईमानदार होते है । The poor are honest.
अमीर लोग घमंडी होते है । The rich are proud.
बूढ़े लोग कमजोर होते है । The old are weak.
युवा परिश्रमी होते है । the young are laborious.
अंधे आशाहीन होते है । The Blind are helpless.
गरीब की मदद करो । Help the poor.
अमीर लोग दयालु नही होते है । The rich are not kind.
अंधे लोग मूर्ख नही होते है । The Blind are not foolish .
सूर्य गोल है । The sun is round.
सूर्य गर्म रहता है । The sun is hot.
पृथ्वी हमारी माँ है । The earth is our mother.
पृथ्वी गोल नही है । The earth is not round.
पृथ्वी अमर नही है । The earth is not immortal.
चाँँद प्यारा है । The moon is lovely.
चाँँद आकर्षक है । The moon is attractive.
आकाश नीला है । The sky is blue.
तारा चमकीला होता है । The star is bright.
सीता पहली लड़की है । Sita is the first girl.
जनवरी साल का पहला महिना होता है । January is the first month of the year.
ईमानदारी सबसे अच्छी नीति होती है । Honesty is the best policy.
यह दशवा प्रश्न है । it/this is the tenth question.
The Omission of Article ( Article का लोप ), Omission of Article ke Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.
The Omission of Article
( 1 ) Plural Countable Noun के पहले a/an कभी नही लगता है । जहाँ तक The का सवाल है, तो आप जान ले कि अगर Plural Countable Noun का प्रयोग सामान्य अर्थ मे किया जाए तो उसके साथ the का प्रयोग नही होता है । किन्तु यदि Plural Noun से निश्चित व्यक्तियो या वस्तुओ का बोध हो, तो the का प्रयोग अवश्य होगा ।
बच्चे निर्दोष होते हैं । Children are innocent. ( सभी बच्चे सामान्य रूप से )
बच्चे निर्दोष हैंं । The children are innocent. ( निश्चित/खास बच्चे )
इस जगह के बच्चे अचछे हैं । The children of this place are good. ( निश्चित/खास बच्चे – अतः यहाँ the का प्रयोग आवश्यक है )
( 2 ) Uncountable Noun ( material / abstract ) और Proper Noun के पहले सामान्य अर्थ मे article का प्रयोग नही होता है ।
राम अच्छा लड़का है । Ram is a good boy. ( यहाँ a/the Ram लिखना गलत होगा )
दूध उजला होता है । Milk is white. ( milk Material noun है, अतः सामान्य अर्थ मे Article का प्रयोग नही होगा )
ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है । Honesty is the best policy. ( honesty abstract noun है, अतः सामान्य अर्थ मे the का प्रयोग honest के पहले नही होगा
परंतु जब इनको निश्चित बनाने के लिए इनके बाद Prepositions + noun रहे, तो इनके पहले the का प्रयोग होगा ।
रामायण के राम एक आदर्श मानव हैं । The Ram of the Ramayana is an ideal man.
कालिदास भारत के शेक्सपियर हैं । kalidas is the Shakespeare of india.
भारत का सोना अच्छा होता है । The gold of india is good.
उपयुक्त वाक्यो मे Ram, Shakespeare और gold के बाद ‘ of ‘ Prepositions आने से ये Countabe noun की भाँति हो गए हैं और साथ ही साथ ये particularised भी हो गए हैं । अतः ऐसे वाक्यो मे noun के पहले the का प्रयोग आवश्यक होता है ।
दूध अच्छा होता है । Milk is good.
इस गाय का दूध अच्छा है । The milk of this cow is good.
कश्मीर की सुन्दरता प्रशंसनीय है । The beauty of kashmir is praiseworthy.
बिहार के लोग अच्छे होते हैं । The people of Bihar are good.
एक गरीब आदमी की ईमानदारी संदेहातमक होती है ।
The honesty of a poor man is doutful.
( 3 ) बीमारियों / पर्वों / ॠतुओं / सप्ताह के दिनों / महीनों / द्रव / पदार्थ / भोजन / खेल कूद / भाषाओं के नाम के पहले सामान्य अर्थ मे article का प्रयोग नही होता है ।
मै फुटबॉल खेलता हूँँ । i play football.
मै प्रतिदिन दूध पीता हूँँ । i drink milk everyday.
हिन्दी एक धनी भाषा है । Hindi is a rich language.
काॅलरा ( हैजा ) एक खतरनाक बीमारी है । Cholera is a dangerous disease.
होली हिन्दूओ का धार्मिक पर्व है । Holi is a sacred festival of the hindus.
जनवरी साल का पहला महिना है । January is the first month of the year.
How to Use of The Exercise 37 full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Translate Hindi into English
राम एक लड़का है । Ram is a boy.
रामायण के राम बहादुर हैंं । The Ram of the Ramayana is brave.
कालिदास एक महान कवि हैंं । kalidas is a great poet.
वे भारत के शेक्सपियर हैंं । He is the Shakespeare of india. ( यहाँ कालिदास के बारे मे बोला गया है, इसलिए He का प्रयोग हुआ है । )
दूध लाभदायक होता है । Milk is useful.
गाय का दूध लाभदायक होता है । The milk of the cow is useful./ The cow’s milk is useful.
सोना आकर्षक होता है । Gold is attractive.
भारत का सोना आकर्षक होता है । The gold of india is attractive.
सोना आकर्षक है । The gold is attractive.
पानी गंदा है । The water is dirty.
इस नदी का पानी गंदा है । The water of this river is dirty.
कुत्ते खतरनाक होते है । Dogs are dangerous.
इस शहर के कुत्ते खतरनाक है । The dogs of this town are dangerous.
कुत्ते खतरनाक हैंं । The dogs are dangerous.
सुन्दरता एक कीमती रत्न है । Beauty is a costly gem.
कश्मीर की सुन्दरता प्रसिद्ध है । The beauty of kashmir is famous.
ईमानदारी एक अच्छी नीति है । Honesty is a good policy.
श्याम की ईमानदारी प्रसिद्ध है । The honesty of shyam is famous.
सच्ची दोस्ती दुर्लभ है । True friendship is rare.
सच्ची दोस्ती दुनिया मे सबसे अच्छी चीज है । True friendship is the best thing in the world.
राम और श्याम की दोस्ती अनुकरणीय है । The friendship of Ram and Shyam are imitable.
कृष्ण और सुदामा के बीच की दोस्ती बहुत प्रसिद्ध है । The friendship between krishna and sudama are very famous.
अंग्रेजी एक समृद्ध भाषा है । English is a rich language.
हिंदी एक रोचक भाषा है । Hindi is a interesting language.
उत्तर प्रदेश की हिन्दी अच्छी है । The hindi of U.P is good.
फुटबॉल विश्व मे प्रसिद्ध है । football is famous in the world.
क्रिकेट विश्व मे प्रसिद्ध है । Cricket is famous in the world.
रविवार सप्ताह का अंतिम दिन है । Sunday is the last day of week.
इस माह का रविवार मेरे लिए अच्छा नही है । The sunday of this month is not good for me.
जनवरी साल का पहला महिना है । January is the first month of the year.
2005 ई0 की जनवरी मेरे लिए अच्छी थी । The january of 2005 was good for me.
जनवरी, फरवरी और मार्च पर्व से भरे रहते हैंं । January, February and march are full of festivals.
जाड़ा, गर्मी और बरसात तीन महत्वपूर्ण ऋतुऐ है । Winter, Summer and rainy are three important seasons.
जाड़ा दुखदायी होता है । Winter is painful.
बरसात का मौसम कठिनाईयो से भरा रहता है । Rainy season is full of difficulties.
लकवा बहुत खतरनाक बीमारी है । Paralysis is very dangerous disease.
Some Hints & Vocabulary
भारत का सोना ( the gold of india ) ऐसे शब्द समूह का अनुवाद करते वक्त आप उल्टा शुरू करें यानि पहले ‘ सोना ‘ तब ‘ का ‘ और फिर ‘ भारत ‘ का अनुवाद करें ।
इसी प्रकार ‘ इस शहर के कुत्ते ‘ का अनुवाद करते वक्त पहले ‘ कुत्ते ‘ तब ‘ के ‘ और फिर ‘ इस शहर ‘ का अनुवाद करें — ‘ the dogs of this town ‘ अगर आप सीधे अनुवाद करते हैं और लिखते हैं — this town of dogs तो यह गलत होगा ।
Exercise 38 Solution of Oxford Current English Translation by R.k sinha.
Translate Hindi into English
आप कवि थे । you were a poet.
वह एक बूढ़ा आदमी था । He was an old man.
आप एक अफसर थे । you were an officer.
आप एक बेईमान अफसर थे । you were a dishonest officer.
सीता एक तेज लड़की थी । Sita was an intelligent girl.
वह एक हाथी था । that was an elephant.
तुम एक आदर्श पुत्र थे । you were an ideal son.
मै एक कलाकार था । I was an artist.
तुम एक मूर्ख कलाकार थे । you were a foolish artist.
आप एक तेज डॉक्टर थे । you were an intelligent doctor.
वह एम0 ए0 था । He was an M.A.
श्याम बाबू एक एम0 पी0 थे । Shyam babu was an M.P.
तुम्हारा दोस्त एक यूरोपीयन था । your friend was a European.
मै एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर था । I was a university professor.
वह पुस्तक लाभदायक थी । That book was useful.
लड़के नटखट थे । The boys were naughty.
कमरा साफ था । The room was clean.
गाय बहुत काली थी । The cow was very black.
उस कुऐ का पानी मीठा था । The water of that well was sweet.
इस गली के कुत्ते खतरनाक थे । The dogs of this lane were dangerous.
गरीब लोग बेसहारा थे । The poor were helpless.
आकाश नीला था । The sky was blue.
राम मेरे वर्ग का सबसे तेज लड़का था । Ram was the most intelligent boy of my class.
ताजमहल विश्व के सात आश्चर्यो मे एक था । The Tajmahal was one of the seven wonders of the world.
सीता पहली लड़की थी । Sita was the first girl.
वह दशवाँँ लड़का था । He was the tenth boy.
कालिदास महान कवि थे । kalidas was a great poet.
भारत का सोना प्रसिद्ध था । The gold of india was famous.
वह एक कवि होगा । He will be a poet.
तुम एक अफसर बनोगे । you will be an officer.
वह एक एम0 पी0 बनेगा । He will be an M.P.
तुम्हारे पिता एक यूनिवर्सिटी प्रोफेसर बनेंगे । your father will be a university professor.
भारत के बच्चे ईमानदार बनेगे । The children of india will be honest.
तुम पहले भारतीय होगे । you will be the first indian.
ईमानदारी सबसे अच्छी नीति होगी । Honesty will be the best policy.
तुम मेरे वर्ग के सबसे तेज लड़के होगे । you will be the most intelligent boy of my class.
गरीब लोग बेसहारा रहेंगे । The poor will be helpless.
मै भारतीय हूँँ । I am indian.
मै भारतीय था और मै हमेशा एक भारतीय रहूँगा । I was indian and shall always be an indian.
लड़के बुरे थे । The boys were bad.
तबला बिहार मे प्रसिद्ध था । The tabla was famous in bihar.
क्रिकेट बिहार मे प्रसिद्ध होगा । Cricket will be famous in bihar.
इस शहर की सुन्दरता प्रशंसनीय थी । The beauty of this town was praiseworthy.
सच्ची दोस्ती दुर्लभ न थी । True friendship was not rare.