Oxford Current English Translation Exercise 115 & 116 Solution
Use of Infinitive in Present Perfect Tense & it’s Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
पिछले पोस्ट मे आपने देखा कि Present Prefect Tense ऐसी स्थिति ( state ) या कार्य ( action ) को व्यक्त करता है । जो past मे संपन्न हुआ या जो past मे शुरू हुआ और अभी तुरंत समाप्त हुआ है या अभी continue है । परंतु वह स्थिति / कार्य किसी न किसी प्रकार वर्तमान से संबंधित है । या जिसका विशेष अर्थ/व्याख्या वर्तमान समय मे निकलता है ।
अतः इस Tense के साथ भूतकालिक समयसूचक शब्दो का प्रयोग, जो मात्र past time का बोध कराता हो वर्तमान से संबंध नही रखता हो, नही हो सकता है । जैसे — ” राम ने गत सोमवार को काम किया है । “ यहाँ गत सोमवार के प्रयोग से इस कार्य का संबंध वर्तमान से समाप्त हो गया है । उसने सोमवार को काम किया और तब वर्तमान से इसका कोई संबंध नही है । अतः इस वाक्य की क्रिया का अनुवाद past indefinite tense मे होगा । परंतु
राम ने ( गत ) सोमवार से काम किया है । मे गत सोमवार देने पर भी स्पष्ट रहता है कि सोमवार से अभी तक काम किया गया है या काम अभी चालू है अर्थात कार्य का संबंध वर्तमान से है इसका प्रभाव या विशेष अर्थ Present मे निकलता है, ( अर्थात उसके काम के आठ दिन पूरे हो गए हैं । या फिर अन्य कोई भी अर्थ जो context मे suitable हो । ) अतः इस वाक्य की क्रिया Present Perfect Tense मे होगी ।
राम ने गत सोमवार को काम किया है । Ram worked on monday last.
राम ने गत सोमवार से काम किया है । Ram has worked since monday last.
Infinitive का प्रयोग
Verb के पहले to लगाकर infinitive बनाया जाता है । जैसे
to go,
to eat,
to dance etc.
Examples of Infinitive Sentences
वह गया है । He has gone.
वह पढने गया है । He has gone to read.
उसने जानन चाहा है । He has wanted to know.
वह पक्षी मारने गया है । He has gone to kill a bird.
उनलोगो ने तुम्हारी मदद करनी चाही है । They have wanted to help you.
राम ने मैच जीतना चाहा है । Ram has warned to win the match.
उसने परीक्षा पास करने की कोशिश नही की है । He has not tried to pass the examination.
तुमने क्या करना चाहा है ? What have you wanted to do ?
तुमने उसे पीटने की कोशिश क्यो की है ? Why have you tried to beat him ?
सीता ने इस काम को करने की कोशिश क्यो नही की है ?
Why has Sita not tried to do this work ?
Oxford Current English Translation Exercise 115 full Solution – Full details of Infinitive.
Learn Hindi to English Translation
वह पटना जाना चाहता है । He wants to go to patna.
वह काम करने गया है । He has gone to work.
रीता खेलने गई है । Reeta has gone to play.
मैने तुम्हारी मदद करनी चाही है । i have wanted to help you.
उसने यह काम करना चाहा है । He has wanted to do this work.
उसने सफलता प्राप्त करने की कोशिश की है । He has tried to get success.
तुमने यह काम करने की कोशिश नही की है । You have not tried to do this work.
राम ने तुम्हारी मदद नही करनी चाही है । Ram has not wanted to help you.
वह काम करने नही गई है । She has not gone to work.
तुम्हारा भाई एक ग्लास पानी लाने गया है । your brother has gone to bring a glass of water.
सरकार ने गरीबो की मदद करनी चाही है । The government has wanted to help the poor.
तुमलोगो ने कुछ करना नही चाहा है । you have not wanted to do something.
क्या उन्होंने मैच जीतने की कोशिश की है ? have they tried to win the match ?
क्या सीता ने अनुवाद सीखने की कोशिश की है ? Has Sita tried to learn the translation ?
क्या उनलोगो ने नही जानना चाहा है ? Have they not wanted to know ?
क्या सीता ने अंग्रेजी बोलने की कोशिश की है ? Has Sita tried to speak english ?
आपने क्या जानना चाहा है ? What have you wanted to know ?
आपने कब कुछ करना चाहा है ? When have you wanted to do something ?
क्या तुमने उसकी मदद करनी चाही है ? Have you wanted to help him ?
आपने परीक्षा पास करने के लिए क्या किया है ? What have you done to pass the examination ?
तुमलोगो ने कैसे इस काम को करना चाहा है ? How have you wanted to do this work ?
सरकार ने कब गरीबो के उत्थान के लिए कुछ करना चाहा है ?
When has the government wanted to do something for the uplift of the poor ?
आपने अपने रहन-सहन का स्तर ऊंचा उठाने के लिए क्या किया है ?
What have you done to raise your standard of living ?
क्या आपने कभी मुझसे दोस्ती करने की कोशिश की है ? Have you ever tried to make friendship with me ?
वह क्या मारने गया है ? What has he gone to kill ?
गीता क्या करने गई है ? What has Geeta gone to do ?
क्या वह गाना गाना चाहती है ? Does She want to sing a song ?
उसने सुबह से क्या करना चाहा है ? What has he wanted to do since morning ?
Miscellaneous Exercise 116 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
तुमने अपना काम कर लिया है । You have done your work.
राम ने कुछ नही किया है । Ram has not done anything.
क्या श्याम ने राज को पीटा है ? Has shyam beaten Raj ?
तुमने क्या किया है ? What have you done ?
आपने यह काम क्यो नही किया है ? Why have you not done this work ?
तुम्हारे पिता ने तुम्हे क्यो पीटा है ? Why has your father beaten you ?
आपने श्याम को मारने की कोशिश क्यो की है ? Why have you tried to beat shyam ?
मैने उसे बहुत दिनो से नही देखा है । i have not seen him for a long time.
वह दस वर्षो से प्रसिद्ध गायक है । He has been a famous singer for ten years.
क्या आपने कभी धूम्रपान करना चाहा है ? Have you ever wanted to smoke ?
मैने चार दिनो से कुछ नही किया है । i have not done anything for four days.
वे कहाँ गये हैं ? Where have he/they gone ?
आपने क्या पढाया है ? What have you taught ?
क्या श्याम ने चोरी करने की कोशिश की है ? Has shyam tried to steal ?
क्या आपने कभी उजला हाथी देखा है ? Have you ever seen a white elephant ?
वे लोग कभी हमारे विरुद्ध नही गए हैं । They have never gone against us.
उसने हमेशा गरीबो की मदद की है । He has always helped the poor.
वह दस दिनो से अनुपस्थित है । He has been absent for ten days.
श्याम ने सुबह से क्या किया है ? What has shyam done since morning ?
हमने सोमवार से काम नही किया है । We have not done any work since monday.
वह बचपन से नटखट है । He has been naughty since his childhood.
तुम कैसे व्यस्त रहे हो ? How have you been busy ?
क्या आपने यह जानने की कोशिश की है ? Have you tried to know this ?
वह क्या करने गया है ? What has he gone to do ?
क्या आपने कभी इस काम को करना चाहा है ? Have you ever wanted to do this work ?