Oxford Current English Translation Exercise 113 & 114 Solution
Oxford Current English Translation Exercise 113 & 114 Solution
Contents [hide]
Present Perfect Tense me For/Since ,has been & have been Prayog of Oxford English Translation by R.k Sinha.
How to Use of For, Since, has been & have been
अब ऐसे वाक्यो के अनुवाद पर बिचार करेंगे जिनमें has been / have been & for/since का प्रयोग होता है । अतः आप यह जान लें कि for/since & have been/has been का प्रयोग कब और कहाँ होता है ।
Present Perfect Tense के साथ भी for/since का प्रयोग होता है । जब वाक्य के भाव से यह स्पष्ट हो कि कोई कार्य-व्यपार जो भूतकाल मे शुरू हुआ और अभी भी जारी है या फिर अभी तुरंत समाप्त हुआ है । वैसे वाक्यों मे for/since का प्रयोग किया जाता है । जैसे
मै दो दिनो से बीमार हूँ । i have been ill for two days.
मै 9 बजे से व्यस्त रहा हूँ । i have been busy since 9 o’ clock.
मै चार दिनो से अनुपस्थित हूँ/रहा हूँ । i have been absent for four days.
For का प्रयोग : जब अवधि ( अर्थात कितनी देर से/कितने समय से ) दी रहती है, तब for का प्रयोग होता है । जैसे एक घंटे से, कुछ देर से, चार वर्षो से, बहुत दिनो से इत्यादि ।
For का प्रयोग ( Period of time : समय अवधि ) के लिए किया जाता है ।
1. घंटो से for hours
2. वर्षो से for years
3. महिनो से for months
4. दो दिनो से for two days
5. कई दिनो से for many days
6. बहुत दिनो से for a long time
Since का प्रयोग : जब निश्चित समय ( किस घड़ी / किस दिन / किस साल – शुरू होने का समय – starting point ) दिया रहता है तब Since का प्रयोग होता है । जैसे 1980 ईo से, Monday से, 10 बजे से, सुबह से, बचपन से, गत साल से, जब से वह मिला इत्यादि ।
Since का प्रयोग ( Point of time : निश्चित समय ) के लिए किया जाता है ।
1. कब से Since when
2. 1995 से Since 1995
3. 2005 से Since 2005
4. पिछले/गत Since last
5. कल से Since yesterday
6. सुबह से Since morning
7. शाम से Since evening
8. सोमवार से Since monday
9. मंगलवार से Since Tuesday
10. बचपन से Since childhood
11. 10 बजे से Since 10 o’ clock
12. 12 बजे से Since 12 o’ clock
13. शुरू से Since right from beginning
14. परीक्षा के दिन से Since the day of exam
Have been/Has been का प्रयोग : यदि हिन्दी वाक्यो मे मुख्य क्रिया है/हो/हूं/हैं, रहे लेकिन इनके पहले समयसूचक शब्द + से रहे जिससे यह स्पष्ट हो कि दी गई स्थिति past मे शुरू हुई और अभी कायम है तो ऐसे वाक्यो की क्रियाओ का अनुवाद Present Perfect Tense द्वारा होगा । यहाँ am/is/are का प्रयोग न होकर have been/has been का प्रयोग होगा जैसा कि इन वाक्यो से स्पष्ट है ।
Examples of For, Since, has been & have been
मै चार दिनो से अनुपस्थित हूँँ । i have been absent for four days.
वह एक घंटे से यहाँ है । He has been here for an hour.
तुम बहुत दिनो से बीमार हो । you have been ill for a long time.
रीता बचपन से अच्छी गायिका रही है । Reeta has been a good singer since her childhood.
मै गत रविवार से यहाँ नही हूँँ । i have not been here since sunday last.
मेरा बेटा बचपन से नटखट है । My son has been naughty since his childhood.
वह 9 बजे से क्यो अनुपस्थित है ? Why has he been absent since 9 o’ clock ?
तुम कब से व्यस्त हो ? Since when have you been busy ?
मै दस वर्षो से एक किरानी हूँँ । i have been a clerk for ten years.
वे लोग गत साल से यहाँ नही है । They have not been here since last year.
Note : कहीं-कहीं हूँँ/हैं/हो/है के बदले रहा हू्ँँ/रहे हैं/रहे हो/रही है वाक्य के अंत मे रहता है और वाक्य मे कोई अन्य क्रिया नही रहती है तब भी अभीष्ट क्रिया का अनुवाद have been / has been से ही होता है । ऐसी स्थिति मे वाक्य मे समयसूचक शब्द रह भी सकता है और नही भी । जैसे
मै व्यस्त रहा हूँँ । i have been busy.
मै बीमार रहा हूँँ । i have been ill.
वह एक सप्ताह से बीमार रही है । She has been ill for a week.
मै दस वर्षो से एक विद्यार्थी रहा हूँँ । i have been a student for ten years.
आप क्यो परेशान रहे हैं ? why have you been troubled ?
क्या मै सफल नही रहा हूँँ ? Have i not been successful ?
क्या मेरी पत्नी एक अच्छी गायिका नही रही है ? Has my wife not been a good singer ?
Use of For/Since, has been & have been Exercise 113 Solution of Oxford Translation.
Learn Hindi to English Translation
मै चार दिनो से अनुपस्थित हूँँ । i have been absent for four days.
वे लोग सोमवार से अनुपस्थित है । They have been absent since monday.
सीता चार दिनो से बीमार है । Sita has been ill for four days.
वह बचपन से तेज है । He has been intelligent since his childhood.
वह दस बजे से यहाँ है । He has been here since 10 o’ clock.
मै गत सोमवार से व्यस्त हूँँ । i have been busy since Monday last.
तुम दस बजे से यहाँ हो । you have been here since 10 o’ clock.
वे लोग कुछ दिनो से व्यस्त है । They have been busy for some days.
मै बीमार रहा हूँँ । i have been ill.
मै व्यस्त रहा हूँँ । i have been busy.
मै सफल रहा हूँँ । i have been successful.
वे शिक्षक रहे हैं । They have been teachers.
वे एक शिक्षक रहे हैं । He has been a teacher.
तुम व्यस्त रही हो । you have been busy.
वे एक गायक रहे हैं । He has been a singer.
आप दो दिनो से व्यस्त रहे हैं । you have been busy for two days.
आप सुबह से व्यस्त रहे हैं । you have been busy since morning.
सीता 2006 ईo से बीमार रही है । Sita has been ill since 2006.
मै बहुत दिनो से उपस्थित नही हूँँ । i have not been present for a long time.
वह बीमार नही रहा है । He has not been ill.
क्या तुम बीमार रहे हो ? Have you been ill ?
क्या आप चार दिनो से अनुपस्थित हैं ? Have you been absent for four days ?
क्या आप गत सोमवार से व्यस्त हैं ? Have you been busy since Monday last ?
क्या सीता बचपन से नेक रही है ? Has Sita been gentle since her childhood ?
क्या मै बचपन से बेवकूफ हूँँ ? Have i been foolish since my childhood ?
आप गत सोमबार से कहाँ हैं ? Where have you been since monday last ?
आप कुछ दिनो से कैसे व्यस्त हैं ? How have you been busy for some days.
सीता बचपन से क्यो तेज है ? Why has sita been intelligent since her childhood ?
आप बचपन से क्यो बीमार रहे हैं ? Why have you been ill since your childhood ?
वह चार दिनो से क्यो अनुपस्थित है ? Why has he been absent for four days ?
तुम सुबह से कयो व्यस्त नही हो ? Why have you not been busy since morning ?
Use of for / Since Negative Sentences Examples & Exercise Solution in Present Perfect Tense.
Example of Present Perfect Tense
उसने बचपन से साइकिल नही चलाई है । He has not ridden a bicycle since his childhood. ( वह अभी भी साइकिल चलाना नही जानता है )
उसने मुझे दस वर्षो से पत्र नही लिखा है । He has not written me a letter for ten years. ( वह अभी भी पत्र नही लिखता है )
हमलोग एक दूसरे को दस वर्षो से जानते हैं/जान रहे हैं । We have known each other for ten years. ( हमलोग एक दूसरे को अभी भी जानते हैं )
हमलोग इस शहर मे 2002 ईo से रह रहे हैं/रहते हैं ।
We have lived in this town since 2002. ( अभी भी रहते हैं )
क्या तुमने हरि को बहुत दिनो से नही देखा है ?
Have you not seen Hari for several days ?
उसने सुबह से क्या खाया है ? what has she eaten since morning ?
Negative Sentences Exercise 114 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
वे बहुत दिनो से मुझसे नही मिले हैं । They have not met me for a long time.
सीता ने सोमवार से कुछ नही खाया है । Sita has not eaten anything since monday.
उन्होंने गत वर्ष से इस काम को नही किया है । They have not done this work since last year.
मैने सुबह से कुछ नही खाया है । i have not eaten anything since morning.
मैने तुम्हे 2005 ईo से मदद की है । i have helped you since 2005.
उन्होंने गत सोमवार से पत्र नही लिखा है । They have not written a letter since monday last.
मैंने दस घंटा पढा है । i have read for ten hours.
मैने सुबह से काम किया है । i have worked since morning.
उसने सुबह से आराम नही किया है । He has not rested since morning.
उसने बचपन से मृत शरीर नही देखा है । He has not seen a dead body since his childhood.
सरकार ने 1980 ईo से कुछ नही किया है । The government has not done anything since 1980.
क्या आपने सोमवार से काम नही किया है ? Have you not worked since monday ?
क्या रामू ने दस साल भीख माँँगी है ? Has Ramu begged for ten years ?
तुमने 1988 ईo से क्या किया है ? What have you done since 1988 ?
उनलोगो ने गत सोमवार से कैसे कुछ नही किया है ? How have they not done anything since monday last ?
उसने सुबह से क्या पढा है ? What has he read since morning ?
सुबह से आपने क्या किया है ? what have you done since morning ?