Oxford Current English Translation Exercise 111 & 112 Solution
Contents
- 1 Present Perfect Tense Interrogative and W.h Question Sentences Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.
Present Perfect Tense Interrogative and W.h Question Sentences Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.
जब वाक्यो मे W.H word रहे । यानि कि When ( कब ), Why ( क्यो ), How ( कैसे ), Where ( कहाँ ), What ( क्या ) इत्यादि रहे तो वाक्य की बनावट कुछ इस प्रकार का होता है
W.H word + have/has + Subject + V3 ?
W.H word + have/has + Subject + not + V3 ?
Example of W.h Question Sentence
आपने यह काम क्यो किया है ? Why have you done this work ?
आपने क्या किया है ? What have you done ?
राम ने गाड़ी क्यो खरीदी है ? Why has Ram bought a car ?
वे लोग कहाँ गये हैं ? Where have they gone ?
बच्चे कब आऐ हैं ? When have the children come ?
राम ने ऐसा क्यो किया है ? Why has Ram done so ?
तुमने परीक्षा की तैयारी कैसे की है ? How have you prepared for the examination ?
राम वहाँ क्यो नही गया है ? Why has Ram not gone there ?
बच्चे क्यो नही सोए हैं ? Why have the children not slept ?
तुमने राम की मदद क्यो नही की है ? Why have you not helped Ram ?
उनलोगो ने हमलोगो के लिए क्यो कुछ नही किया है ?
Why have they not done anything for us ?
W.h question Sentences Exercise 111 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
वह कहाँ गया है ? Where has he gone ?
सीता कब आई है ? When has sita come ?
हमलोगो ने क्या किया है ? What have we done ?
राम क्यो जा चुका है ? Why has Ram gone ?
उसने कैसे परीक्षा पास की है ? How has he passed the examination ?
आपने यह कुर्सी क्यो तोड़ी है ? Why have you broken this chair ?
आपने मेरी मदद क्यो की है ? Why have you healped me ?
सीता ने यह काम क्यो किया है ? Why has sita done this work ?
मैने क्या किया है ? What have i done ?
आपने श्याम को क्यो पीटा है ? Why have you beaten shyam ?
आपने अपनी गाड़ी क्यो बेची है ? Why have you sold your car ?
राम ने पत्र क्यो नही लिखा है ? Why has Ram not written a letter ?
आपने यह काम क्यो नही किया है ? Why have you not done this work ?
तुम वहाँ क्यो नही गए हो ? Why have you not gone there ?
श्याम क्यो नही आया है ? Why has shyam not come ?
वे अभी तक क्यो नही लौटे हैं ? Why have they not returned yet ?
तुमने काम समाप्त क्यो नही किया है ? Why have you not finished the work ?
उसने मेरी सहायता क्यो नही की है ? Why has he not healped me ?
वह मुझे क्यो भूल गया है ? Why has he forgotten me ?
तुमने मेरे लिए क्या किया है ? What have you done for me ?
वह कहाँ नही गई है ? Where has she not gone ?
उसने इस सवाल को कैसे बनाया है ? How has he solved this question ?
तुमने श्याम को कहाँ देखा है ? Where have you seen Shyam ?
सरकार ने हमलोगो के लिए क्या किया है ? What has the government done for us ?
राम क्या कर चुका है ? What has Ram done ?
आपने कैसे यह सोचा है ? How have you thought this ?
Present Perfect Tense के साथ Adverb / adverbials ( क्रिया विशेषणातमक ) का प्रयोग ।
इस Tense के साथ Ever ( कभी ), Never ( कभी नही ), always ( हमेशा ), occasionally ( कभी-कभी ), often ( प्रायः ), several times ( अनेक बार ), already ( पहले से ही, पहले ही ), yet ( अब तक, अभी तक ), just ( तुरंत ), lately ( हाल मे ), recently ( हाल मे ), so far ( अब तक, जहाँ तक ), up to now ( अभी तक ), up to the present ( वर्तमान समय तक ) इत्यादि Adverbs ya adverbials ( क्रिया विशेषणातमक ) का प्रयोग होता है । इसके अलावा for/since का भी प्रयोग होता है ।
Note : इस Tense के साथ ago ( पहले ) का प्रयोग नही होगा । जैसे ” i have seen him two years ago ” ( मैने उसे दो बर्ष पहले देखा है ) एक गलत वाक्य है । इसके बदले ” i saw him two years ago ” होगा ।
जैसा कि पहले ही बताया गया है, निम्नलिखित वाक्यो के अंग्रेजी अनुवाद इस प्रकार न करें ।
उसने गत बर्ष पास किया है । He has passed last year. X
मेरा भाई कल आया है । My brother has come yesterday. X
Note : Always, often, never, already, just, ever, का प्रयोग main verb ( V3 ) के पहले होता है ।
Example of Always, often, never, just, Ever, already Sentences
मैने हमेशा आपकी मदद की है । i have always helped you.
उसने कभी धूम्रपान नही किया है । He has never smoked.
मैने प्रायः राम की मदद की है । i have often helped Ram.
वह तुरंत गया है । He has just gone.
क्या तुमने कभी धूम्रपान किया है । Have you ever smoked.
मैने वह फिल्म पहले ही देख ली है । i have already seen that film.
वह अभी तक नही आया है । He has not come yet.
मैने उसे अनेक बार पीटा है । i have beaten him several times.
उसने कभी-कभी मेरी मदद की है । He has helped me occasionally.
अब तक/अभी तक/इस समय तक हमें कोई तकलीफ नही हुई है ।
So far/Up to now/Up to the present we have had no problem.
Use of Always, often, never, just, Ever, already Sentences Exercise 112 Solution of Oxford English Translation.
वह तुरंत गया है । He has just gone.
मै अभी अपना काम समाप्त किया है । i have just finished my work.
वे पहले ही मैच जीत चुके हैं । They have already won the match.
मैने श्याम की मदद की है । i have helped Shyam.
वह मुझसे कभी नही मिला है । He has never met me.
क्या तुम कभी मुंबई गए हो ? Have you ever been/gone to mumbai ?
उसने प्रायः गरीबो की मदद की है । He has often helped the poor.
आपने अभी तक पास नही किया है । you have not passed yet/up to now.
उसने कभी-कभी अच्छा काम किया है । He has done good work occasionally.
मैने उसकी अनेक बार मदद की है । i have helped him several times.
अभी तक सभी चीजे ठीक से गुजरी है । up to now All things have passed well.
क्या मेरे पिताजी अभी तक नही आए हैं । has my father not come yet.
क्या उसने तुम्हे कभी नही देखा है । Has he never seen you.
क्या उनलोगो ने हमेशा गरीबो की मदद की है ? Have they always helped the poor.
तुमने कभी शराब नही पी है । you have never drunk wine.
उनलोगो ने प्रायः आपको धोखा दिया है । They have often cheated you.
मैने यह काम कभी नही किया है । i have never done this work.
श्याम ने हमेशा ऐसा किया है । Shyam has always done so.
क्या आप कभी लंदन गए हैं ? Have you ever been/gone to landan ?