DIZNR INTERNATIONAL

Oxford Current English Translation Exercise 102 & 103 Solution

Oxford Current English Translation Exercise 102 & 103 Solution

[ Present Continuous Tense ]

Present Continuous Tense Rules, Structure, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.

पहचान : हिंदी वाक्य की जिस क्रिया के अंत मे रहा हूँँ/रहे हो/रहे हैं/रहा है, रहता है  ।  उस क्रिया का अनुवाद प्रायः Present Continuous Tense मे होता है । जैसे

(मै) खा रहा हूँँ ।     i am eating.
(राम) जा रहा है ।    Ram is going.

परंतु आपको एक बात ध्यान मे रखनी है कि अगर हिन्दी वाक्य के अंत मे रहा हूँँ / रही हो / रहे हो / रहा है  रहे और क्रिया के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द ( जैसे दो दिनो से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि ) रहे, तो उस क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense के उपयुक्त Verb द्वारा होगा  ।  न कि Present Continuous Tense के Verb द्वारा । जैसे

मै दो घंटो से खा रहा हूँँ ।    i have been eating for two hours.

यह Present Perfect Continuous Tens की क्रिया है  क्योंकि क्रिया के पहले ‘ दो घंटो ‘ भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग है ।

मै खा रहा हूँँ ।     i am eating.

यह Present Continuous Tense की क्रिया है ।

Present Continuous Tense का प्रयोग मुख्यतः निम्नलिखित अवस्थाओं में होता है ।

1. तात्कालिक वर्तमान का बोध कराने के लिए :

अर्थात क्रिया वर्तमान समय में बोलते या लिखते वक्त सम्पन्न हो रही है । जैसे

मै पढ रहा हूँ ।  i am reading.

यहाँ पढने का काम बोलते वक्त चालू है ।

2. इस क्रिया का प्रयोग उस काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है । ( इसी क्षण यानि बोलते वक्त ), परंतु अभीष्ट समय के आस पास या इन दिनो हो रहा है ।

वह आजकल गणित पढ रहा है । He is reading mathematics these days.

बोलते वक्त नहीं परंतु आजकल कार्य हो रहा है ।

3. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम/योजना का बोध कराने के लिए भी होता है और इससे Future Time का बोध होता है ।

वह कल दिल्ली जा रहा है ।  He is going to delhi tomorrow.

परंतु भविष्य मे होनेवाले कार्यक्रम/योजना का बोध कराने के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द ( जैसे कल, सोमवार को, अगले साल इत्यादि ) का रहना आवश्यक है ।

4. इस Tense का प्रयोग कार्य करने के इरादे या संभावना का भी बोध कराने के लिए होता है और इससे Future Time का बोध होता है ।

मै मरने जा रहा हूँ ।  i am going to die.
मै एक कार खरीदने जा रहा हूँ ।  i am going to buy a car.

इस भाव के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द देना आवश्यक नहीं है ।

Structure of Present Continuous Tense 

Subject + is/are/am + V4 + Ob.

Subject + is/are/am + not + V4 + Ob.

Examples of Present Continuous Tense

मै जा रहा हूँँ ।     i am going.
हमलोग पढ रहे हैं ।     We are reading.
तुम स्कूल जा रहे हो ।     you are going to school.
नीता भोजन पका रही है ।     Neeta is cooking food.
लड़के शोरगुल कर रहे हैं ।     The boys are making noises.
वे लोग हँस रहे हैं ।     They are laughing.
तुम्हारे बच्चे सो रहे हैं ।     you children are sleeping.
मेरा भाई गाना गा रहे हैं ।     My brother is singing a song.
वे लोग कुछ करने जा रहे हैं ।    They are going to do something.
वह आजकल संगीत सीख रहा है ।      He is learning music these days.
वह कल आ रही है ।     She is coming tomorrow.
वह अगले सप्ताह दिल्ली जा रहा है ।    He is going to delhi next week.
मै एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँँ ।     i am going to buy a car.
मै कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँँ ।     i am buying a car tomorrow.
प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं ।     The Prime minister is returning tomorrow.

Present Continuous Tense Exercise 102 Solution of Oxford Current English Translation.

Learn Hind to English Translation

मै पढ रहा हूँँ ।     i am reading.
तुम गा रहे हो ।     you are singing.
सीता हँस रही है ।     Sita is laughing.
वे लोग पटना जा रहे हैं ।    They are going to patna.
मै स्नान कर रहा हूँँ ।     i am bathing.
वह टहल रही है ।     She is walking.
हवा बह रही है ।    The wind is blowing.
श्याम लिख रहा है ।    Shyam is writing.
हमलोग बात कर रहे हैं ।    We are talking.
सीता प्रतीक्षा कर रही है ।     Sita is waiting.
वह काम कर रहा है ।    He is working.
लड़के हो हल्ला कर रहे हैं ।     The boys are making noises.
हमलोग खेल रहे हैं ।     We are playing.
सुरेश प्रार्थना कर रहा है ।    Suresh is praying.
वे लोग झगर रहे हैं ।     They are quarreling.
वह सो रहा है ।     He is sleeping.
आपलोग रो रहे हैं ।    you are weeping.
वह चिल्ला रहा है ।    He is crying.
मेरा भाई पटना जा रहा है ।    My brother is going to patna.
तुम्हारे बच्चे सड़क पर दौड़ रहे हैं ।     Your children are running on the road.
वह आजकल फ्रेंच सीख रही है ।    She is learning French these days.
मि0 सिन्हा अंग्रेजी पढा रहे हैं ।     Mr Shina is teaching english.
सीता कल आ रही है ।     Sita is coming tomorrow.
मै अगले बर्ष लंदन जा रहा हूँँ ।     i am going to landan next year.
वे लोग सोमवार को मैच खेलने जा रहे हैं ।     They are going to play cricket on monday.मुख्यमंत्री कल आ रहे हैं ।     The chief minister is coming tomorrow.
सीता कल साड़ी खरीद रही है ।     Sita is buying a saree tomorrow.
मै सोमवार को प्रस्थान कर रहा हूँ ।  i am leaving on Monday.
मै अगले सोमवार को पिकनिक पर जा रहा हूँँ ।    i am going on a picnic next Monday.
वह मरने जा रहा है ।     He is going to die.
मै तुम्हारी मदद करने जा रहा हूँँ ।     i am going to help you.
वह शादी करने जा रहा है ।    He is going to marry.
रीता अगले बर्ष शादी कर रही है ।    Reeta is getting married next year.
कुत्ते भूँक रहे हैं ।   The Dogs are barking.
राम और श्याम झगर रहे हैं ।    Ram and shyam are quarreling.
मेरा देश उन्नति कर रहा है ।    My country is progressing.
मै अपना काम कर रहा हूँँ ।     i am doing my work.

Present Continuous Tense Negative Sentences Examples and Exercise  Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Examples of Negative Sentence

1. मै नही हँस रहा हूँँ ।     i am not laughing.
2. तुम नही पढ रहे हो ।      you are not reading.

3. सीता नही टहल रही है ।     Sita is not walking.
4. कुत्ता नही भूक रहा है ।     The dog is not barking.
5. मै हो हल्ला नही कर रहा हूँँ ।    i am not making a noise.
6. हमलोग घर नही जा रहे हैं ।     We are not going home.
7. बच्चे नही खेल रहे हैं ।     The children are not playing.
8. मै कल वहाँँ नही जा रहा हूँँ ।     i am not going there tomorrow.
9. रीता अगले बर्ष गाड़ी नही खरीदने जा रही है ।     Reeta is not going to buy a car next year.
10. वह सोमवार को नही आ रही है ।     She is not coming  on Monday.
11. वे लोग कुछ नही करने जा रहे हैं ।      They are going to do nothing.

Negative Sentences Exercise 103  Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Negative Exercise Solution

मै नही दौड़ रहा हूँँ ।     i am not running.
श्याम नही पढ रहा है ।     Shyam is not reading.
बच्चे स्कूल नही जा रहे हैं ।      The children are not going to school.
हवा नही वह रही है ।     The Wind is not blowing.
हमलोग बाजार नही जा रहे हैं ।     We are not going to market.
लड़के हो-हल्ला नही कर रहे हैं ।      The boys are not making noises.
आप मेरी मदद नही कर रहे हैं ।      you are not helping me.
सरकार गरीबो के लिए कुुुछ नही कर रही है ।      The government is not doing anything for the poor.
सूर्य आकाश मे नही चमक रहा है ।      The sun is not shining in the sky.
मेरा दोस्त कल दिल्ली नही जा रहा है ।      My friend is not going to delhi tomorrow.

तुम कुछ नही कर रहे हो ।     you are not doing anything.
मै उसे बर्बाद नही कर रहा हूँँ ।     i am not spoiling him.
मै तुमसे नही झगर रहा हूँँ ।     i am not quarreling with you.
माँ रसोई नही बना रही है ।     Mother is not cooking.
मेरे दाँत दर्द नही कर रहे हैं ।     My teeth is not acheing.
वह मेरे पास नही आ रही है ।   She is not coming to me.
सीता पुस्तक नही खरीद रही है ।     Sita is not buying a book.
वह चावल नही बेच रहा है ।     He is not selling rice.
मेरे शिक्षक मुझे नही पढा रहे हैं ।     My teacher is not teaching me.
वह चाय नही पी रही है ।     She is not taking tea.
तुम कल एक गाड़ी नही खरीद रहे हो ।      you are not buying a car tomorrow.

गीता नही मरने जा रही है ।      Geeta is not going to die.
वह अपने पिता के पास नही जा रही है ।     She is not going to her father.
वह इस साल परीक्षा नही देने जा रहा है ।     He is not going to appear at the examination this year.
सोहन और मोहन चाय नही पीने जा रहे हैं ।      Sohan and mohan are not going to take tea.
वे लोग तुम्हारी मदद करने नही जा रहे हैं ।     They are not going to help you.
मै उससे शादी करने नही जा रहा हूँँ ।     i am not going to marry her./i am not going to marry with her.
मै इसे अपने सर पर नही रखने जा रहा हूँँ ।     i am not going to put it on my head.
बर्षा नही हो रही है ।    it is not raining.
बर्षा नही होने जा रही है ।     it is not going to rain.

The Oxford Current English Translation exercises, particularly Exercise 102 and Exercise 103, focus on the Present Continuous Tense in both affirmative and negative forms. Below is a comprehensive guide to understanding and solving these exercises.​

 Understanding Present Continuous Tense

Structure:

  • Affirmative Sentences: Subject + is/am/are + Verb(+ing) + Object

    • Example: “I am reading a book.”
  • Negative Sentences: Subject + is/am/are + not + Verb(+ing) + Object

    • Example: “She is not playing football.”

Usage:

  • Actions happening right now.
  • Actions occurring around the current period, even if not at this exact moment.
  • Future planned events.

 Exercise 102: Affirmative Sentences

Examples:

  1. मैं पढ़ रहा हूँ।

    • Translation: “I am reading.
  2. वह गा रही है।

    • Translation: “She is singing.”
  3. बच्चे खेल रहे हैं।

    • Translation: “The children are playing.
  4. हमलोग बाजार जा रहे हैं।

    • Translation: “We are going to the market.”
  5. वह कल दिल्ली जा रहा है।

    • Translation: “He is going to Delhi tomorrow.

For a detailed solution to Exercise 102, you can refer to this

 Exercise 103: Negative Sentences

Examples:

  1. मैं नहीं दौड़ रहा हूँ।

    • Translation: “I am not running.
  2. वह नहीं पढ़ रही है।

    • Translation: “She is not reading.
  3. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

    • Translation: “The children are not going to school.
  4. हमलोग बाजार नहीं जा रहे हैं।

    • Translation: “We are not going to the market.”
  5. वह कल दिल्ली नहीं जा रहा है।

    • Translation: “He is not going to Delhi tomorrow.”

For a detailed solution to Exercise 103, you can refer to this 

 Additional Resources

For further understanding and practice, consider watching the following video tutorials:

  • Exercise 102 Solution:

  • Exercise 103 Solution:

By thoroughly practicing these exercises and understanding the nuances of the Present Continuous Tense, you can enhance your English translation skills effectively.