Oxford Current English Translation Book Exercise 1,2,3 & 4 full Solution
Use of Is Am Are Rules, Structures, Examples & Exercise 1,2,3,4 full Solution of Oxford Current English Translation by R.K Sinha
पहचान : जब वाक्य के अंत मे हूँँ, है, हो, हैं । मुख्य क्रिया के रूप मे रहता है तब वाक्य के कर्ता के अनुसार am/is/are का प्रयोग होता है । नीचेे दिए गए Table को ध्यान सेे देेंखेे और समझें ।
👍—————————————————————–👌
| Use of Am, is, are Table |
|———————————————————————|
| Person | Singular | Plural |
|———————————————————————|
| First | मै खुश हूँ । | हमलोग खुश हैं । |
| Person | I am happy. |We are happy.|
|———————————————————————|
| Second | तुम खुश हो । | तुमलोग खुश हो । |
| Person | आप खुश हैं । |आपलोग खुश हैं । |
| |You are happy |You are happy|
|———————————————————————|
| Third | वह खुश है । | वे लोग खुश हैं । |
| Person | राम खुश है । | लड़के खुश हैं । |
| | He is happy |They are happy
| | She is happy | |
| | it is happy | The boys are |
| |Ram is happy | happy |
|———————————————————————|
Pronouns & Their Hindi Meaning
इसका प्रयोग Subject के रूप में किया जाता है ।
I : मै
We : हम/हमलोग
They : वें / वे लोग
He : वह ( पुंo के लिए )
She : वह ( स्त्री. के लिए )
It : वह ( निर्जीव के लिए )
You : तुम/आप/तुमलोग/आपलोग
Helping Verbs Hindi Meaning.
Is : है ।
Am : हूँ ।
Are : हो/हैं ।
किसके साथ ( Am ) किसके साथ ( Is ) और किसके साथ Are का प्रयोग होता है ।
1. i के साथ am का प्रयोग किया जाता है ।
2. He/She/it और Singular noun के साथ is का प्रयोग किया जाता है ।
3. We/You/They और Plural noun के साथ are का प्रयोग किया जाता है ।
Simple Sentence मे Is, Am, Are का प्रयोग कब किया जाता है ।
Am, Is & Are का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के गुण धर्म, अवस्था, विशेषता इत्यादि व्यक्त करने मे किया जाता है । जैसे :-
1. बच्चे नटखट होते हैं ।
2. राम अच्छा लड़का है ।
3. पटना बिहार की राजधानी है ।
4. गाय का दूध उपयोगी होता है ।
5. भारतीय किसान मेहनती होते हैं ।
How to Use Is Am Are Affirmative Sentences & its Rules, Structures, Examples & Exercise Solution
Affirmative Sentences : साकारात्मक वाक्य
इन वाक्यों को ध्यान से पढे़ और समझने का प्रयास करें ।
1. मै सही हूँँ । I am right.
2. आप सही हैं । You are right.
3. गीता कमजोर है । Geeta is weak.
4. तुम गलत हो । You are wrong.
5. भारतीय बहादुर हैं । Indians are brave.
6. मै गरीब हूँँ । I am poor.
7. मै चालाक हूँँ । I am clever.
8. हमलोग धनी हैं । We are rich.
9. आप बुद्धिमान हैं । You are wise.
10. आपलोग स्वस्थ हैं । You are healthy.
11. तुम/तुमलोग वीर हो । You are brave.
12. वह ( स्त्री ) लंबी है । She is tall.
13. वह ( स्त्री ) सुन्दर है । She is beautiful.
14. वह ( पु0 ) ईमानदार है । He is honest.
15. वह ( निर्जीव ) मजबूत है । it is strong.
16. रामू दुबला है । Ramu is thin.
17. वे लोग मेहनती हैंं । They are laborious.
18. लड़के नटखट हैंं । The boys are naughty.
19. मेरा दोस्त उदास है । My friend is sad.
20. तुम और मै प्रसन्न हूँँ । You and i are happy.
21. राम और श्याम अच्छे हैं । Ram and Shyam are good.
उपर दिये गये वाक्यो मे अगर भूतकालिक समयसूचक शब्द रहे तो वाक्य का अनुवाद ” have been/has been “ के प्रयोग से होगा । जैसे — मै दो दिनो से बीमार हूंँ । का अनुवाद ” i have been ill for two days.” होगा । परंतु मै बीमार हूंँ । का अनुवाद ” i am ill ” होगा इस अंतर को ध्यान मे रखें, have been/has been का प्रयोग Present Perfect Tense और Present Perfect Continuous Tense मे विस्तारपूर्वक किया गया है ।
Use of Am, Is, Are Exercise-1 Solution of Oxford Current English Translation Book by R.k Sinha
Translate Hindi Into English
इस Structure के माध्यम से आप इस Lession को बना सकते हैं ।
[ Subject + is/are/am + Complement. ]
Complement का अर्थ ‘पूरक‘ होता है । यानि कि वाक्यों मे Subject और helping verb के बाद शेष बचे हुए भाग को Complement कहा जाता है ।
मै खुश हूँँ । I am happy.
मै स्वस्थ हूँँ । I am healthy.
मै चालाक हूँँ । I am clever.
तुम बुद्धिमान हो । You are wise.
आप लोग मेहनती हैंं You are laborious.
तुमलोग ईमानदार हो । You are honest.
आप बहादुर हैं । You are brave.
हमलोग अमीर हैं । We are rich.
हमलोग दयालु हैं । We are kind.
राम तेज है । Ram is intelligent.
श्याम उदास है । Shyam is sad.
वह मोटा है । He is fat.
वह मोटी है । She is fat.
वह दुबला है । He is thin.
वह दुबली है । She is thin.
ललन मजबूत है । Lalan is strong.
वह ( निर्जीव ) कड़ा है । It/That is hard.
बच्चा उदास है । The child is sad.
बच्चें उदास हैं । The children are sad.
वे लोग स्वस्थ हैं । They are healthy.
वे लोग भूखें हैं । They are hungry.
वह पागल है । He is mad.
सीता सुंदर है । Sita is beautiful.
राम दयालु है । Ram is kind.
लड़का अच्छा है । The boy is good.
लड़के अच्छे हैं । The boys are good.
मोहन डरपोक है । Mohan is timid.
मेरा भाई चालाक है । My brother is clever.
गीता कमजोर है Geeta is weak.
वह दुष्ट है । He is wicd.
वे क्रूर हैंं । They are cruel.
तुम और मै भूखा हूँँ । You and I are hungry.
राम और मै प्रसन्न हूँँ । Ram and I are happy.
तुम और गीता अमीर हो । You and Geeta are rich.
राम और श्याम तेज है । Ram and Shyam are intelligent.
वे लोग मजबूत और मेहनती हैंं । They are strong and laborious.
राम और मदन बहादुर एवं तेज है । Ram and Madan are brave and intelligent.
Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।
Use of Am Is Are + Noun its Rules, Structures, Examples And Exercise Solution
उपर आपने Am/Is/Are के बाद Adjective का प्रयोग किया है । अब am/is/are के बाद Noun के प्रयोग को देखें ।
मै एक विद्यार्थी हूँँ । I am a student.
2. रीता एक नर्स है । Reeta is a nurse.- वह एक गायिका है । She is a Singer.
- तुम एक गायक हो । You are a singer.
5. आप एक डॉक्टर हैं । You are a doctor.
6. वह एक अभियंता है । He is an engineer.7. तुमलोग लड़के हो । You are boys.
8. वे लोग शिक्षक हैंं । They are teachers.
9. हमलोग विधार्थी हैं । We are students.
10. आपलोग किसान हैं । You are farmers.
11. राम और श्याम डाक्टर है । Ram and Shyam are doctors.
12. रीता और गीता गायिका है । Reeta and gita are singers.अब इन वाक्यों को पढे़ और समझें ।
1. वे एक शिक्षक हैं । He is a teacher.
2. वे एक गायिका हैं । She is a singer.
3. वे एक अभिनेता हैं । He is an actor.यहाँ ध्यान दे कि कहाँ Singular Noun का प्रयोग हुआ है और कहाँ Plural Noun का, साथ ही साथ यह याद रखें कि Singular के पहले a/an का प्रयोग हुआ है । जो आवश्यक है । अतः आप ऐसा न लिखें
I am student. X
They are student. X
Use of Is, Am, Are Exercise-2 Solution of Oxford Current English Translation
Translate Hindi Into English
इस Structure के माध्यम से आप इस Lession को बना सकते हैं ।
Subject + is/are/am + Complement.
Subject + is/are/am + a/an + Complement.
मै एक किसान हूँँ । I am a farmer.
आप एक कवि हैं । You are a poet.
तुम एक नौकर हो । You are a servant.
वह एक नर्स है । She is a nurse.
वह एक कलाकार है । He is an artist.
वह एक गायिका है । She is a Singer.
वह एक अभियंता है । He is an engineer.
वे एक शिक्षक हैं । He is a teacher.
रवि एक नेता है । Ravi is a leader.
श्याम एक डाकिया है । Shyam is a postman.
रीता एक डॉक्टर है । Reeta is a doctor.
आपलोग डॉक्टर हैं । You are doctors.
वे लोग किसान हैंं । They are farmers.
तुम एक किसान हो । You are a farmer.
तुमलोग किसान हो । You are farmers.
आप एक अफसर हैं । You are an officer.
आपलोग अफसर हैं । You are officers.
राम एक लेखक है । Ram is a writer.
राम और श्याम लेखक है । Ram and Shyam are writers.
रामू और गोपी नौकर है । Ramu and gopi are servants.
मै कवि हूँँ । I am a poet.
हमलोग कवि हैंं । We are poets.
वह नर्तकी है । She is a dancer.
वे नर्तकियाँँ हैं । They are dancers.
मेरे पिता नेता हैंं । My father is a leader.
मेरे दोस्त लोग नेता हैंं । My friends are leaders.
लड़का एक छात्र है । The boy is a student.
लड़के छात्र हैं । The boys are students.
शिक्षक एक लेखक हैं । The teacher is a writer.
शिक्षक लोग लेखक हैं । The teachers are writers.
Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।
Negative Sentences of Is, Am, Are And its Uses of Rules, Structures, Examples And Exercise Solution
Negative Sentence : नकारात्मक वाक्य
अब हम ऐसे वाक्यों पर विचार करेंगे जो नकारात्मक होते हैं । जैसे
1. मै खुश नही हूँँ ।
2. राम धनी नहीं है ।
3. तुम चालाक नहीं हो ।
4. वे लोग किसान नहीं हैं ।
5. वे लोग ईमानदार नहीं हैं ।
इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करना बहुत ही आसान है । बस आप am/is/are के बाद not लगा दें ।
Examples :
1. मै बुरा नही हूँँ । I am not bad.
2. राम धनी नही है । Ram is not rich.
3. तुम चालक नही हो । You are not clever.
4. हमलोग क्रूर नही हैं । We are not cruel.
5. वे लोग ईमानदार नही हैंं । They are not honest.
6. राम और रवि तैयार नही हैंं । Ram and Ravi are not ready.
7. वह चोर नही है । He is not a thief.
8. तुम छात्र नही हो । You are not a student.
9. हमलोग नेता नही हैं । We are not leaders.
10. आपलोग मंत्री नही हैं । You are not ministers.
11. वे लोग शिक्षक नही हैं । They are not teachers.
- लड़के कमजोर नही हैंं । They boys are not weak.
Negative Sentences Exercise – 3 Full solution of Am Is Are Oxford English Translation by r.k Sinha.
Translate Hindi Into English
इस Structure के माध्यम से आप इस Lession को बना सकते हैं ।
Subject + is/are/am + not + Complement.
Subject + is/are/am + not + a/an Complement.
मै दुखी नही हूँँ । I am not sad.
मै डरपोक नही हूँँ । I am not timid.
हमलोग भूखे नही हैं । We are not hungry.
हमलोग तैयार नही हैं । We are not ready.
तुम अस्वस्थ नहीं हो । You are not unhealthy/unwell.
आप मोटे नही हैं । You are not fat.
वह पागल नही है । He is not mad.
आपलोग मेहनती नही हैं । You are not laborious.
वह मोटी नही है । She is not fat.
रवि आलसी नही है । Ravi is not lazy/idle.
किसान आलसी नहीं हैं । The farmer is not lazy/idle.
किसान लोग आलसी नहीं हैं । The farmers are not lazy/idle.
गीता कुरूप नही है । Geeta is not ugly.
वे लोग अशिक्षित नही हैं They are not uneducated.
बच्चा भूखा नहीं है । The child is not hungry.
बच्चे भूखे नही हैंं । The children are not hungry.
मेरा भाई बहरा नही है । My brother is not deaf.
भारतीय किसान धनी नही है । Indian farmers are not rich.
वह ( स्त्री ) प्रसन्न नही है । She is not happy.
मै नौकर नही हूँँ । I am not a servant
हमलोग नेता नही हैं । We are not leaders.
तुम किसान नही हो । You are not a farmer.
आप चोर नही हैं । You are not a thief.
आपलोग शिक्षक नही हैं । You are not teachers.
मदन और गणेश फुर्तीले नही हैंं । Madan and Ganesh are not active.
वह नर्स नही है । She is not a nurse.
वह छात्र नही है । He is not a student.
लता डॉक्टर नही है । Lata is not a doctor.
वे लोग अभियंता नही हैंं । They are not engineers.
विजय और मोहन गायक नही है । Vijay and Mohan are not singers.
मेरे पिताजी डॉक्टर नही हैं । My father is not a doctor.
मेरे शिक्षकगण नेता नही हैंं । My teachers are not leaders.
Note : रेखांकित शब्दों के पहले The लगाना आवश्यक है ।
Use of Is, Am, Are Interrogative Sentences And its Uses of Rules, Structures, Examples etc
Interrogative Sentences : प्रश्नवाचक वाक्य
कुछ प्रश्नवाचक वाक्य क्या से शुरू होते हैं । जैसे —
1. क्या तुम छात्र हो ?
2. क्या तुम गरीब हो ?
3. क्या तुम चालाक हो ?
4. क्या आप डॉक्टर हैं ?
5. क्या आपलोग किसान हैं ?
ऐसे वाक्य जो क्या से शुरू होते हैं । उनका अनुवाद Subject के अनुसार am/is/are से शुरू करें ।
Examples :
1. क्या मै अंधा हूँँ ? Am i blind ?
2. क्या आप बहरे हैं ? Are you deaf ?
3. क्या वह मोटी है ? Is She fat ?
4. क्या तुम गरीब हो ? Are you poor ?
5. क्या वह नाविक है ? Is he a sailor ?
6. क्या तुम छात्र हो ? Are you a student ?
7. क्या आपलोग किसान हैं ? Are you farmers ?
8. क्या बच्चे भूखे हैं ? Are the children hungry ?
9. क्या वह मोटी नही है ? Is she not fat ?
10. क्या वह चोर नही है ? Is he not a thief ?
11. क्या तुम डरपोक नही हो ? Are you not timid ?
12. क्या वे लोग नेता नही हैंं ? Are they not leaders ?
13. क्या आप भाग्यशाली नही हैं ? Are you not lucky ?
14. क्या आपके चाचा डॉक्टर नही हैं ? Is your uncle not a doctor ?
Interrogative Sentences Exercise 4 full Solution of Oxford Current English Translation
Translate Hindi Into English
इस Structure के माध्यम से आप इस Lession को बना सकते हैं ।
is/are/am + subject + Complement ?
Is/are/am + subject + not + Complement ?
is/are/am + subject + a/an Complement ?
Is/are/am + sub + not + a/an + Complement ?
क्या मै पागल हूँँ ? Am i mad ?
क्या तुम तैयार हो ? Are you ready ?
क्या हमलोग गलत हैं ? Are we wrong ?
क्या वह विनम्र हैं ? Is he humble ?
क्या वे लोग थके हैं ? Are they tired ?
क्या रीता निर्दोष है ? Is Reeta innocent ?
क्या आपका भाई तेज है ? Is your brother intelligent ?
क्या रामू दुष्ट नही है ? Is Ramu not wicd ?
क्या मै भागयशाली नहीं हूँ । Am I not lucky ?
क्या वह बेईमान नही है ? Is he not dishonest?
क्या बच्चा नटखट नहीं है ? Is the child not naughty ?
क्या बच्चे नटखट नही हैंं ? Are the children not naughty ?
क्या आपकी पत्नी शर्मीली नही है ? Is your wife not shy ?
क्या तुम बेईमान नही हो ? Are you not dishonest ?
क्या हमारे देश के नेता महान नही हैंं ? Are the leaders of our country not great ?
क्या मै नौकर हूँँ ? Am i a servant ?
क्या मै छात्र नही हूँँ ? Am i not a student ?
क्या हमलोग शिक्षक हैं ? Are we teachers ?
क्या हमलोग अभियंता नही हैं ? Are we not engineers ?
क्या तुम डाकिया हो ? Are you a postman ?
क्या तुम एक किरानी नही हो ? Are you not a clerk?
क्या आपलोग डॉक्टर हैं ? Are you doctors ?
क्या वह गायिका है ? Is she a singer ?
क्या लड़की नर्तकी नही है ? Is the girl not a dancer ?
क्या लड़कियाँ नर्तकियाँ नहीं हैं ? Are the girls not dancers ?
क्या वे लोग चोर हैं ? Are they thieves ?
क्या वे लोग डाकू नही हैं ? Are they not robbers ?