DIZNR INTERNATIONAL

Introductory ‘There’ Exercise 194,195 & 196 Solution Oxford Translation

Introductory ‘There’ Exercise 194,195 & 196 Solution Oxford Translation

How to Use of Introductory There, it’s Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation.

हिंदी का वाक्य ” एक लड़का है ” अर्थ और बनावट की दृष्टि से Complete है ।  परंतु इसका अंग्रेजी अनुवाद ” A boy is ” अर्थ और बनावट की दृष्टि से incomplete है ।  यहाँ  is  के बाद कोई पूरक ( Complement ) का रहना आवश्यक है । हिंदी भाषा के ऐसे वाक्यो का अनुवाद there लगाकर किया जाता है । जैसे :-

1. पानी है ।     There is water.
2. दो लड़के हैं ।  There are two boys.
3. एक राजा था ।    There was a king.
4. एक लड़का है ।      There  is  a  boy.
5. एक राजा होगा ।     There will be a king.

इन वाक्यों मे असली Subject ” There ” के बाद हैं और Verbs भी असली Subject के अनुसार प्रयुक्त हुए हैं ।  a boy के लिए is तथा two boys के लिए are का प्रयोग हुआ है ।
स्पष्टतः इन वाक्यो मे there का कोई विशेष अर्थ नही है, परंतु Sentence की बनावट की दृष्टि से इसका प्रयोग आवश्यक है यहाँ “There” Subject को introduce करता है ।

अतः इस प्रकार के प्रयोग की दृष्टि से इसे Introductory There कहते हैं । ( there एक Adverb भी है जिसका अर्थ वहाँ होता है । ) जैसे :-

वहाँ एक लड़का है ।     There is a boy there.
वहाँ दो लड़के थें ।      There were two boys there.

Introductory There – का प्रयोग किसी अनिश्चित व्यक्ति / वस्तु की स्थिति / अस्तित्व या मौजूदगी दिखाने के लिए किया जाता है । अगर विधिवाचक हिंदी वाक्यो की मुख्य क्रिया है/हैं/था/थी/थे/गा/गी/गे ।  रहे और उस क्रिया का कर्ता उससे सटा हुआ ठीक पहले आए ।  तो ऐसे वाक्यो का अनुवाद Introductory there के प्रयोग से होगा । नकारात्मक वाक्यो मे कर्ता और क्रिया के बीच मे नही रहता है । जैसे :-

एक लड़का है ।      There is a boy.
एक लड़का नही है ।     There is not a boy.

इसके अलावा भी Introductory There का प्रयोग अनेक परिस्थितियो मे होता है ।

ऐसे वाक्यों मे विभक्ति + स्थानसूचक शब्दों का भी प्रयोग होता है और इनका अनुवाद introductory There के प्रयोग से होता है । जैसे

टेबुल पर एक किताब है ।     There is a book on the table.
छत पर बिल्लियाँ है ।     There are cats on the roof.

इस वाक्य को इस प्रकार भी बना सकते हैं ।

A book is on the table.
Cats are on the roof.

इस प्रकार के अनुवाद असामान्य ( uncommon ) है, परंतु बनावट की दृष्टि से गलत नही है । आप ऐसे वाक्यो का अनुवाद Introductory there से करें, तो अच्छा रहेगा ।

Examples of introductory there
एक गाय है ।     There is a cow.

दो गायें हैं ।      There are two cows.
वहाँ दो गायें हैं ।      There are two cows there.
यहाँ गायें हैं ।     There are cows here.
एक राजा था ।      There was a king.
वहाँ कुछ बंदर थे ।      There were some monkeys there.
यहाँ शांति रहेगी ।     There will be peace here.
मेरे गाँव मे चार हाथी है ।       There are four elephants in my village.
उसके दिमाग मे कुछ नही है ।      There is nothing in his mind.

मंदिर के सामने एक बड़ा तालाब है ।     There is a big pond in front of the temple.
मन और शरीर मे घनिष्ठ संबंध है ।      There is a close relationship between mind and body.
इसमे कोई बुराई नही है ।     There is no evil in it.
स्कूल मे दस लड़के थे ।     There were ten boys in the school.
यहाँ कुछ नही रहेगा ।       There will be nothing here.
मेरे गाँव मे एक पुस्तकालय होगा ।      There will be a library in my village.

Oxford Current English Translation Exercise 194 full Solution Use of introductory there.

Learn Hindi to English Translation
एक लड़का है ।      There is a boy.

दो लड़के हैं ।       There are two boys.
लड़के हैं ।      There are boys.
यहाँ एक लड़का है ।      There is a boy here.
वहाँ एक लड़का है ।     There is a boy there.
वहाँ कुछ गायें हैं ।       There are some cows there.
एक घोड़ा था ।      There was a horse.
दस घोड़े थे ।      There were ten horses.
वहाँ कुछ घोड़े थे ।      There were some horses there.
एक स्कूल था ।     There was a school.
वहाँ एक मंदिर था ।      There was a temple there.
यहाँ एक तालाब था ।      There was a pond here.
एक किसान है ।      There is a farmer.

पानी है ।      There is water.
एक लड़की और एक लड़का है ।      There are a girl and a boy.
यहाँ शांति है ।      There is peace here.
वहाँ पानी था ।     There was water there.
यहाँ एक तालाब होगा ।      There will be a pond here.
यहाँ शांति रहेगी ।     There will be peace here.
वहाँ कुछ बंदर रहेंगे ।     There will be some monkeys there.
एक सड़क होगी ।      There will be a road.
यहाँ एक पुल होगा ।      There will be a bridge here.
एक पुस्तकालय होगा ।      There will be a library.

B

मेरे गाँव मे एक मंदिर है ।      There is a temple in my village.
पेड़ पर बहुत से बंदर हैं ।      There are many monkeys on the tree.
कुएँ मे एक साँप है ।      There is a snake in the well.
उनलोगो के गाँव मे एक साधु है ।      There is a saint in their village.
पेड़ के नीचे गायें हैं ।      There are cows under the tree.
दुनिया मे शांति है ।     There is peace in the world.
राम और श्याम के बीच दोस्ती थी ।     There were friendship between Ram and Shyam.
जंगल मे एक सिंह था ।      There was a lion in the forest.
मेरे स्कूल मे चार सौ लड़के थे ।      There were four hundred boys in my school.

सप्ताह मे सात दिन होते हैं ।      There are seven days in a week.
चाय मे चीनी है ।      There is sugar in the tea.
टेबुल पर पुस्तके थी ।     There were books on the table.
भारत में ईमानदारी थी ।      There was honesty in india.
मेरे गाँव मे एक मंदिर होगा ।      There will be a temple in my village.
हमलोगो के बीच प्यार रहेगा ।      There will be love among us.
यहाँ कुछ नही रहेगा ।      There will be nothing here.
इस पेड़ पर कुछ बंदर रहेंगे ।      There will be some monkeys on this tree.
इस नदी मे हमेशा पानी रहेगा ।      There will be water in this river.

Negative & Interrogative Sentence of introductory “there” of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Negative Sentence ( Use of no/not )
Is/are/was/were के बाद “not/no” लगाएँ । यदि अभीष्ट Noun के पहले Article या संख्यासूचक शब्द हो  ।  तो not लगाएँ, यदि Article या संख्यासूचक शब्द न हो, तो no लगाएँ ।  यदि वाक्य मे will आए, तो will के बाद not दें, तब be और अन्य पद दें । जैसे :-

नदी मे पानी नही है ।     There is no water in the river.
वहाँ लड़के नही थे ।     There were no boys there.
वहाँ चार गायें नही थी ।     There were not four cows there.
कुएँ मे साँप नही है ।     There is not a snake in the well.   Or  There is no snake in the welll.
यहाँ पेड़ नही रहेंगे ।      There will not be trees here.
यहाँ पुल नही होगा ।      There will not be a bridge here.

More Examples of Interrogative sentence there.

Is/are/was/were/will को Subject के पहलें रखें । जैसे

क्या आपके गाँव मे एक मंदिर है ?     is there a temple in your village ?
क्या वहाँ पानी नही था ?     Was there no water there ?
क्या वहाँ एक राजा नही था ?      Was there not a king there ?
क्या यहाँ शांति रहेगी ?     Will there be peace here ?
वहाँ पानी क्यो नही था ?      Why was there no water there ?
इस बगीचे मे फूल क्यो नही है ?      Why are there no flowers in this garden ?
तुम्हारे गाँव मे स्कूल कब था ?     When was there a school in your village ?
दुनिया मे शांति क्यो नही रहेगी ?      Why will there not be peace in the world ?

Introductory There Exercise 195 Solution of Oxford Current English Translation by r.k sinha.
Learn Hindi to English translation
क्या वहाँ एक लड़का था ।    Was there a boy there ?
वहाँ एक लड़का नहीं था ।    There was not a boy there ?
क्या लड़के थें ?    Were there boys ?
यहाँ पुस्तक नहीं है ।    There is no book here.
जीवन मे शांति नही है ।    There is no peace in life.
चाय मे चीनी नही है ।    There is no sugar in the tea.
क्या नदी मे पानी है ।    is there water in the river ?
क्या दुनिया में शांति रहेगी ?    Will there be peace in the world ?
मेरे दिल मे शांति नही है ।     There is no peace in my hurt.
वर्ग में लड़के नहीं हैं।    There are no boys in the class.
क्या वर्ग में लड़के नहीं थे ।     Were there no boys in the class ?
क्या इस नदी मे पानी नहीं रहेगा ?     Will there not be water in this river ?
क्या तुम्हारे जीवन में आशा नही है ?    Is there no hope in your life ?
क्या वहाँँ कोई नहीं था ?    Was nobody there ?
मेरे गाँँव में डाकू कब था ?     When was there robber in my village ?
नदी मे पानी कैसे नही है ?    How is there no water in the river ?
तुम्हारे गाँँव में डाकघर कब था ?    When was there a post office in your village ?
क्या वहाँ चालीस लड़के हैं ?    Are there forty boys there ?
तुम्हारे स्कूल मे लड़के क्यों नहीं है ?    Why are there no boys in your school ?
चाय मे चीनी कैसे नही है ?    How is there no sugar in the tea ?
क्या भारत में अनेक नदियाँँ नहीं है ?    Are there not several/many rivers in india ?
वहाँ शांति क्यों नहीं थी ?    Why was there no peace there ?
तुम्हारे परिवार में शांति क्यों नहीं है ?    Why is there no peace in your family ?
बच्चों के बीच प्यार क्यों नही है ?    Why are there no love between the children ?
आपके मन मे ईमानदारी कैसे है ?     How is there honesty in your mind ?
क्या कमरे में अंधेरा है ?     Is there dark in the room ?
मेरे जीवन में कोई प्रकाश नहीं है ।    There is not any light in my life./There is no light in my life.
क्या हमारे देश मे शांति रहेगी ?    Will there be peace in our country ?

Introductory There Exercise 196 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation

क्या चाय मे चीनी है ?    Is there sugar in the tea ?

चाय मे चीनी नहीं है ।    There is no sugar in the tea.
दुनिया में शांति क्यों नहीं है ?   Why is there no peace in the world ?
दुनिया में ईमानदारी नहीं है ।    There is no honesty in the world.
आपके परिवार में कितने बच्चे हैं ?     How many children are there in your family ?
इस नदी में कितना पानी है ?    How much water is there in this river ?
इस स्कूल में कितने लड़के हैं ?   How many boys are there in this school ?
तुम्हारे स्कूल में कितने कमरे हैं ?    How many rooms are there in your school ?
मेरे स्कूल मे दस कमरे हैं ।    There are ten rooms in my school.
इस फुलवारी मे कोई गुलाब क्यों नहीं हैं ?    Why are there not any rose in this garden ?
यहाँ सभी प्रकार के फूल हैं ।   There are all type of flowers here.
भारत में कितने राज्य हैं ।     How many states are there in india.
मेरे स्कूल में एक तालाब है ।    There is a pond in my school.
तुम्हारे मुंह में कितने दाँत हैं ?     How many teeth are there in your mouth ?
पानी में मछली नहीं है ।    There is no fish in the water.
यहाँ कुछ शक है ।     There is some doubt here.
यहाँ शक कैसे है ?     How is there doubt here ?
आपके प्यार में सच्चाई नहीं है ।    There is no truthfulness in your love.
क्या मेरे लिए यहाँ कोई scope नहीं है ?    Is there not any scope for me here ?
इसमें कोई भविष्य नहीं है ।    There is not any future in it./There is no future in it.
इस व्यापार मे कोई फायदा नहीं है ।    There is not any profit in this business./There is no profit in this business.
आपके घर में कोई कुत्ता नहीं था ।   There was not any dog in your house.
मेरे दिल में कोई शक नहीं रहेगा ।    There will not be any doubt in my hurt.
यहाँ कुछ नहीं है ।    There is nothing here.
आपके लिए समय नहीं रहेगा ।    There will not be time for you.
मेरे लिए समय क्यों नहीं रहेगा ?    Why will there not be time for me ?
इस विषय पर बाजार मे अचछी पुस्तकें नहीं है ।
There are no good books in the market on this subject.