# 1 Trip

भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया जानेंगे तो विश्वास नहीं होगा

 

भारत का सबसे महंगा होटल का 1 दिन का किराया जानकर आप असमंजस में पड़ जाएगा आपको विश्वास नहीं होगा कि 1 दिन का किराया कितना होगा जी हां आज हम आपको इसी होटल के बारे में बताएंगे जिस होटल की किराए बहुत ज्यादा हैं जो कि आपको जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है नई जगह पर घूमने लगभग सभी लोगों को पसंद होता है लेकिन घूमने के साथ-साथ एक चीज की बहुत ज्यादा जरूरी होती है जो है ठहरने की जगह जब लोग कहीं घूमने जाते हैं तो उन्हें रात गुजारने की व्यवस्था भी करनी पड़ती है वैसे तो जो बाहर से आते हैं तो ज्यादातर लोग होटल में ठहरना पसंद करते हैं क्योंकि होटल में वह सभी सुविधाएं मिल जाती है जिनकी उन्हें जरूरत होती है इस समय भारत में सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक राजस्थान में आते हैं जहां की कला और संस्कृति हर कोई देखना चाहता है राजस्थान में पर्यटकों के लिए जयपुर सबसे प्रसिद्ध शहर है जहां आपको बहुत संख्या में विदेशी पर्यटक देखने को मिलते हैं राजाओं के शहर जयपुर में एक ऐसा होटल भी है जिसे भारत का सबसे महंगा होटल माना गया है जी हां इस होटल का नाम रामबाग पैलेस जयपुर में आपको एक से एक बढ़कर होटल मिल जाते हैं जिनमें कुछ होटल को पुराने खूबसूरत किलो की जगह बनाया गया है क्योंकि जयपुरी ऐतिहासिक होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है घूमने के लिए लिहाजा इस शहर की गिनती भारत के सबसे बेस्ट सिटीज में की जाती है यहां आज भी ऐसे कई किले और पहले से जिनका दीदार करने दुनियाभर से लोग आते हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अब होटल में तब्दील कर दिए गए हैं

यह दुनिया के बेहतरीन शाही महलों में से एक है जयपुर स्थित रामबाग पैलेस भारत का सबसे महंगा होटल है जहां पर एक रात बिताने के लिए ₹750000 चुकाने होते हैं यह होटल जयपुर के पूर्व महाराज का आधिकारिक निवास स्थान है या होटल साल 1835 में बनवाया गया है या पैलेस राजस्थान की शाही विरासत का सबसे शानदार उदाहरण है यह पहले महाराज सवाई मानसिंह द्वितीय और उनकी पत्नी गायत्री देवी का पूर्व निवास है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह होटल 48 एकड़ में फैला हुआ है

रामबाग पैलेस भी एक खूबसूरत किला हुआ करता था लेकिन इसे होटल में बदलकर और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया गया यह होटल राजाओं के जीवन का एहसास कराता है जिसमें सभी चीजें देखने लायक मिलती है इस होटल के किराए की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल में 1 दिन गुजारने के ₹600000 देने पड़ सकते हैं अभी तो और भी ज्यादा हो सकते हैं 700000 या इससे ज्यादा भी इसके अलावा इसमें कुछ सस्ते कमरे भी मिल जाते हैं लेकिन सभी की कीमत लाखों में होती है इसलिए यह होटल आम आदमियों के लिए नहीं है यहां सिर्फ वही लोग रुक सकते हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है इसलिए इस होटल को भारत का सबसे महंगा होटल कहा गया है

रामबाग किला पहले स्कूल था लेकिन महाराजा मधु सिंह के गुजरने के समय सवाई मानसिंह द्वितीय की उम्र लगभग 11 वर्ष थी उनकी मृत्यु के बाद युवा महाराजा को चारदीवारी से बाहर ले जाया गया ताकि बाहर की दुनिया से उनका सामना हो सके मानसिंह के रक्षक सर्जेंस रॉबर्ट स्कूल लगा कि युवा शासक को पूरी तैयारी और शिक्षा की जरूरत है महाराजा की मृत्यु के 1 महीने के बाद रामबाग को स्कूल में बदलने की तैयारी शुरू हुई अपने नए स्कूल में मान सिंह के साथ तो इस नए लड़के थे रामबाग के बगीचे में अपने शुरुआती साल बिताने वाले युवा मानसिंह को इस जगह से काफी लगाव हो गया था ऐसे में उन्होंने इस जगह को अपना शासकीय निवास बनाना तय कर लिए 20 जनवरी 1925 को यह जगह शाही महल में तब्दील हो गई 40,00,000 रुपए की बड़ी राशि इस जगह को महाराजा का निवास बनाने के लिए खर्च की गई