# 1 Trip

आखिर क्यों शादी के बाद हनीमून पर जाना होता है जरुरी

शादी हर शख्स की जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल होता है शादी के रीति रिवाज नाच गाने के बीच आज काल दूल्हा-दुल्हन को सबसे ज्यादा जिस चीज का इंतजार होता है वह है हनीमून जी हां यह सच है शादी के फौरन बाद हनीमून पर जाना तो आजकल जैसा ट्रेन ही बनता जाता है अब तो ज्यादा लोग हनीमून विदेश में भी जाते हैं या इंडिया के अंदर भी करते हैं चाहे आसपास के इलाके से घूम कर आए या फिर विदेश की ट्रिप पड़ जाए लेकिन जाते जरूर है इतना ही नहीं नहीं कपल तो शादी के पहले ही हनीमून का लोकेशन तय कर लेते हैं कि जाना किस स्थान पर है कौन सा स्थान हमारे लिए ज्यादा अच्छा होगा तो कई उनके फैमिली वाले ही हनीमून ट्रिप का सरप्राइस देते हैं लेकिन बहुत से कपास ऐसे होते हैं जो हनीमून पर नहीं जाते हैं लेकिन मनोविज्ञान की बात करें तो शादी के बाद हनीमून पर जाना रिलेशनशिप के लिए बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि शादी के बाद हनीमून पर जाना कपल के लिए इसलिए जरूरी होता है क्योंकि एक दूसरे को समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है महिला और पुरुष एक दूसरे की भावना से अनजान होते हैं उन्हें एक दूसरे के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है इसलिए जब वह लोग शादी के बाद हनीमून पर जाते हैं तो एक दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करते हैं तथा एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में भी जान लेते हैं जिससे उनके वैवाहिक जीवन की शुरुआत सही तरीके से होती है और उनका रिलेशनशिप भी मजबूत रहता है शादी हर इंसान के जीवन का सबसे यादगार लगा होता है इस यादगार लमहे को हर कपल्स सेलिब्रेट करना चाहता है इसलिए हनीमून पर जाना सबसे जरूरी होता है मनोविज्ञान की बात करें तो शादी के तुरंत बाद हनीमून पर जाने से रिलेशनशिप में प्यार और रोमांस की शुरुआत की अच्छी तरीके से होती है तथा महिलाएं और पुरुष भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के करीब आते हैं जिससे उनके रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं तथा वैवाहिक जीवन की शुरुआत कुछ यादगार लम्हों से होती है इसलिए हर कपल्स को शादी के बाद हनीमून पर जरूर जाना चाहिए

हनीमून पर जाना इसलिए जरूरी है :-

शादी के बाद हनीमून पर जाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह वह वक्त होता है जब दो लोग एक दूसरे पर भरोसा कायम करते हैं इसके अलावा ऐसी और भी बहुत जो बजा हैं जिनसे पता चलता है कि हनीमून पर जाना क्यों जरूरी है शादी का मतलब ही धमाल और मस्ती है यह वह वक्त होता है और वह वक्त याद दिलाता है कि आप जिंदगी भर उसका हाथ और साथ नहीं छोड़ेंगे इस जश्न को सेलिब्रेट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पार्टनर के साथ कुछ वक्त बिताएं इसके लिए आप अपने पार्टनर को हनीमून का सप्लाई दे आप अपने बेहद कामों में व्यस्त होते हैं अपने कामों से भी आपको कुछ दिनों की छुट्टी मिलेगी या उस समय निकालकर आप अपने पार्टनर के साथ वक्त बिता है या एक बहुत ही अच्छा आईडिया है जिससे आपको दो लोगों के बीच शारीरिक और मानसिक लगा पड़ता है एक दूसरे के साथ मित्रता कर आप दोनों एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे सबसे खास बात यह है कि जब कपल घर परिवार और दोस्तों से दूर सिर्फ एक शख्स के साथ होंगे तो आपका पूरा ध्यान उसी पर होगा यही वह वक्त है जब आप दोनों एक दूसरे की पसंद और नापसंद और उसकी बातों को जान सकेंगे शादी के बाद पहली बार आप दोनों साथ नहीं जा रहे हैं या वह यादें होगी जिन्हें आप हमेशा अपनी जिंदगी भर के लिए सहेज कर रखेंगे क्योंकि यह दिन बार-बार नहीं आते हैं

पार्टनर के करीब जाने का बेहतरीन मौका :-

पार्टनर के करीब जाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीका होता है हनीमून पर क्योंकि यहां पर केवल फिजिकल ही नहीं इमोशनल पक्षी भी हनीमून पार्टनर को समझने और उसके करीब जाने का बेहतरीन मौका होता है लेकिन अगर शादी में अधिक खर्च होने की वजह से आई पैसे की तंगी के कारण हनीमून नहीं जा सकते हैं तो ऐसे कपल्स को ऑफिस से कुछ दिन की छुट्टी ले लेनी चाहिए और एक दूसरे को समय देना चाहिए यह भी रिलैक्स करने का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है क्योंकि हनीमून के जरिए ही कपल्स एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेते हैं और एक दूसरे के पसंद नापसंद को भी समझते हैं और अपनी बातें को शेयर करते हैं अपने सारे गिले-शिकवे या परेशानियां को भी एक दूसरे से शेयर करके आगे की लाइफ के बारे में प्लान करते हैं क्योंकि पत्ती पत्नी एक दूसरे की मदद से ही अपने काम को आगे बढ़ाते हैं और ऐसे में जो पत्नी होती है उसकी शादी न्यू हुई होती है वह न्यू अपने घर में आती है इसलिए पत्नी अपने पति के मदद के बिना ससुराल वालों को अच्छे से नहीं जान सकती हैं इसलिए जरूरी है कि पति उसकी मदद करें और यह सारी बातें एकांत में होनी चाहिए इसलिए हनीमून से अच्छा मौका और कहीं नहीं होता है इसलिए कपल्स को चाहिए कि हनीमून पर जरूर चले और अपनी सारी बातें एक दूसरे से शेयर करें

जिंदगी भर की यादें :-

जिस तरह इंगेजमेंट से लेकर शादी के बीच का समय आपके लिए जिंदगी भर की यादों को बनाया रखता है ठीक उसी तरह शादी के बाद हनीमून का अनुभव भी आपके लिए ढेर सारी यादें को बनाए रखता है या कपल्स का पहला वेकेशन होता है जहां बिना किसी के दखल के वे दोनों समय का भरपूर इस्तेमाल करते हैं