डबल लाभदायक व्यवसाय विचार: पशुपालन और कृषि भूमि के दो टुकड़े में एक साथ

डबल प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया इस आधार पर है कि एक साथ अगर पशुपालन और कृषि को शुरूआत किया जाए और उस भूमि को आपस में इंटरचेंज कर दिया जाए तो जो जमीन उपजाऊ बन जाती है जमीन उपजाऊ बनने के बाद उस जमीन पर कृषि बहुत अच्छे लगने लगेंगे और फिर पशुपालन जहां पर किया जाता है वहां पर मिट्टी होना चाहिए कोई नीचे प्लास्टर या कोई ईट या कंक्रीट नहीं डालना है ताकि जो पशुपालन है उनके मल मूत्र मिट्टी के साथ मिल सके और वह धीरे-धीरे मिट्टी को उपजाऊ बना दे और फिर जब 1 सालों के लिए इन प्रोसेस को करना है और उसे जमीन को इंटरचेंज कर देना है और जो पशुपालन की जमीन है उसे अगले बार कृषि योग्य भूमि बनाना है और ताकि जो पशुपालन के कारण जमीन उपजाऊ बन चुका है उस पर कम खर्चे में अधिक से अधिक कृषि उपज आया जा सके और फिर अगले साल कृषि के उस भूमि पर पशुपालन बनाना है जिस पर पहले कृषि उगाया गया था और यह दोनों ही काम को एक दूसरे के बाद करना है

पशुपालन और कृषि व्यवसाय शुरू करने के कदम

हमारे द्वारा बतलाई गई आईडिया आप सभी लोगों को बहुत फायदे दिला सकती यह आईडिया इस आधार पर है कि हम पशुपालन और कृषि को एक साथ करना शुरू करें और पशुपालन और कृषि की जो बनी है वह दोनों पहले अलग अलग होनी चाहिए यह हम सभी लोग देखते हैं अपने समाज में अपने घरों में लेकिन हम इसी चीज को अगर एक बिजनेस मॉडल से शुरुआत करें तो शायद यह एक नया चीज होगा कैसे हम इस चीज को शुरुआत कर सकते हमें अपनी सोच को बदलना है और कुछ नया डायरेक्शन में सोचकर इससे बिजनेस मॉडल में बदलना है तो सबसे पहले आपको या ध्यान देना है कि यह मॉडल में आपको दो खेत लेनी है अर्थात कहने का मतलब है कि आपको दो जमीन होनी चाहिए एक जमीन पर आप एक बार में पशुपालन करेंगे और एक दूसरे जमीन पर आप एक बार में कृषि का कार्य करेंगे चलिए यह काम आपको समझ में आ चुका है कि आप 1 वर्षों के लिए जमीन के दो भागों में से एक भाग में कृषि और एक भाग में पशु पालन करेंगे यह इस बिजनेस मॉडल का पहला स्टेप है जिसे आपको समझ नहीं चाहिए दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि आपको कोई भी जो घर बनानी है पशुपालन के लिए वह इस प्रकार से होना चाहिए कि आप उसे किसी भी समय जमीन के दूसरे भाग पर शिफ्ट कर सके कम समय में और कम मेहनत में आपको यहां पर एक कीजिए और समझ नहीं है कि जो पशुपालन की घर बनानी है वह टेंपरेरी बनानी है वह इस प्रकार से बनानी है कि आप उसे दूसरे जमीन पर सेव कर सके इसीलिए आपको चाहिए कि आपको इसके जैसे घर बनाए जिससे आप आसानी से चेंज कर दें चलिए अब हम सभी लोगों को यह समझ में आ चुका है कि हमें क्या करना है अब हम आगे देखते हैं कि जिस जमीन पर हम लोगों ने एग्रीकल्चर का काम किया कृषि का काम किया है उस पर 1 साल हो चुके हैं और जिस जमीन पर हमने पशुपालन का काम किया है उस पर भी 1 साल हो चुके हैं अगले साल की जब शुरुआत करनी है या अगले साल जब शुरुआत होते हैं तब आपको जहां पर और जिस जमीन पर कृषि किए हुए हैं वहां पर ही पशुपालन के लिए घर बना देना है और अब वहां पर जमीन पर पशु को रखना है और पशु की घर होंगे और यह घर फिर भी होंगे यह हम लोगों की फर्स्ट कंडीशन ही थी कि टेंपरेरी घर होनी चाहिए अब जिस जमीन पर हम लोगों ने पशुपालन का काम किया था उस जमीन पर अब किसी का काम करना है तो इससे हमारे पास यह चीजें समझ में आ चुकी है कि यह दोनों ही एक साथ चलनी है और इसे दोनों को एक साथ चलानी है और अगले स्टेप में हम लोगों को यह ध्यान देना है कि जिस जमीन पर कृषि का कार्य था उस जमीन पर पशु पालन हो रहा है और जिस जमीन पर अप पशुपालन हो रहा है उस जमीन पर एक 1 सालों के लिए अगर हमसे इंटरलिंक कर देंगे तो हमारी किसी भी बहुत अच्छी होगी और हमारे पशु भी बहुत अच्छे से स्वस्थ रहने लगेंगे अब आप कहेंगे वह कैसे चलिए अब हम समझते हैं

पशुपालन और कृषि का भावी दायरा

यह एक ऐसी पहल है जिसके द्वारा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जैसा कि हमारा बिजनेस मॉडल ही है कि जिस जमीन पर पशुपालन करना है उस जमीन पर अगले साल कृषि करनी है और जिस जमीन पर इस साल कृषि हुई है उस पर अगले साल पशुपालन करनी है तो हमारा यह बिजनेस मॉडल में किसी भी प्रकार के फर्टिलाइजर्स का उपयोग नहीं हो रहा है मुख्य रूप से इसमें ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स का उपयोग हो रहा है और यह ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर से जो हमारे अनाज उप जाएंगे वह ऑर्गेनिका नाराज होंगे ऑर्गेनिक वेजिटेबल्स और हमारे खाने की सब्जियां होगी फायदेमंद है क्योंकि हम जैसा कि देख रहे हैं अपने समाज में अपने देश में कि हमारे किसान भाई बहुत अधिक फर्टिलाइजर्स का उपयोग करते हैं क्योंकि उन्हें बार-बार अपने जमीन को मजबूत बनाने के लिए फर्टिलाइजर का उपयोग करना पड़ता है क्योंकि जमीन की पावर धीरे कम होती जा रही है जमीन की उर्वरता धीरे-धीरे कम होती जा रही है लेकिन अगर हम इस बिजनेस करते हैं तो हमारे बिजनेस मॉडल है इस बिजनेस मॉडल के द्वारा हमें फर्टिलाइजर उपयोग करनी पड़ेगी और हमें भी रहेंगे फर्टिलाइजर्स के पैसे बचेंगे हमारे पशु पालन भी हो जाएंगे और हमारे पास अधिक से अधिक उपज भी आ जाएगी तो दोनों ही फायदे हमारे किसान भाइयों को होने वाले हैं और जो भी बिजनेस करते हैं उन्हें भी होने वाली है इसका भविष्य भी बहुत सुना है कि हम धीरे-धीरे जागरूक होते जा रहे हैं और हम समझ पा रहे हैं की उर्वरता जो हमारे जमीन की है वह बरकरार रहनी चाहिए और अगर हम फर्टिलाइजर द्वारा तैयार किए गए अनाजों को खाते हैं तो हमारे शरीर कमजोर होते जा रहे हैं अधिक से अधिक बीमार पड़ रहे हैं इसीलिए हमारे पास चाहिए कि हम ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दें और यह बिजनेस

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

error: Content is protected !!