एग्रीकल्चरल जमीन पर एक नया और अमेजिंग स्टार्टअप

कृषि योग्य खेती में एडवांसमेंट की बहुत जरूरत है और यह समय की डिमांड भी है हम सभी मानो कृषि पर डिपेंड है और हमें अपने जीवन यापन करने के लिए खेती करनी चाहिए लेकिन आज सिर्फ किसान भाई हमारे खेती करते हैं और अलग अलग व्यक्ति अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग में प्रोडक्शन में या फिर सर्विस सेक्टर में जुड़े हुए हैं लेकिन अगर हम अपने मैन्युफैक्चरिंग के दिमाग को अपने सर्विस सेक्टर के दिमाग को कृषि में लगा दें तो शायद कुछ अमेजिंग हो जाएगा आज हम आप सभी लोगों को कुछ ऐसा ही अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बस लाने वाले हैं शायद मैं जो आप को समझाने जा रहा हूं यह शुरुआत में आपको मुश्किल लग सकता है लेकिन अगर इसका इंप्लीमेंटेशन सही तरीके से किया जाए तो यह एक बहुत अच्छा स्टार्ट होगा तो चलिए हम स्टेप बाय स्टेप एग्रीकल्चरल लैंड पर स्टार्टअप के बारे में समझते हैं जो हमारे पास कृषि योग्य जमीन है हम उस पर क्या स्टार्ट कर सकते हैं और यह हमारे लिए हमारे देश के लिए हमारे देश के किसानों के लिए बहुत जरूरी और अहम शुरुआत होगा किसी भी बिजनेस को शुरुआत करना आपको आसान होगा तो चलिए आप हमारी स्टेप्स को याद रखें

कृषि भूमि में स्टार्ट अप क्यों?

हम सभी यह देख रहे हैं कि हमारे गांव में हमारे कृषि योग्य भूमि पर छोटे-छोटे टुकड़ों पर खेती की जा रही है इसके साथ ही साथ अगर छोटे-छोटे टुकड़ों पर खेती की जा रही है तो पैदावार की सही तरीके से ध्यान रखने के लिए प्रत्येक किसानों को मेहनत करना पड़ता है सभी किसान अपने खेतों में जाते हैं और अपने अपने खेतों का देखभाल करते हैं अगला प्रॉब्लम यह होता है कि उनकी खेत अलग-अलग जगहों पर होती है जिसके कारण उन्हें अपने सभी खेतों की देखभाल करने के लिए भी अधिक एनर्जी की जरूरत होती है और अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है तो क्या हम इस प्रॉब्लम को समाधान कर सकते हैं यह चीजें हमें सोचनी चाहिए हमारा प्रॉब्लम क्लियर हो चुका है हमारे पास प्रॉब्लम है कि हमारे क्षेत्र छोटे-छोटे हैं और उन पर खेती करने में मुश्किल आती है साथ ही साथ खेत की और भी बहुत अधिक हो जाती है क्योंकि छोटी खेत होगी तो खेती की अधिक जमीन खेती और बनाने में भी चली जाती है हम छोटे-छोटे जमीन को उपयोग करते हैं तो समझ लीजिए हमारे पास कितनी जमीन और पैदावार बढ़ सकते हैं अगर हम अपने गांव के जोड़ दें तो शायद वह खेत बन जाएगा और उस पर भी कुछ चीजें अच्छी तरीके से उगाई जा सकती है और उससे कुछ किसानों के पेट भर सकते हैं तो क्यों ना हम इसे समझो इस प्रॉब्लम को समझकर हम इसे अपने एक बिजनेस मॉडल में उपयोग करने का प्रयास करें

कृषि भूमि में व्यवसाय शुरू करने वाला उद्यमी कौन होगा

यह एक ऐसी इंट्रप्रनरशिप स्टार्टअप स्किल है जिसे हमारे किसान भाई खुद से शुरुआत कर सकते हैं इसके लिए उन्हें अपने ही गांव के समाज के अपने पास के किसानों से मिलना है और अपने खेतों को सही तरीके से देख कर उसे एनालाइज करना और फिर उन खेतों को बढ़ाना है उसमें हम सभी अधिक एंगे कि किस प्रकार से उसमें नई स्किल के साथ खेती करना है यहां पर समझनी चाहिए कि जो हमारे किसान भाई हैं वह अभी छोटे कहते हैं और वह छोटे-छोटे खेतों पर हर वह प्रक्रिया पूरी करते हैं जो अनाज उपज ने के लिए जरूरत होती है और उन्हें इसके कारण बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ जाती है तब उन्हें ही स्टार्ट करनी चाहिए कि अपने पास के किसानों से मिलकर उन्हें अपने खेतों को मिला लेना चाहिए और फिर हमें उन खेतों पर ही एक नई बिजनेस मॉडल की शुरुआत करनी चाहिए

कृषि भूमि का स्टार्टअप विचार

जो भी हमारे किसान लोग हैं जिनके छोटी-छोटी जमीन है और वह छोटी जमीन पर खेती करने में बहुत कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं उन्हें यह चाहिए कि वह अपने छोटे खेतों को बड़ा करें और इसके लिए वह अपने पास के किसानों से मिले और उनसे मिलकर इस खेतों को बड़ा करने का प्रयास करें उन्हें या ध्यान देना है कि जो भी खेतों को बड़ा किया जा रहा है उसे बहुत अधिक बड़ा भी नहीं करना है उसे इतने लेवल तक बड़ा करके बनाना है ताकि उस पर काम सही तरीके से किया जा सके इसके बाद उन्हें अपने जमीन के अनुसार से जितने भी मात्रा में जिनकी जमीन है उस प्रकार से उन्हें अपने पैदावार को बांटने के लिए किस प्रकार से खेती में पढ़ने वाले पैदावार को बंटवारा कर लेंगे यहां पर हमें यह ध्यान देना है कि हम जो खेतों को बांट रहे हैं जिस पर हम सभी मिलकर सभी किसान मिलकर खेती करने वाले हैं वहां पर किसानों को यह ध्यान देना चाहिए कि जितने भी मेंबर से जो खेती करने वाले हैं और जो खेती कर रहे हैं तो हमारे पास यहां पर रिसोर्सेज की अधिक होगी अधिकता होगी कहने का मतलब यह है कि अगर छोटे-छोटे खेतों में किसान काम कर रहे थे तो हो सकता है कि 10 छोटे खेतों में 10 किसान काम कर रहे थे लेकिन अगर हम 10 खेतों को मिलाकर एक कर देते हैं तो अब एक खेत हो चुका है तो वहां पर अब 5 किसान भी अगर लगते हैं तो इस काम को बहुत आसानी से कंप्लीट किया जा सकता है अर्थात कहने का मतलब यह है कि अब 5 किसान फ्री हो चुके हैं और वह 5 किसान अब कोई नए कामों को शुरुआत कर सकते हैं कोई नया काम कर सकते हैं और वह पैसों को ला सकते हैं तो हमारे पास यहां पहला फायदा यह होगा कि हमारे पास जो अधिक किसान हैं और जो छोटे-छोटे खेतों में काम कर रहे हैं और उन्हें कम फायदा में ही अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है वह इस प्रक्रिया से आधा पैसा बाहर कमा सकते हैं और आधा खेती में लगा सकते हैं और या फिर आप इस प्रकार से समझें कि 10 किसान थे तो कोई और अगला बिजनेस शुरू कर सकते हैं और 5 खेती में लग सकते हैं उतनी ही होगी लेकिन फिर भी हमारे 5 किसान भाइयों की एनर्जी मेहनत बच गई अब से फायदा यह होगा खेतों को बड़ा करने की एक किसान भाई खेतों को मेंटेनेंस में डाल रहे हैं या फिर खेती को ध्यान में रख रहे हैं तब हो सकता है कि वह कोई चीजें झुक जाते हैं या फिर उनके पैदावार किसी कारणवश कम हो जाते हैं या फिर उसे सही तरीके से नहीं पाते पाते हैं ध्यान में रखी जा सकेगी का हो चुका है और हम कहते हैं कि संगठन में शक्ति होता है अगर हमारे यहां पर एक ही खेत में 10 किसानों की उपज निश्चित रूप से बढ़ जाएगी और उसमें सही तरीके से उसको भी करना बहुत आसान होगा इस प्रकार से हम अपने किसान भाइयों के कामों को कम करके अधिक उपज भी ला सकते हैं और अधिक से अधिक पैसे भी कमा सकते हैं

Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

error: Content is protected !!