Future Perfect Tense Exercise 173 & 174 solution Oxford Translation
Future Perfect Tense Exercise 173 & 174 solution Oxford Translation
Future Perfect Tense Rules Structure, Examples & Exercise Solution of Oxford Current English Translation.
यदि हिंदी वाक्यों की क्रिया से यह बोध हो कि कार्य भविष्य मे किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा । तो फिर उनका अनुवाद प्रायः Future Perfect Tense की क्रिया यानि shall/will + have + V3 से होगा ।
हिंदी वाक्य की ऐसी क्रियाओं के अंत मे प्रायः चुकूँँगा / चुकेंगे / चुकेगा / चुका रहेगा / चुकी रहेंगी रहता है । जैसे
1. मै खा चुकूँँगा । i shall have eaten.
2. मै पढ चुकूँँगा । i shall have read.
3. हमलोग जा चुकेंगे । We shall have gone.
4. मै नही जा चुकूँँगा । i shall not have gone.
5. सीता गाना गा चुकेगी । Sita will have sung a song.
कुछ वाक्य इस प्रकार के होते हैं इन्हें समझने का प्रयास करें ।
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुका रहेगा ।
The patient will have died before the doctor comes.
Note : ऐसे वाक्यो मे दो क्रियाएँ होती है ।
पहला कार्य – रोगी का मरना
दूसरा कार्य – डाॅकटर का आना
इस प्रकार के वाक्यो को निम्नलिखित प्रकार से बनाते हैं
पहला कार्य को Future Perfect Tense ( Subject + will / shall + have + V3. ) के आधार पर बनाते हैं
और दूसरा कार्य को Simple Present Tense ( Subject + V1/V5 + Object ) के आधार पर बनाते हैं
और ‘ के पहले ‘ के लिए before का प्रयोग करते हैं ।
Example of Future Perfect Tense
तुम अपना पाठ सीख चुकोगे । You will have learnt your lesson.
सीता गाना गा चुकेगी । Sita will have sung a song.
अगले सोमवार तक मै इस काम को कर चुका रहूँगा ।
i shall have finished this work by monday next.
मेरे आने के पहले वह सो चुका रहेगा । He will have slept before i come.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा/चुका रहेगा ।
The patient will have died before the doctor comes.
पूजा करने के पहले वह स्नान कर चुकेगा । He will have taken bath before he worships.
परीक्षा भवन मे प्रवेश करने के पहले वह अपना धैर्य खो चुकेगा ।
He will have lost his patience before he enters the examination hall.
परीक्षा शुरू होने के पहले वह अवश्य आ चुकेगा । He shall have come before the examination starts.
Oxford Current English Translation Exercise 173 ka full Solution – Future Perfect Tense Prayog in hindi.
Learn Hindi to English Translation
मै पढ चुकूँँगा । i shall have read.
हमलोग जा चुकेंगे । We shall have gone.
सीता अपना काम कर चुकी रहेगी । Sita will have finished her work.
तुम परीक्षा दे चुके रहोगे । You will have appeared for the examination.
मै तुमसे मिल चुका रहूँगा । i shall have met you.
अगले सोमवार तक मै इस काम को समाप्त कर चुकूँँगा ।
i shall have finished this work by monday next.
दस बजे तक मै स्कूल पहुँँच चुकूँँगा । i shall have reached the school by 10 o’ clock.
मेरे आने के पहले वह जा चुकेगा । He will have gone before i come.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी मर चुकेगा । The patient will have died before the doctor comes.
तुम्हारे आने के पहले वह शादी कर चुकी रहेगी । She will have got married before you come.
तुम्हारे आने के पहले सीता अपना काम समाप्त कर चुकी रहेगी ।
Sita will have finished her work before you come.
वर्षा शुरू होने के पहले फसलें बर्बाद हो चुकेगी । crops will have ruined/spoiled before it rains.
इस साल के अंत तक मै पाँच पुस्तके लिख चुका रहूँगा ।
i shall have written five books by the end of this year.
अगले रविवार तक तुम अपना सबक याद कर चुकोगे ।
You will have remembered your task by sunday next.
तुम्हारे आने के पहले वह जा चुकी रहेगी । She will have gone before you come.
मेरे आने के पहले वह मुझे भूल चुकी रहेगी । She will have forgotten me before i come.
इस साल के अंत तक मै एक लाख रुपये कमा चुका रहूँगा ।
i shall have earned one lakh rupees by the end of this year.
इस माह के अंत तक मै यहाँ दस वर्ष रह चुकूँँगा ।
i shall have lived here for ten years by the end of this month.
तब तक वह जा चुका रहेगा । He will have gone by then.
Future Perfect Tense Negative Interrogative And W.h Question Sentence Oxford Current English Translation.
Negative Sentence Structure
Subject + shall/will + not + have + V3.
Subject + Shan’t/Won’t + have + V3.
Interrogative Sentence Structure
Shall/Will + Subject + have + V3 ?
Shall/Will + Subject + not + have + V3 ?
Shan’t/Won’t + Subject + have + V3 ?
W.h Question Sentence Structure
W.h word + shall/will + Subject + have + V3 ?
W.h word + shall/will + Subject + not + have + V3 ?
Not को shall/will के साथ shan’t/Won’t के रूप में भी दे सकते हैं ।
Example of Negative, interrogative & W.h question sentences
मै नही जा चुकूँँगा । i shall not have gone.
तुम्हारे आने के पहले वह नही जा चुकेगी । She will not have gone before you come.
क्या अगले साल के अंत तक वह एक लाख रुपये कमा चुकेगी ?
Will she have earned one lakh rupees by the end of next year ?
वह क्या कर चुका रहेगा ? What will he have done ?
मेरे आने के पहले वह क्यो सो चुकेगा ? Why will he have slept before i come ?
क्या तब तक वह नही सो चुकेगा ? Will he not have slept by then ?
Negative Interrogative & W.h word question sentence Exercise 174 Solution of Oxford Translation.
Learn Hindi to English Translation
वह नही खा चुकेगा । He will not have eaten.
सीता गाना नही गा चुकेगी । Sita will not have sung a song.
मै दस बजे तक काम नही कर चुकूँँगा । i shall not have worked by 10 o’ clock.
डॉक्टर के आने के पहले रोगी नही मर चुकेगा । The patient will not have died before the doctor comes.
इस साल के अंत तक मै इस काम को पूरा नही कर चुका रहूँगा ।
i shall not have completed this work by the end of this year.
क्या सीता जा चुकी रहेगी ? Will sita have gone ?
क्या घंटी बज चुकी रहेगी ? Will the ball have rung ?
क्या लता गाना नही गा चुकी रहेगी ? Will lata not have sung a song ?
क्या छात्रगण परीक्षा नही दे चुके रहेंगे ? Will the students not have appeared at the examination ?
क्या आपके बच्चे नही सो चुकें रहेंगे ? Will your children not have slept ?
वह क्या कर चुकेगा ? What will he have done ?
तुम कहाँ जा चुके रहोगे ? Where will you have gone ?
तुम अपना पाठ क्यो नही सीख चुके रहोगे ? Why will you not have learnt your lesson ?
तुम अगले रविवार तक इस काम को क्यो समाप्त नही कर चुकोगे ?
Why will you not have finished this work by sunday next ?
आप दस बजे तक कहानी को पूरा क्यो नही कर चुके रहोगे ?
Why will you not have completed the story by 10 o’ clock ?
क्या वह नही पढ चुका रहेगा ? Will he not have read ?
वह क्या कर चुकी रहेगी ? What will she have done ?
क्या मै इस काम को नही कर चुका रहूँगा ? Shall i not have done this work ?