DIZNR INTERNATIONAL

Future Continuous Tense Exercise 171 & 172 Solution Oxford Translation

Future Continuous Tense Exercise 171 & 172 Solution Oxford Translation

Future Continuous Tense Rules, Structure, Examples & Exercise ka Solution of Oxford Translation by R.k Sinha

पहचान :  हिंदी वाक्यों की वैसी क्रियांएँ जिनके अंत मे प्रायः  ता रहूँगा, ती रहूँगी, ते रहेंगे, ते रहोगे, ता रहेगा, ती रहेगी रहता है उनका अनुवाद Future Continuous Tense के उपयुक्त Verb द्वारा किया जाता है ।

इन वाक्यों को समझे ।

1. मै पढता रहूँगा ।
2. वह सोती रहेगी ।
3. सीता गाना गाती रहेगी ।
4. मै आपका इंतजार करता रहूँगा ।

इन वाक्यों की क्रियाओं से बोध होता है कि भविष्य मे किसी खास समय पर कार्य होता रहेगा  ।  ऐसी क्रियाओं का अनुवाद उपयुक्त Verb के  “Future Continuous Tense”  द्वारा अर्थात् shall/will + be + v4 से होगा । यहाँ v4 का अर्थ क्रिया का Present Participle रूप V-ing है ।

Structure & Solved Examples

[ Subject + shall/will + be + V-ing ]

1. मै बैठा रहूँगा ।   i shall be sitting.
2. मै पढता रहूँगा ।   i shall be reading.
3. वह रोती रहेगी ।  She will be weeping.
4. वे लोग सोए रहेंगे ।   They will be sleeping.
5. सीता गाना गाती रहेगी ।   Sita will be singing a song.
6. मै आपका इंतजार करता रहूँगा ।   i shall be waiting for you.

यहाँ वाक्य ( 1 & 4 ) से भी स्पष्ट है  ।  कि अभीष्ट स्थिति/कार्य भविष्य मे किसी खास समय पर जारी रेहेगा हालाँँकि क्रिया के अंत मे ता रहूँगा, ते रहेंगे नही है । फिर भी उनकी क्रियाओं का अनुवाद Future Continuous Tense ( shall/will + be + v4 ) मे हुआ है ।

मै व्यस्त रहूँगा का अनुवाद i shall be busy होगा और इस अंग्रेजी वाक्य मे क्रिया Simple future tense मे है । Future Continuous tense मे नही, क्योंकि shall be के बाद v4 नहीं है जो Future Continuous tense के लिए आवश्यक है ।

Negative Sentences Structure & Examples

Subject + shall/will + not + be + V-ing.

तुम नहीं पढते रहोगे ।   you will not be reading.
हमलोग कुछ नहीं करते रहेंगे ।   We shall be doing nothing.
उस समय मै काम नहीं करता रहूँगा ।   At that time i shall not be working.
लड़के वर्ग मे हो-हल्ला नहीं करते रहेंगे ।   The boys will not be making a noise in the class.

Note : आप यहाँ shall + not के बदले shan’t तथा will + not के बदले won’t भी दे सकते हैं ।

 
 

Future Continuous Tense Exercise 171 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation
 

वह पढता रहेगा ।   He will be reading.
रीता खेलती रहेगी ।   Reeta will be playing.
मै जाता रहूँगा ।    i shall be going.
आपलोग काम करते रहेंगे ।   you will be working.
आप मेरी प्रतीक्षा करते रहेंगे ।   you will be waiting for me.
हमलोग देश की सेवा करते रहेंगे ।   We shall be serving the country.
अगले रविवार को इस वक्त हमलोग पटना जाते रहेंगे ।
We shall be going to patna at this time on Sunday next.
कल इस समय मै फिल्म देखता रहूँगा ।  tomorrow at this time i shall be watching the movie.

वह बैठा रहेगा ।   He will be sitting.
तुम खड़े रहोगे ।   you will be standing.
मै इंतजार नहीं करता रहूँगा ।   i shall not be waiting.
वे नहीं सोते रहेंगे ।   they will not be sleeping.
हमलोग टीo बीo नहीं देखते रहेंगे ।   We shall not be watching the T.V.
लड़के वर्ग मे हो-हल्ला नहीं करते रहेंगे ।   The boys will not be making a noise in the class.
सीता गाना नहीं गाती रहेगी ।  Sita will not be singing a song.
वे लोग काम नहीं करते रहेंगे ।   They will not be working.
वह इस समय नहीं जाता रहेगा ।   He will not be going at this time.
मै परीक्षा नहीं देता रहूँँगा ।   i shall not be appearing at the examination.

 

Interrogative Sentences Structure, Examples & Exercise Solution of Future Continuous Tense.

Interrogative Sentences Structure & Examples

Shall/Will + Subject + be + V-ing ?
Shall/Will + Subject + not + be + V-ing ?
Shan’t/Won’t + Subject + be + V-ing ?
W.h word + Shall/Will + Subject + be + V-ing ?
W.h word + Shall/Will + Subject + not + be + V-ing ?

W.h word का अर्थ होता है, What, Why, When, How, Where, etc.

1. क्या वह बैठा रहेगा ?   Will he be sitting ?
2. क्या तुम नहीं पढते रहोगे ?   Will you not be reading ? OR Won’t you be reading ?
3. वे क्यों खेलते रहेंगे ?   Why will they be playing ?
4. राम क्या करता रहेगा ?   What will Ram be doing ?
5. आप उसकी प्रतीक्षा क्यों नहीं करते रहेंगे ?   Why will you not be waiting for him ?

 

Future Continuous Tense Exercise 172 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Hindi to English Translation
 

क्या आप दौड़ते रहेंगे ?   Will you be running ?
क्या सीता गाती रहेगी ?   Will sita be singing ?
क्या आप सोते रहेंगे ?   Will you be sleeping ?
क्या तुम खेलते रहोगे ?   Will you be playing ?
क्या बच्चे वर्ग मे हो-हल्ला नहीं करते रहेंगे ?   Will the children not be making a noise in the class ?
क्या लता नहीं पढती रहेगी ?   Will Lata not be reading ?
क्या आशा इंतजार नहीं करती रहेगी ?   Will Asha not be waiting ?
आप क्या करते रहेंगे ?   What will you be doing ?
तुम क्या पढती रहोगी ?   What will you be reading ?

हमलोग कब जाते रहेंगे ?  When shall we be going ?
हमलोग कहाँ खेलते रहेंगे ?   Where shall we be playing ?
वह कैसे परीक्षा की तैयारी करती रहेगी ?   How will she be preparing for the examination ?
तुमलोग क्या करते रहोगे ?   What will you be doing ?
वह क्यों रोता रहेगा ?   Why will he be weeping ?
बच्चे वर्ग मे क्यों हो-हल्ला नहीं करते रहेंगे ?  Why will the children not be making a noise in the class ?
मै आपका इंतजार क्यों नहीं करती रहूँगी ?   Why shall i not be waiting for you ?
क्या वह नहीं खेलती रहेंगी ?   Will She not be playing ?

बच्चे रविवार को मैच खेलते रहेंगे ।   The children will be playing on Monday.
सीता इस वक्त अगले रविवार को क्या करती रहेगी ?  What will Sita be doing at this time on Sunday next ?
क्या आप इस वक्त फिल्म देखते रहेंगे ?   Will you be watching the movie at this time ?
आप कहाँ खेलते रहेंगे ?   Where will you be playing ?
वह क्यों सोता रहेगा ?   Why will he be sleeping ?
मै कब परीक्षा देता रहूँगा ?   When shall i be appearing at the examination ?
वे क्यों बच्चों को पीटते रहेंगे ?   Why will He be beating the children ?