Exercise 84 & 90 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation
Exercise 84 & 90 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation
Contents [hide]
Exercise 84 ( Advanced Learner’s ) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Advanced Exercise Solution
तुम पटना क्यों जाने वाले हो ? Why are you to go to patna ?
मै पटना जाने वाला नहीं हूँ । i am not to go to patna.
मुझे वहाँ ठहरना है । i have to stay there.
मुझे वहाँ कुछ काम है । i have some work there.
मेरा दोस्त आने वाला है । My friend is to come.
मुझे इंतजार करना है । i have to wait.
मै अपने दोस्त का स्वागत करने के लिए तैयार हूँ ।
i am ready to welcome my friend.
क्या तुम्हारा दोस्त यहाँ ठहरने वाला है ? is your friend to stay here ?
नहीं, उसके पास इतना समय नहीं है । No, he has not so much time.
उसके पास मेरे लिए कुछ संदेश है । He has some messages for me.
मुझे उसका संदेश प्राप्त होगा । i will have his massage.
तब ठीक है । then it is right.
मुझे इससे कुछ लेना देना नहीं है । i have nothing to do with it.
मै बाजार जाने को हूँ, क्योंकि मुझे कुछ मिठाइयाँ खरीदनी है
i am to go to market, because i have to buy some sweets.
मुझे मिठाइयाँ बांटनी है । i have to distribute sweets.
मुझे दुकानदार को पैसे देनें होंगे । i shall have to pay to the shop-keeper.
परंतु मेरे पास इस समय पैसे नहीं हैंं । but i have no money this time.
अब आपको क्या करना है ? Now what have you to do ?
मुझे पैसा लाना होगा । i shall have to bring money
क्या आप मोटरगाड़ी खरीदने वाले हैं ? हाँ मै खरीदने लाला हूँ
।
Are you to buy a motor car ? Yes, i am to buy.
परंतु आपको इससे क्या करना है ? but what have you to do with it ?
मुझे कुछ कहना है । i have to say something.
अगर आप वास्तव मे मोटरगाड़ी खरीदना चाहते हैं तो कृपया न खरीदे ।
If you really want to buy a motor car then Please don’t buy.
मेरे पास एक पुरानी गाड़ी है । i have an old car.
यह सस्ती और मजबूत है । it is cheap and strong.
यह आपके लिए उपयुक्त होगी । it will be suitable for you.
चूँँकि आपकी आमदनी सीमित है, आपको इसपर विचार करना होगा ।
Since your income is limited, you will have to consider it.
आपकी सलाह वास्तव में अच्छी है । your advice is really good.
आप अपनी गाड़ी कब बेचने वाले हैं ? When are you to sell your car ?
मै बेचने के लिए तैयार हूँ और रहूँगा । i am ready to sell and shall be.
क्या यह आपकी अपनी गाड़ी है ? हाँ यह मेरी है ।
is this your own car ? Yes, it is mine.
यह कैसे आपकी है ? How is it yours ?
यह कैसे मेरी नहीं है ? How is it not mine ?
क्या आप यह साबित करने वाले हैं कि यह मेरी नहीं है ?
Are you to prove that this is not mine ?
नहीं, बात ऐसी नहीं है । No, the fact is not like this.
मै इसे खरीदने के लिए तैयार हूँ । i am ready to buy it.
तब मुझे कोई समस्या नहीं है । then, i have not any problem.
हमारी अपनी आवश्यकताएँ पूरी होगी । Our needs will be fulfilled.
आप क्यों चिंतित हैं ? Why are you anixious ?
मै चिंतित हूँ क्योंकि मुझे इस खराब मौसम मे बाहर जाना है
i am anxious because i have to go out in this bad weather.
क्या आपको हमेशा जाना पड़ता है ? Have you always to go ?
नहीं सिर्फ आज जाना है । No, i have to go today only.
Exercise 90 ( Advanced Learner’s ) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Oxford Advanced Exercise Solution
क्या आप उस लड़की से शादी करने वाले थें ? Were you to marry that girl ?
हाँ, मै शादी करने वाला था । yes, i was to marry.
मै आपको उसके बारे मे कहने ही वाला हूँ । i am about to say to you about her.
आप क्या कहने वाले हैं ? What are you to say ?
मै कहने वाला हूँ कि वह लड़की एमo एo है, जबकि आप मात्र बीo एo ।
i am to say that the girl is an M.A, whereas you are only a B.A.
ओह ! यह साधारण बात है । Ah ! This is a simple matter.
कम से कम इस कारण यह कहना गलत है कि वह मेरे लिए मैच नहीं है ।
at least for this reason it is wrong to say that she is not a match for me.
यह तो मेरे लिए गर्व की बात है कि मै मात्र बीo एo हूँ और मुझे एक एमo एo पत्नी के रूप मे मिलेगी ।
It is a matter of pride for me that i am only a B.A and shall have an M.A as my wife ?
आप कब पढाने वाले थे ? When were you to teach ?
मै नौ बजे पढाने वाला था । i was to teach at 9 O’ clock.
आप क्यों तैयार हैं ? Why are you ready ?
मै तैयार हूँ क्योंकि मै जाने वाला था । i am ready because i was to go.
आप कहाँ जाने वाले थे ? Where were you to go ?
मै बाजार जाने वाला था । i was to go to market.
क्या कोई आनेवाला है ? is someone to come ?
नहीं, कोई भी आनेवाला नहीं है । No, no one is to come.
मुझे एक किताब खरीदनी थी । i had to buy a book.
क्या वह आनेवाला नहीं रहेगा ? Will he not be to come ?
वह आनेवाला नहीं रहेगा । He will not be to come.
आप कार क्यों खरीदने को थे ? Why were you to buy a car ?
कार पुरानी थी । The car was old.
मुझे एक पुरानी गाड़ी खरीदनी थी । i had to buy an old car.
पिताजी आज आने वाले थें । father was to come today.
क्या वे साड़ियाँँ तुम्हारी नहीं हैंं ? Are those sarees not yours ?
क्या इस किताब के पन्ने नए नहीं हैं ? Are the pages of this book not new ?
क्या तुम्हारे पास तुम्हारी अपनी गाड़ी नहीं है ? Have you not your own car ?
क्या तुम एक गाड़ी रखते थे ? Had you a car ?
तुम क्यों तैयार नहीं थे ? Why were you not ready ?
क्या मुझे तैयार होना पड़ेगा ? Shall i have to be ready ?
क्या आपको यह काम नहीं करना पड़ता है ? Have you not to do this work ?
Sure! Please provide the full text or questions from Exercise 84 and 90 of the Oxford Advanced Learner’s English Grammar or Translation Book, as there are multiple versions and editions of Oxford books, and the content may vary.
Once you share the exercises (or a photo/screenshot, if available), I’ll give you the complete solutions with explanations.
Would you like the answers in English only, or with Hindi explanations too?