Exercise 202, 207 & 234 (Advanced Learner’s) Solution Oxford Translation
Exercise 202 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Advanced Learner’s Sentences
सन् 1947 था जब भारत आजाद हुआ । it was 1947 when india became independent.
भारत ने 1947 ई. मे आजादी पाई । india got its freedom in 1947.
अभी सुबह है और आप ऑफिस जा रहे हैं । it is morning now and you are going to office.
रात्रि के तीन बज रहे थे जब यह घटित हुआ । it was 3 a.m. when it occurred.
आपकी घड़ी मे कितना बजा है ? What is the time by your watch ?
क्या साढे तीन बजा है ? is it half past three ?
क्या घंटों से तेज वर्षा हो रही है ? Has it been training heavily for hours ?
यहाँ वर्षा क्यों नहीं होती है ? Why doesn’t it rain here ?
मुझे चाँदनी रात पसंद है । i like a moonlit night.
वह चाँदनी रात थी और बादल चाँद के साथ खेल रहा था ।
It was a moonlit night and the cloud was playing with the moon.
खेलने के लिए यह अच्छा समय है । it is a good time to play.
सामान्यतः अफ्रीका मे बहुत गर्मी पड़ती है जबकि कश्मीर मे बहुत सर्दी ।
It is usually very hot in Africa while it is very cold in kashmir.
बहुत ही सुहाना समय था जब मै पटना आया । it was a very pleasant time when i came to patna.
लगता है, आज बर्फ गिरेगी । it seems it will be snowfall today.
मुझे आशा है, बर्षा होगी । मुझे आशा है, बर्षा नहीं होगी ।
i hope, it will rain. i hope, it will not rain.
हमारे देश में अनेक ऋतुएँ हैं । There are many seasons in our country.
बिहार में भारी वर्षा नहीं होती है । it doesn’t rain heavily in Bihar.
वर्षा कब हुई ? वर्षा कैसे होती है ? When did it rain ? How does it rain ?
क्या आप कुछ महसूस करते हैं ? Do you feel something ?
आपको ऐसे प्रश्न क्यों करने पड़ते हैं ? Why have you to put such questions ?
मुझे यह कहना पड़ेगा । हमने ऐसा हिमपात पहले कभी नहीं देखा था ।
i shall have to say this. We didn’t see such snowfall ever before.
मै दस दिनो से अनुपस्थित था, क्योंकि मौसम ने आने की अनुमति नहीं दी ।
i had been absent for 10 days because the weather didn’t allow to come.
क्या आपने कुछ करना चाहा है ? Have you wanted to do something ?
तुम्हें वहाँ क्यों जाना पड़ेगा ? Why will you have to go there ?
मुझे वहाँ जाना पड़ेगा, क्योंकि कोई दूसरा उपाय नहीं है ।
i shall have to go there because there is no alternative.
आपने श्याम से क्यों मिलना चाहा ? Why did you want to meet shyam ?
मैनें उससे मिलना चाहा क्योंकि मुझे उसकी मदद की आवश्यकता थी ।
i wanted to meet him because i needed his help.
Exercise 207 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Advanced Learner’s Sentences
अगर आप बेईमान हैं तो आप अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकते ।
If you are dishonest, you can’t do anything in your life.
क्या कोई आदमी है जो बाघ को मार सकता है ? is there a man who can kill a tiger ?
वह आज आ सकता है, इसलिए मैं सुबह से उसका इंतजार कर रहा हूँ ।
He may come today, so i have been waiting for him since morning.
वह जीत भी सकता है और हार भी सकता है । He may either win or lose.
क्या आज वर्षा हो सकती है ? May it rain today ?
मै यह कैसे कह सकता हूँ ? How can i say this ?
अगर तुम इस काम को कर सकते हो तो क्यों नहीं करते ?
If you can do this work, why don’t you do ?
क्या चाहिए तुम्हें ? मुझे एक कलम चाहिए ।
What do you want ? i need a pen.
उसे आपके पास जाना चाहिए । He should go to you.
अगर वह नहीं जाता है तो यह उसकी भूल होगी और उसे पछताना पड़ेगा ।
If he doesn’t go, it will be his mistake and he will have to repent.
वह आ गया है । क्या मै उससे मिलने जाऊँ ? He has come. May i go to meet him ?
हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि हम क्या हैं ?
We should never forget this, what we are ?
किसी को वहाँ अवश्य रहना चाहिए । Someone must be there.
आप उस काम को अवश्य करें जो आपको करना चाहिए ।
You must do that work what you should do.
Exercise 234 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Advanced Learner’s Sentences
अगर आप ईमानदार आदमी हैं तो हर जगह आपकी इज्ज़त होगी ।
If you are an honest man, you will be respected everywhere.
बेईमान आदमी को कोई नहीं चाहता । हर जगह उसकी उपेक्षा की जाती है । इसलिए हमें ईमानदार बनने की कोशिश करनी चाहिए ।
Nobody likes a dishonest man. He is ignored everywhere. Therefore, we should try to be honest.
हमें क्यों तंग किया जा रहा है ? क्या इसलिए कि हम गरीब हैं ?
Why are we being vexed ? is it because we are poor ?
उसे पीटा जा सकता है, परंतु हमें उसे नहीं पीटना चाहिए क्योंकि वह भी हमें पीट सकता है जब उसे मौका मिलेगा ।
He can be beaten but we shouldn’t beat him, because he can also beat us, when he gets a chance.
हम किस चीज के लिए कोशिश कर रहे हैं ? What are we trying for ?
क्या हम नहीं बहकाए जा रहे हैं ? Aren’t we being misguided ?
हमें क्या कहा गया और हम क्या कर रहे हैं ? What were we told and what are we doing ?
क्या कोई नहीं है जिससे मदद माँगी जा सकती है ? is there nobody who can be asked for help ?
आप क्यों चुप थे जब आपसे प्रश्न किया जा रहा था ?
Why were you silent when you were being questioned ?
आप क्या करने लगे थे ? What had you started doing ?
आपके लिए अब कुछ नही किया जाना चाहिए । Nothing should be done for you now.
उसे जब आना होगा तब आएगा । when he will have to come, he will.
क्या मुझको वह चीज नहीं दी गई है जिसमें मेरी रूचि रही है ?
Haven’t i been given that thing, i have been interested in ?