Exercise 138 & 147 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation
Exercise 138 & 147 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation
Contents
Exercise 138 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford current English translation by r.k sinha.
क्या आप वहाँ रोज जाया करते हैं ? Do you go there daily ?
ऐसी बात नहीं है । the matter is not so.
मै वहाँ कभी कभी जाता हूँ । sometimes, i go there.
मै वहाँ खेला करता था, लेकिन अब नहीं खेलता हूँ ।
i used to play there but i don’t play now.
क्या आप कभी धूम्रपान करते थे ? नहीं, मैने कभी धूम्रपान नहीं किया ।
Did you ever smoke ? No, i never smoked.
क्या आप उस रोगी को जानते हैं ? Do you know that patient ?
वह मरने मरने पर है । He is about to die.
जब मै उसे मारने गया, वह रोने लगी । when i went to beat her, she began to weep.
जब मैने उसे गाली दी, वह मुझे मारने लगा । when i abused him, he began to beat me.
जब वह अपने पति को याद करती है, तब वह रोने लगती है
When she remembers her husband, she begins to weep.
मै उससे बात करना नहीं चाहता । i don’t want to talk to him.
वह मुझे मारने लगता है । He begins to beat me.
मै किसी से नहीं मिलती ।, मेरे पति मुझ पर शक करने लगते हैं ।
i don’t meet anyone, my husband begins to doubt me.
जब तुम्हारे पिता तुम्हारे कमरे मे आते हैं, तब तुम क्यों पढने लगते हो ?
When your father comes to your room, then why do you begin to read/study ?
जब वह अपने बीते दिनो को याद करती है, वह आँसू बहाने लगती है ।
When she remembers her bygone days, she begins to shed tears.
तुम क्यों खेलते रहते हो ? Why do you go on playing ?
क्या तुम्हें कोई काम नहीं है ? Have you not any work ?
आपका लड़का खेलता ही रहता है । your son does nothing but play.
आप उसे क्यों नहीं पीटते हैं ? मै पीटता तो हूँ ।
Why don’t you beat him ? I do beat him.
मै घंटो तुम्हारा इंतजार करता रहा, परंतु तुम नहीं आए ।
i have been waiting you for hours, but you didn’t come.
मै दो दिन काम करता रहा । i continued to work for two days.
राम पढना नहीं चाहता, वह खेलता ही रहता है । Ram doesn’t want to read/study, he does nothing but play.
उसने कोई काम नहीं किया । वह खेलता ही रहा ।
He didn’t do anything. He went on playing.
क्या आपने किसी को नहीं देखा है ? Have you not seen anyone/anybody ?
वह दो दिनो से क्यों खेल रहा है ? Why has he been playing for two days ?
Exercise 147 (Advanced Learner’s) full Solution of Oxford current English translation by r.k sinha.
जब मै राम से मिला वह पढ रहा था । when i met Ram he was reading.
वह क्या पढ रहा था ? What was he reading/studying.
मै नहीं जानता । i don’t know.
मुझे यह जानने की जरूरत नहीं थी । i didn’t need to know it/this.
मै जानता हूँ कि वह पढ नहीं रहा था, वरन् पढने का बहाना कर रहा था ।
i know that he was not reading/studing but pretending to study.
राम को यह काम क्यों करना पड़ा ? Why had Ram to do this work ?
क्या वे इस बात को जानने की कोशिश नहीं कर रहे थे ?
Were they not trying to know this fact ?
मै समझता हूँ कि आप सो रहे थे, इसलिए आपने परीक्षा नहीं दी ।
i think that you were sleeping, so you didn’t appear at the examination.
भारतवासी आजादी पाने की कोशिश कर रहे थे ।
indians were trying to get independence.
क्या वे लोग हमलोगो से मिलने यहाँ आ रहे थे ? Were they coming here to meet us ?
क्या कुछ लड़के पत्थर नहीं फेंक रहे थे ? Were some boys not throwing stones ?
क्या तुम दिन मे स्वप्न देख रहे थे ? Were you dreaming at day time ?
अगर तुम वहाँ थे, तो यहाँ कौन सो रहा था ?
If you were there, who was sleeping here ?
एक दिन मै अपने दोस्त से मिलने जा रहा था । One day i was going to meet my friend.
रात्रि का समय था । it was night.
वर्षा जोर से हो रही थी । it was raining heavily.
ठनका ठनक रहा था । it was thundering.
मै लौटना चाहा, लेकिन नहीं लौटा । i wanted to return but i didn’t return.
मैने हिम्मत नहीं हारी । i didn’t lose courage.
मैने भगवान को याद किया । i remembered God.
मै सुरक्षित अपने दोस्त के घर पहुँच गया । i reached my friend’s house safely.
आपने क्या किया है ? What have you done ?
क्या आपने वह काम पूरा किया ? Did you complete that work ?
तुम मुझे क्या convince करना चाहते थें ? What did you want to convince me ?
तुम क्या नहीं कर रहे थे ? What were you not doing ?
वह कैसे एक डॉक्टर बनना चाहता था ? How did he want to become a doctor ?