DIZNR INTERNATIONAL

Exercise 100 & 101 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 100 & 101 (Advanced Learner’s) Solution of Oxford Translation

Exercise 100 ( Advanced Learner’s ) full Solution Use of Present Indefinite Tense Oxford Translation.

Learn About Advanced Learner’s Exercise Solution

मै जानता हूँ कि आप ईमानदार हैं ।      i know that you are honest.
सभी लोग कहते हैं कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीती है ।
All say that honesty is the best policy.
क्या आप जानते हैं कि वह शादी करने के लिए तैयार है ।
Do you know that he/She is ready to marry ?
आप ऐसा कहना क्यों चाहते हैं कि आपको मेरी जरूरत नहीं ।
Why do you want to say that you don’t need me ?
क्या यह सही है कि आप मेरी मदद नहीं करना चाहते ?
is it true that you don’t want to help me ?
क्या आप जानते हैं कि आपकी गाय दूध नहीं देती ?
Do you know that your cow doesn’t give milk ?

मुझे आज बाजार जाना था, परंतु मै नहीं जाना चाहता ।
i had to go to market today but i don’t want to go.
मुझे आपकी मदद की जरुरत नहीं है क्योंकि मेरे पास कोई समस्या नहीं है ।
i have no need of your help because i have no problem.
मेरी पत्नी चाय बनाना नहीं जानती है, क्योंकि वह चाय नहीं पीती ।
My wife doesn’t know how to prepare tea because she doesn’t take tea.
आप मुझसे मदद लेना क्यों चाहते हैं ?     Why do you want to take help from me ?
चूँँकि आप दयालु और धनी हैं, मै आपकी मदद चाहता हूँ ।
Since you are kind and rich, i want your help.
लोग कैसे अपने आदमियों को ठगते हैं ?    How do people cheat their own men ?

हमे अपने बुरे विचारो पर नियंत्रण नहीं है ।     We have no control over our evil throughts.
हमारे पास लालच है और यह बुरे कर्मों के लिए दबाव डालती है ।
We have greed and it forces for the wrong deeds.
आप कुछ करना चाहते हैं, परंतु नहीं करते, क्योंकि आप सक्रिय नहीं हैं ।
You want to do something but you don’t do, because you are not active.
क्या तुम यह बुरा काम धन के लिए करते हो ?     Do you do this malpractice for wealth ?
क्या आप जानते हैं कि वह एक डॉक्टर बनेगा ?    Do you know that he will be a doctor ?
मै जानता हूँ परंतु मुझे शक है ।     i know but i have a doubt.

वह गरीब है इसलिए उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
He is poor, so he has to face difficulties.
क्या आप नहीं जानते कि मुझे यह काम पैसों के लिए करना पड़ता है ?
Don’t you know that i have to do this work for money ?
क्या आप अपनी आखें बंद कर लेते हैं, जब आप समाज की बुराइयों का नग्न दृश्य देखते हैं ?
Do you shut your eyes when you see the naked scene of the evils of society.
क्या आप नहीं जानते कि आपका लड़का समय पर स्कूल नहीं जाता है ?
Don’t you know that your son doesn’t go to school in time ?

Exercise 101 ( Advanced Learner’s ) full Solution of Oxford Current English Translation by R.k sinha.

Learn About Advanced Learner’s Exercise Solution

तुम मेरे लिए क्या करते हो ?     What do you do for me ?
मै तुम्हारे लिए बहुत सारी चीजें करता हूँ ।     i do a lot of things for you.
क्या आपका भाई आपकी मदद करना नहीं चाहता ?
Doesn’t your brother want to help you ?
वह चाहता है परंतु उसे समय का अभाव है । अतः वह मदद नहीं करता ।
He wants but he has a lack of time. so he doesn’t help.
अगर आप मेहनत करते हैं, तो आप महान व्यक्ति बनेंगे ।   if you do labour, you will be a great man.
मेरा कुत्ता पागल है, वह रात मे नहीं भूकता, परंतु दिन मे भूँँकता है ।
My dog is mad, it doesn’t bark at night but  barks at day.

तब तुम इसे क्यों रखते हो ? क्यों नही तुम इसे बाहर निकाल देते हो ?
Then why do you keep it ? Why don’t you keep it out ?
मुझे उसके प्रति सहानुभूति है, इसलिए मै ऐसा नहीं करता हूँ ।
i have sympathy for it ? So i don’t do so.
मै इसके लिए एक डॉक्टर से सलाह लेने वाला हूँ ।
i am to consult a doctor for this.
मैने तुम्हारे लिए एक घड़ी रखी थी, परंतु मै समझता हूँ कि तुम्हें इसकी जरूरत नहीं ।
i kept a watch for you but i think that you don’t need it.

क्या तुम किसी से नहीं झगरते हो ?     Don’t you quarrel with anyone ?
क्या आप सोचते हैं कि मै ऐसा करता हूँ ?     Do you think that i do so ?
मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है । मै सबको प्यार करता हूँ ।
My nature is not so. i love all.
मुझे सबके प्रति प्यार और सहानुभूति है ।     i have love and sympathy for all.
मै महसूस करता हूँ जो आप महसूस करते हैं ।     i feel what you feel.