Active to Passive Voice Exercise 220,221 & 222 full solution Oxford Translation
Contents
How to Change of Active to Passive Voice in Present Continuous Tense-it’s Rules, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.
Active Voice
पहचान : खा रहा है, लिख रहा है, खेल रहा है ।
Subject + am/is/are + V-ing + Object.
राम लिख रहा है । Ram is Writing.
राम पत्र लिख रहा है । Ram is Writing a letter.
वे लोग क्रिकेट खेल रहे हैं । They are playing cricket.
वह पुराने वृक्षों को काट रहा है । He is cutting the old trees.
Passive Voice
पहचान : खाया जा रहा है, लिखा जा रहा है, खेला जा रहा है ।
Subject + is/am/are + being + V3.
Subject + is/am/are + being + V3 + by + ……..
पत्र लिखा जा रहा है । A letter is being written.
मुझे पत्र लिखा जा रहा है । A letter is being written to me.
मेरे द्वारा पत्र लिखा जा रहा है । A letter is being written by me.
उसके द्वारा पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है । The old trees are being cut by him.
More Examples of Passive Voice
Affirmative Sentence
Subject + am/is/are + being + V3.
पत्र लिखा जा रहा है । A letter is being written.
एक पुल बनाया जा रहा है । A bridge is being built.
दुकाने बंद की जा रही है । The shops are being closed.
हमलोंगो को पढाया जा रहा है । We are being taught.
मुझे तंग किया जा रहा है । i am being vexed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है । The roads are being repaired.
हमलोंगो के द्वारा काम किया जा रहा है । The work is being done by us.
Note : Subject के बाद am/is/are + being लगा है और उसके बाद मुख्य क्रिया का V3 form.
Negative Sentences Examples
Subject + am/is/are + not + being + V3 + ……
गायों को नहीं खिलाया जा रहा है । The Cows are not being fed.
मैच आज नहीं खेला जा रहा है । The match is not being played today.
पेड़ नहीं काटे जा रहे हैं । The trees are not being cut.
मेरी मदद नहीं की जा रही है । i am not being helped.
Interrogative Sentence Example
Am/is/Are + Subject + ( not ) + being + V3 + ….?
क्या खेत जोते जा रहे हैं ? Are the fields being ploughed ?
क्या पुराने वृक्ष काटे जा रहे हैं ? Are the old trees being cut ?
क्या राम को पढाया जा रहा है ? is Ram being taught ?
क्या सड़कें मरम्मत नहीं की जा रही है ? Are the roads not being repaired ?
क्या उनलोगों को आज कुछ नहीं दिया जा रहा है ? Are they not being given anything today ?
W.h Question Sentence Example
What/When/Why/Where/How का प्रयोग
W.h word + am/is/are + Subject + ( not ) + being + V3 + ….?
उनलोगों को क्या दिया जा रहा है ? What are they being given ?
दुकाने क्यों बंद की जा रही है ? Why are the shops being closed ?
पार्सल कहाँ भेजा जा रहा है ? Where is the parcel being sent ?
बच्चों को कैसे पढाया जा रहा है ? How are the children being taught ?
पेड़ क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं ? Why are trees not being planted ?
तुम्हारी कैसे मदद नहीं की जा रही है ? How are you not being helped ?
Oxford current English translation Exercise 220 Solution – full details of Active & passive voice.
Learn Use of Active & Passive voice
मै पढा रहा हूँ । i am teaching.
मुझे पढाया जा रहा है । i am being taught.
हमलोग पढा रहे हैं । We are teaching.
हमलोंगो को पढाया जा रहा है । We are being taught.
तुम तंग कर रहे हो । You are vexing.
तुम्हें तंग किया जा रहा है । You are being vexed.
राज पीट रहा है । Raj is beating.
राज को पीटा जा रहा है । Raj is being beaten.
वे लोग श्याम को पीट रहे हैं । They are beating shyam.
श्याम को पीटा जा रहा है । Shyam is being beaten.
वे लोग पेड़ काट रहे हैं । They are cutting the tree.
पेड़ काटा जा रहा है । The tree is being cut.
पेड़ काटे जा रहे हैंं । The trees are being cut.
एक पेड़ रोपा जा रहा है । A tree is being planted.
कुछ पत्र लिखे जा रहे हैं । Some letters are being written.
मिठाईयाँ बाँटी जा रही है । Sweets are being distributed.
सड़कें मरम्मत की जा रही है । The roads are being repaired.
गायें खिलाई जा रही है । The cows are being fed.
एक चिठ्ठी टंकित की जा रही है । A letter is being typed.
विधार्थियों को पुरस्कृत किया जा रहा है । The students are being rewarded.
राम श्याम को पढा रहा है । Ram is teaching shyam.
श्याम राम द्वारा पढाया जा रहा है । Shyam is being taught by Ram.
चोर को पीटा जा रहा है । The thief is being beaten.
गरीब शोषित हो रहे हैं । The poor are being exploited.
कुछ किया जा रहा है । Something is being done.
कुछ योजनाएँ बनाई जा रही है । Some plans are being made.
हमलोगो की मदद हो रही है । We are being helped.
Oxford current English translation Exercise 221 solution-Use of Negative sentence of Active & passive voice
Learn Negative Sentences of voice
मुझे प्यार नहीं किया जा रहा है । i am not being loved.
नई किताबें नहीं खरीदी जा रही है । New books are not being bought.
विधार्थियों को नहीं पढाया जा रहा है । The students are not being taught.
कुर्सियाँ नहीं बनाई जा रही है । the Chairs are not being made.
तुम्हें गाली नहीं दी जा रही है । You are not being abused.
मोहन को चेतावनी नही दी जा रही है । Mohan is not being warned.
क्या आपको तंग किया जा रहा है ? Are you being vexed ?
क्या गरीबों को शिक्षित नहीं किया जा रहा है ? Are the poor not being educated ?
क्या राम की मदद नही की जा रही है ? is Ram not being helped ?
क्या प्याले नहीं धोए जा रहे हैं ? Are the cups not being washed ?
क्या रोगी की जाँच नहीं की जा रही है ? is the patient not being examined ?
क्या एक कुआँ खोदा जा रहा है ? is A well being dug ?
क्या आपकी मदद नही हो रही है ? Are you not being helped ?
हमारे लिए कुछ नहीं किया जा रहा है । Nothing is being done for us ?
किसी की मदद नही हो रही है । Nobody is being helped.
क्या गरीब लोग शोषित नहीं हो रहे हैं ? Are the poor not being exploited ?
क्या विधार्थियों का जीवन बर्बाद नहीं किया जा रहा है ?
Are Student’s life not being spoiled ? Or
Are the life of students not being spoiled ?