Active & Passive Voice Exercise 217,218 & 219 Solution Oxford Translation
Active & Passive Voice Exercise 217,218 & 219 Solution Oxford Translation
Contents
Present indefinite Tense me Active & Passive voice Rules, Example & Exercise Solution of Oxford current english translation.
Simple Present Tense Active Voice
पहचान : ता है, ती है, ते हैं इत्यादि ।
पहचान : खाता है, खाती है, खाते हैं, लिखता है, लिखती है, लिखते हैं, जाता है, जाती है, जाते हैं, इत्यादि ।
Structure of Simple Present Tense Active Voice.
Subject + V1/V5 + Object.
तुम खेलते हो । You play.
राम पढता है । Ram reads.
वह पत्र लिखता है । He writes a letter.
सीता गाना गाती है । Sita sings a song.
हमलोग क्रिकेट खेलते हैं । We play cricket.
Present Indefinite Tense Passive Voice
पहचान : खाया जाता है, खाई जाती है, खाये जाते हैं, लिखा जाता है, लिखी जाती है, लिखे जाते हैं, इत्यादि
Structure of Simple Present Tense Passive Voice.
Subject + am/is/are + V3.
Subject + am/is/are + V3 + by + Noun/Pronoun/……….
उसे पीटा जाता है । He is beaten.
मुझे पढाया जाता है । i am taught.
पेड़ लगाए जाते हैं । Trees are planted.
उसके द्वारा आम खाया जाता है । A mango is eaten by him.
राम के द्वारा पत्र लिखा जाता है । A letter is written by Ram.
More Solved Example of Passive Voice
Subject + am/is/are + V3.
लिखा जाता है । it is written.
मुझे पढाया जाता है । i am taught.
पत्र लिखा जाता है । A letter is written.
पेड़ लगाए जाते हैं । Trees are planted.
गेहूँँ उपजाया जाता है । Wheat is grown.
हिंदी पढाई जाती है । Hindi is taught.
बच्चे पढाए जाते हैं । Children are taught.
राम को प्यार किया जाता है । Ram is loved.
हमलोगो को पीटा जाता है । We are beaten.
तुम्हें प्यार किया जाता है । You are loved.
यहाँ घोड़े बेचे जाते हैं । Horses are sold here.
मिठाईयाँ बाँटी जाती है । Sweets are distributed.
हमलोगो के द्वारा पत्र लिखे जाते हैं । Letters are written by us.
सारे संसार मे अंग्रेजी बोली जाती है । English is spoken all over the world.
Negative Sentence in Passive Voice
Subject + am/is/are + not + V3.
उसे नहीं पीटा जाता है । He is not beaten.
यहाँ अंग्रेजी नही पढाई जाती है । English is not taught here.
हरे पेड़ नही काटे जाते हैं । green trees are not cut.
गरीबों की सहायता नहीं की जाती है । The poor are not helped.
Interrogative Sentence in Passive Voice
am/is/are + Subject + V3 ?
am/is/are + Subject + not + V3 ?
क्या उसे पढाया जाता है ? Is he taught ?
क्या मुझे नहीं पीटा जाता है ? Am i not beaten ?
क्या बच्चों को पढाया जाता है ? Are the children taught ?
क्या हमारे देश मे लोहा तैयार नहीं किया जाता है ? Is iron not manufacturered in our country ?
W.h Question Sentence in Passive Voice
What/When/How/Why/Where का प्रयोग
Wh word + am/is/are + Subject + V3 ?
Wh word + am/is/are + Subject + not + V3 ?
हमें क्या दिया जाता है ? What are we given ?
तुम्हें क्यों पीटा जाता है ? Why are you beaten ?
सोना कहाँ पाया जाता है ? Where is gold found ?
आपलोगों को कब पढाया जाता है ? When are you taught ?
मुझे क्यों नहीं पढाया जाता है ? Why am I not taught ?
लोहा कैसे तैयार किया जाता है ? How is iron manufacturered ?
Oxford Current English translation Exercise 217 Solution – Use of active & passive voice in simple present tense.
Use of Active & Passive voice Right way
राम पढाता है । Ram teaches.
राम को पढाया जाता है । Ram is taught.
मै प्यार करता हूँ । i love.
मुझे प्यार किया जाता है । i am loved.
वह पीटता है । He vexes.
उसे पीटा जाता है । He is vexed.
वे लोग पेड़ काटते हैं । They cut the trees.
पेड़ काटा जाता है । Trees are cut.
शिक्षक अंग्रेजी पढाते हैं । The teacher teaches english.
अंग्रेजी पढाई जाती है । English is taught.
लड़के पढाए जाते हैं । boys are taught.
धान उपजाया जाता है । Paddy is grown.
भिखारी खिलाए जाते हैं । beggars are fed.
सड़कें मरम्मत की जाती है । Roads are repaired.
पेड़ लगाए जाते हैं । Trees are planted.
घोड़े बेचे जाते हैं । Horses are sold.
हमारी मदद की जाती है । We are helped.
सीता की प्रशंसा की जाती है । Sita is praised.
अच्छे छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है । good Students are rewarded.
हमलोग क्रिकेट खेलते हैं । We play cricket.
हमलोगों के द्वारा क्रिकेट खेला जाता है । Cricket is played by us.
राम मुझे पढाता है । Ram teaches me.
मै राम के द्वारा पढाया जाता हूँ । i am taught by Ram.
हमारे देश मे गेहूँ उपजाया जाता है । Wheat is grown in our country.
बंगाल में चाय हर जगह मिलती है । tea is found Everywhere in bangal.
नेपाल मे भी हिंदी बोली जाती है । Hindi is also spoken in nepal.
Oxford current English translation Exercise 218 solution, use of Negative Active & passive voice in simple present tense.
Use of Negative & Interrogative Sentence
मुझे प्यार नहीं किया जाता है । i am not loved.
हरे पेड़ नहीं काटे जाते हैं । green trees are not cut.
हमारे गाँव मे धान नहीं उपजाये जाते हैं । Paddy is not grown in our village.
कमजोर छात्र पुरस्कृत नहीं किए जाते हैं । Weak Students are not rewarded.
उसे नहीं पीटा जाता है । He is not beaten.
उनलोगों की मदद नहीं की जाती है । They are not helped.
क्या आपको पढाया जाता है ? Are you taught ?
क्या भिखारी खिलाए जाते हैं ? Are beggars fed ?
क्या आपको तंग नहीं किया जाता है ? Are you not vexed ?
क्या चोर को नही पीटा जाता है ? is thief not beaten.
क्या यह काम नहीं किया जाता है ? is this work not done ?
क्या आपके स्कूल मे अंग्रेजी पढाई जाती है ? is English taught in your school ?
क्या सीता आपके द्वारा नहीं पढाई जाती है ? is Sita not taught by you ?
क्या गायें सभी जगहों पर नहीं पाई जाती है ? Are Cows not found everywhere ?
क्या विद्वान लोग सभी जगह सम्मानित नहीं होते हैं ?
Are the learned not respected everywhere ?
Oxford current english translation Exercise 219 Solution, use of w.h question sentences in Active & Passive Voice.
Use of W.h Question Sentence
गायों को क्या खिलाया जाता है ? What are cows fed ?
आपलोगों को क्या पढाया जाता है ? What are you taught ?
उसे कब पीटा जाता है ? When is he beaten ?
मिठाईयाँ क्यों बाँटी जाती है ? Why are sweets distributed ?
आपको कैसे तंग किया जाता है ? How are you vexed ?
बच्चों को कैसे पढाया जाता है ? How are children taught ?
उजला हाथी कहाँ पाया जाता है ? Where is white elephant found ?
अंगूर कहाँ उपजाया जाता है ? Where is grapes grown ?
सोना कहाँ पाया जाता है ? Where is gold found ?
उसे क्यों नहीं पढाया जाता है ? Why is he not taught ?
हमलोगो को क्यों धमकाया जाता है ? Why are we threatened ?
गरीब लोगों की मदद क्यों नहीं की जाती है ? Why are the poor not helped ?
आपको कैसे कुछ नहीं दिया जाता है ? How are you given nothing ?
पेड़ कैसे काटे जाते हैं ? How are trees cut ?
मिठाईयाँ कैसे तैयार की जाती है ? How are sweets prepared ?
मुझे क्यों नहीं पढाया जाता है ? Why am i not taught ?
हमारे गाँव की सडक़ों की मरम्मत क्यों नहीं की जाती है ?
Why are the roads of our village not repaired ?