Oxford Current English Translation Exercise 109 & 110 Solution
Oxford Current English Translation Exercise 109 & 110 Solution
Contents
Present Perfect Tense uses of Rules, Examples and Exercise Solution of Oxford Current English Translation.
Rules and Examples of Present Perfect Tense
पहचान : हिंदी वाक्य की जिस क्रिया के अंत मे चुका हूं / चुकी हूं / चुके हैं / चुके हो / चुका है / चुकी है, लगा रहता है अथवा हूं / ई हूं / ए हैं / ए हो / या है / ई हैं / ई है, रहता है । उस क्रिया का अनुवाद प्रायः ” Present Perfect Tense “ मे होता है । जैसे –
1. मै पढ चुका हूँँ / मैंने पढा है । i have read.
2. राम खा चुका है / राम ने खाया है । Ram has eaten.
Rules of Translation : अनुवाद के नियम
ऐसी क्रियाओं का अनुवाद have/has + V3 द्वारा होता है । जब Subject Third Person Singular Number मे रहता है, तब has + V3 लगता है । अन्य Subject के साथ have + V3 लगता है ।
Solved Examples of Affirmative & Negative Sentences
Affirmative Sentence
[ Subject + have/has + V3 +………. ]
1. मै खा चुका हूँँ । i have eaten.
2. राम सो चुका है । Ram has slept.
3. वे लोग जा चुके हैं They have gone.
4. मैने उसे देखा है । i have seen him.
5. हमलोग पढ चुके हैं । We have read.
6. तुम खेल चुके हो । you have played.
7. तुमने इसे किया है । you have done it.
8. सूर्य अस्त हो गया । The sun has set.
9. लड़के आ गए हैं । The boys have come.
10. वह स्कूल गया है । He has gone to school.
Negative Sentence
[ Subject + have/has + not + V3 +………. ]
1. वे लोग नही सोए हैं । They have not slept.
2. सूर्य अस्त नही हुआ है । The sun has not set.
3. शिक्षक नही आयें हैं । The teacher has not come.
4. मैंने श्याम को नही देखा है । i have not seen Shyam.
5. उसने मेरी मदद नही की है । He has not healped me.
6. हमलोगो ने इस पेड़ को नही काटा है । We have not cut this tree.
7. बच्चे स्कूल नही गये हैं । The children have not gone to school.
Exercise 109 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha, How to Use of Present Perfect Tense.
Learn Hindi to English Translation
मै खेल चुका हूँँ । i have played.
हमलोग पढ चुके हैं । We have read.
तुम खा चुके हो । you have eaten.
सीता जा चुकी । sita has gone.
वह सो चुका है । He has slept.
वे लोग खा चुके हैं । They have eaten.
वह पटना गया है । He has gone to patna.
मैने काम कर लिया है । i have worked.
तुमने श्याम को पीटा है । you have beaten shyam.
उसने मेरी कलम तोड़ दी है । He has broken my pen.
उसने कड़ी मेहनत की है । He has worked hard.
वह मुझे भूल गया है । He has forgotten me.
उसने पाठ याद कर लिया है । He has remembered the lesson.
सीता नही आई है । sita has not come.
मैने अपना काम नही किया है । i have not done my work.
श्याम ने रामू को नही पीटा है । Shyam has not beaten Ramu.
उसने बाघ नही मारा है । He has not killed a tiger.
मैने तुम्हे नही पीटा है । i have not beaten you.
शिक्षक नही आए हैं । The teacher has not come.
लड़के स्कूल नही गए हैं । The boys have not gone to school.
उसने मेरी सहायता नही की है । He has not helped me.
मैने पाठ याद नही किया है । i have not remembered the lesson.
राम और श्याम यहाँ नही आए हैं । Ram and Shyam have not come here.
सूर्य नही निकला है । The sun has not come out.
मैने इस पेड़ को नही काटा है । i have not cut this tree.
मैने ताजमहल नही देखा है । i have not seen the Tajmahal.
तुम्हारे नौकर ने खाना नही बनाया है । your servant has not cooked food.
मेरे गाँव ने उन्नति नही की है । My village has not progressed.
मैने तुम्हे गाली नही दी है । i have not abused you.
वह वापस नही आया है । He has not returned / come back.
तुमने सच नही कहा है । you have not spoken the truth.
मैने झूठ नही कहा है । i have not told a lie ?
उसने किसी चोर को नही पकड़ा है । He has not caught any thief.
Right Use of Present Perfect Tense Interrogative Sentences of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
यदि वाक्य ‘ क्या ‘ से शुरू हो, तो have/has को Subject के पहले रखें, फिर Subject और तब V3 दें । अर्थात वाक्य की बनावट कुछ इस प्रकार का होगा ।
Have/Has + Subject + V3 ?
Have/Has + Subject + not +V3 ?
Solved Examples of Interrogative Sentences
क्या तुमने राम को पीटा है ? Have you beaten Ram ?
क्या वे लोग यहाँ आए हैं ? Have they come here ?
क्या राम ने अपना काम किया है ? Has Ram done his work ?
क्या बच्चे सो चुके हैं ? Have the children slept ?
क्या आपका भाई आया है ? Has your brother come ?
क्या आपने नही खाया है ? Have you not eaten ?
क्या आपने श्याम को नही देखा है ? Have you not seen Shyam ?
क्या श्याम ने झूठ नही कहा है ? Has shyam not told a lie ?
क्या उनलोगो ने गरीबों को तंग नही किया है ? Have they not vexed the poor ?
क्या वह अपना काम नही कर चुकी है ? Has she not done her work ?
Interrogative Sentences Exercise 110 Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.
Learn Hindi to English Translation
क्या आपने राम को देखा है ? Have you seen Ram ?
क्या तुमने भगवान को देखा है ? Have you seen God ?
क्या आपने भोजन किया है ? Have you taken meal ?
क्या राम ने अपना काम किया है ? Has Ram done his work ?
क्या वे लोग जा चुके हैं ? Have they gone ?
क्या भारत ने उन्नति की है ? Has india progressed ?
क्या मेरे भाई ने कुछ नही किया है ? Has my brother not done anything ?
क्या बच्चे पाठशाला नही गये हैं ? Have the children not gone to school ?
क्या आपका भाई नही खेल चुका है ? Has your brother not played ?
क्या आपने मैच नही जीता है ? Have you not won the match ?
क्या राम तुमसे नही मिला है ? Has Ram not met you ?
क्या आपने दवा नही ली है ? Have you not taken medicine ?
क्या उसने परीक्षा पास नही की है ? Has he not passed the examination ?
क्या वे लोग तुम्हारे पास नही आए हैं ? Have they not come to you ?
क्या तुम्हारी पत्नी ने एक साड़ी खरीदी है ? Has your wife bought a saree ?
क्या वह झूठ बोला है ? Has he told a lie ?
क्या वे लोग उपहार लाए हैं ? Have they brought gifts ?
क्या तुमने उसे तंग नही किया है ? Have you not vexed him ?
क्या राम पटना नही गया है ? Has Ram not gone to patna ?
क्या तुम झूठ नही बोले हो ? Have you not told a lie ?
क्या उसने सच कहा है ? Has he spoken the truth ?
क्या उसने अपना काम नही किया है ? Has he not done his work ?