Oxford Current English Translation Exercise 102 & 103 Solution

Oxford Current English Translation Exercise 102 & 103 Solution



[ Present Continuous Tense ]

Present Continuous Tense Rules, Structure, Examples & Exercise Solution of Oxford Translation.

पहचान : हिंदी वाक्य की जिस क्रिया के अंत मे रहा हूँँ/रहे हो/रहे हैं/रहा है, रहता है  ।  उस क्रिया का अनुवाद प्रायः Present Continuous Tense मे होता है । जैसे

(मै) खा रहा हूँँ ।     i am eating.
(राम) जा रहा है ।    Ram is going.

परंतु आपको एक बात ध्यान मे रखनी है कि अगर हिन्दी वाक्य के अंत मे रहा हूँँ / रही हो / रहे हो / रहा है  रहे और क्रिया के पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द ( जैसे दो दिनो से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि ) रहे, तो उस क्रिया का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense के उपयुक्त Verb द्वारा होगा  ।  न कि Present Continuous Tense के Verb द्वारा । जैसे

मै दो घंटो से खा रहा हूँँ ।    i have been eating for two hours.

यह Present Perfect Continuous Tens की क्रिया है  क्योंकि क्रिया के पहले ‘ दो घंटो ‘ भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग है ।

मै खा रहा हूँँ ।     i am eating.

यह Present Continuous Tense की क्रिया है ।

Present Continuous Tense का प्रयोग मुख्यतः निम्नलिखित अवस्थाओं में होता है ।

1. तात्कालिक वर्तमान का बोध कराने के लिए :

अर्थात क्रिया वर्तमान समय में बोलते या लिखते वक्त सम्पन्न हो रही है । जैसे

मै पढ रहा हूँ ।  i am reading.

यहाँ पढने का काम बोलते वक्त चालू है ।

2. इस क्रिया का प्रयोग उस काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है । ( इसी क्षण यानि बोलते वक्त ), परंतु अभीष्ट समय के आस पास या इन दिनो हो रहा है ।

वह आजकल गणित पढ रहा है । He is reading mathematics these days.

बोलते वक्त नहीं परंतु आजकल कार्य हो रहा है ।

3. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम/योजना का बोध कराने के लिए भी होता है और इससे Future Time का बोध होता है ।

वह कल दिल्ली जा रहा है ।  He is going to delhi tomorrow.

परंतु भविष्य मे होनेवाले कार्यक्रम/योजना का बोध कराने के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द ( जैसे कल, सोमवार को, अगले साल इत्यादि ) का रहना आवश्यक है ।

4. इस Tense का प्रयोग कार्य करने के इरादे या संभावना का भी बोध कराने के लिए होता है और इससे Future Time का बोध होता है ।

मै मरने जा रहा हूँ ।  i am going to die.
मै एक कार खरीदने जा रहा हूँ ।  i am going to buy a car.

इस भाव के लिए भविष्यत्कालिक समयसूचक शब्द देना आवश्यक नहीं है ।

Structure of Present Continuous Tense 

Subject + is/are/am + V4 + Ob.

Subject + is/are/am + not + V4 + Ob.

Examples of Present Continuous Tense

मै जा रहा हूँँ ।     i am going.
हमलोग पढ रहे हैं ।     We are reading.
तुम स्कूल जा रहे हो ।     you are going to school.
नीता भोजन पका रही है ।     Neeta is cooking food.
लड़के शोरगुल कर रहे हैं ।     The boys are making noises.
वे लोग हँस रहे हैं ।     They are laughing.
तुम्हारे बच्चे सो रहे हैं ।     you children are sleeping.
मेरा भाई गाना गा रहे हैं ।     My brother is singing a song.
वे लोग कुछ करने जा रहे हैं ।    They are going to do something.
वह आजकल संगीत सीख रहा है ।      He is learning music these days.
वह कल आ रही है ।     She is coming tomorrow.
वह अगले सप्ताह दिल्ली जा रहा है ।    He is going to delhi next week.
मै एक गाड़ी खरीदने जा रहा हूँँ ।     i am going to buy a car.
मै कल एक गाड़ी खरीद रहा हूँँ ।     i am buying a car tomorrow.
प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं ।     The Prime minister is returning tomorrow.

Present Continuous Tense Exercise 102 Solution of Oxford Current English Translation.

Learn Hind to English Translation

मै पढ रहा हूँँ ।     i am reading.
तुम गा रहे हो ।     you are singing.
सीता हँस रही है ।     Sita is laughing.
वे लोग पटना जा रहे हैं ।    They are going to patna.
मै स्नान कर रहा हूँँ ।     i am bathing.
वह टहल रही है ।     She is walking.
हवा बह रही है ।    The wind is blowing.
श्याम लिख रहा है ।    Shyam is writing.
हमलोग बात कर रहे हैं ।    We are talking.
सीता प्रतीक्षा कर रही है ।     Sita is waiting.
वह काम कर रहा है ।    He is working.
लड़के हो हल्ला कर रहे हैं ।     The boys are making noises.
हमलोग खेल रहे हैं ।     We are playing.
सुरेश प्रार्थना कर रहा है ।    Suresh is praying.
वे लोग झगर रहे हैं ।     They are quarreling.
वह सो रहा है ।     He is sleeping.
आपलोग रो रहे हैं ।    you are weeping.
वह चिल्ला रहा है ।    He is crying.
मेरा भाई पटना जा रहा है ।    My brother is going to patna.
तुम्हारे बच्चे सड़क पर दौड़ रहे हैं ।     Your children are running on the road.
वह आजकल फ्रेंच सीख रही है ।    She is learning French these days.
मि0 सिन्हा अंग्रेजी पढा रहे हैं ।     Mr Shina is teaching english.
सीता कल आ रही है ।     Sita is coming tomorrow.
मै अगले बर्ष लंदन जा रहा हूँँ ।     i am going to landan next year.
वे लोग सोमवार को मैच खेलने जा रहे हैं ।     They are going to play cricket on monday.मुख्यमंत्री कल आ रहे हैं ।     The chief minister is coming tomorrow.
सीता कल साड़ी खरीद रही है ।     Sita is buying a saree tomorrow.
मै सोमवार को प्रस्थान कर रहा हूँ ।  i am leaving on Monday.
मै अगले सोमवार को पिकनिक पर जा रहा हूँँ ।    i am going on a picnic next Monday.
वह मरने जा रहा है ।     He is going to die.
मै तुम्हारी मदद करने जा रहा हूँँ ।     i am going to help you.
वह शादी करने जा रहा है ।    He is going to marry.
रीता अगले बर्ष शादी कर रही है ।    Reeta is getting married next year.
कुत्ते भूँक रहे हैं ।   The Dogs are barking.
राम और श्याम झगर रहे हैं ।    Ram and shyam are quarreling.
मेरा देश उन्नति कर रहा है ।    My country is progressing.
मै अपना काम कर रहा हूँँ ।     i am doing my work.

Present Continuous Tense Negative Sentences Examples and Exercise  Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Examples of Negative Sentence

1. मै नही हँस रहा हूँँ ।     i am not laughing.
2. तुम नही पढ रहे हो ।      you are not reading.

3. सीता नही टहल रही है ।     Sita is not walking.
4. कुत्ता नही भूक रहा है ।     The dog is not barking.
5. मै हो हल्ला नही कर रहा हूँँ ।    i am not making a noise.
6. हमलोग घर नही जा रहे हैं ।     We are not going home.
7. बच्चे नही खेल रहे हैं ।     The children are not playing.
8. मै कल वहाँँ नही जा रहा हूँँ ।     i am not going there tomorrow.
9. रीता अगले बर्ष गाड़ी नही खरीदने जा रही है ।     Reeta is not going to buy a car next year.
10. वह सोमवार को नही आ रही है ।     She is not coming  on Monday.
11. वे लोग कुछ नही करने जा रहे हैं ।      They are going to do nothing.

Negative Sentences Exercise 103  Solution of Oxford Current English Translation by R.k Sinha.

Learn Negative Exercise Solution

मै नही दौड़ रहा हूँँ ।     i am not running.
श्याम नही पढ रहा है ।     Shyam is not reading.
बच्चे स्कूल नही जा रहे हैं ।      The children are not going to school.
हवा नही वह रही है ।     The Wind is not blowing.
हमलोग बाजार नही जा रहे हैं ।     We are not going to market.
लड़के हो-हल्ला नही कर रहे हैं ।      The boys are not making noises.
आप मेरी मदद नही कर रहे हैं ।      you are not helping me.
सरकार गरीबो के लिए कुुुछ नही कर रही है ।      The government is not doing anything for the poor.
सूर्य आकाश मे नही चमक रहा है ।      The sun is not shining in the sky.
मेरा दोस्त कल दिल्ली नही जा रहा है ।      My friend is not going to delhi tomorrow.

तुम कुछ नही कर रहे हो ।     you are not doing anything.
मै उसे बर्बाद नही कर रहा हूँँ ।     i am not spoiling him.
मै तुमसे नही झगर रहा हूँँ ।     i am not quarreling with you.
माँ रसोई नही बना रही है ।     Mother is not cooking.
मेरे दाँत दर्द नही कर रहे हैं ।     My teeth is not acheing.
वह मेरे पास नही आ रही है ।   She is not coming to me.
सीता पुस्तक नही खरीद रही है ।     Sita is not buying a book.
वह चावल नही बेच रहा है ।     He is not selling rice.
मेरे शिक्षक मुझे नही पढा रहे हैं ।     My teacher is not teaching me.
वह चाय नही पी रही है ।     She is not taking tea.
तुम कल एक गाड़ी नही खरीद रहे हो ।      you are not buying a car tomorrow.

गीता नही मरने जा रही है ।      Geeta is not going to die.
वह अपने पिता के पास नही जा रही है ।     She is not going to her father.
वह इस साल परीक्षा नही देने जा रहा है ।     He is not going to appear at the examination this year.
सोहन और मोहन चाय नही पीने जा रहे हैं ।      Sohan and mohan are not going to take tea.
वे लोग तुम्हारी मदद करने नही जा रहे हैं ।     They are not going to help you.
मै उससे शादी करने नही जा रहा हूँँ ।     i am not going to marry her./i am not going to marry with her.
मै इसे अपने सर पर नही रखने जा रहा हूँँ ।     i am not going to put it on my head.
बर्षा नही हो रही है ।    it is not raining.
बर्षा नही होने जा रही है ।     it is not going to rain.

The Oxford Current English Translation exercises, particularly Exercise 102 and Exercise 103, focus on the Present Continuous Tense in both affirmative and negative forms. Below is a comprehensive guide to understanding and solving these exercises.​

 Understanding Present Continuous Tense

Structure:

  • Affirmative Sentences: Subject + is/am/are + Verb(+ing) + Object

    • Example: “I am reading a book.”
  • Negative Sentences: Subject + is/am/are + not + Verb(+ing) + Object

    • Example: “She is not playing football.”

Usage:

  • Actions happening right now.
  • Actions occurring around the current period, even if not at this exact moment.
  • Future planned events.

 Exercise 102: Affirmative Sentences

Examples:

  1. मैं पढ़ रहा हूँ।

    • Translation: “I am reading.
  2. वह गा रही है।

    • Translation: “She is singing.”
  3. बच्चे खेल रहे हैं।

    • Translation: “The children are playing.
  4. हमलोग बाजार जा रहे हैं।

    • Translation: “We are going to the market.”
  5. वह कल दिल्ली जा रहा है।

    • Translation: “He is going to Delhi tomorrow.

For a detailed solution to Exercise 102, you can refer to this

 Exercise 103: Negative Sentences

Examples:

  1. मैं नहीं दौड़ रहा हूँ।

    • Translation: “I am not running.
  2. वह नहीं पढ़ रही है।

    • Translation: “She is not reading.
  3. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं।

    • Translation: “The children are not going to school.
  4. हमलोग बाजार नहीं जा रहे हैं।

    • Translation: “We are not going to the market.”
  5. वह कल दिल्ली नहीं जा रहा है।

    • Translation: “He is not going to Delhi tomorrow.”

For a detailed solution to Exercise 103, you can refer to this 

 Additional Resources

For further understanding and practice, consider watching the following video tutorials:

  • Exercise 102 Solution:

  • Exercise 103 Solution:

By thoroughly practicing these exercises and understanding the nuances of the Present Continuous Tense, you can enhance your English translation skills effectively.



Diznr International

Diznr International is known for International Business and Technology Magazine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: